रिलेटिव के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद न करें
Don’t waste your future in the affair of relative : आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन करना चाहते हैं तो अगर आपके चाचा, मामा, फूफा,आपके पड़ोसी या आपके दोस्त कोई यह कहता है कि मैं भी इस बिजनेस को किया था और असफल हो गया तुम इस बिजनेस को मत करो ऐसा इस बिजनेस में कुछ भी नहीं है जैसा इस बिजनेस में दिखाए जाते हैं।
या फिर अगर आपसे यह बोलते हैं कि इस बिजनेस में सिर्फ अपलाइन ही पैसा कमाते हैं तो आपको उन लोगों से किस तरह से बचना चाहिए,
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि यह जितने भी आपके रिश्तेदार होते हैं आपके चाचा, मामा, फूफा, आपके दोस्त, आपके पड़ोसी यह लोग केवल आपको कुछ ज्ञान देते हैं आपको लाइसेंस देते हैं कि आपको यह करना चाहिए और यह नहीं करना चाहिए।
लेकिन वह लोग खुद ऐसा कुछ भी नहीं करते हैं जिससे कि उनका भविष्य अच्छा हो सके या फिर आपको ऐसा कोई भी काम नहीं बताएंगे जिस काम को करके आपका भविष्य अच्छा हो सके।
यह लोग केवल आपको ताने देते हैं आपको सलाह देते हैं और अगर आप इनके मर्जी के खिलाफ एक भी काम कर देते हैं तो यह लोग आपका मजाक जरूर उड़ाते हैं।
जब आप इन लोगों के बातों को इग्नोर करके नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन कर लेंगे तो यह लोग आपका मजाक उड़ाने लगेंगे, कि यह लड़का पागल हो गया है इस बिजनेस में ऐसा कुछ भी नहीं होता है जैसा बताया जाता है लेकिन यह लड़का इसी काम के पीछे पड़ा है।
इस तरह के और भी बातें करेंगे जब भी वह लोग आपको यह बोले कि तुम नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में करोड़पति नहीं बन पाओगे। तुम नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ऑडी या मर्सिडीज नहीं ले पाओगे।
तुम विदेश नहीं जा पाओगे, तुम नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपना लाइफ नहीं बना पाओगे।
इस तरह के जितने बातें वह लोग बोले उस बातों को आप को सिर्फ सुनना है और सुनकर इग्नोर कर देना है आप यह सोचिए कि यह लोग मुझे गाली ही दे रहे हैं।
हो सकता है कि इन सारी बातों को सुनकर आपको बुरा लगे लेकिन आपको कुछ भी नहीं बोलना है। आपको पूरी फोकस के साथ अपने काम पर लगे रहना है।
जब आपको यह अच्छे से समझ में आएगा आ जाएगा कि इस बिजनेस से मैं करोड़पति बन सकता हूं, मैं मर्सिडीज ले सकता हूं, मैं अपना लाइफस्टाइल अच्छा बना सकता हूं, मैं विदेश घूमने जा सकता हूं, मैं अपने परिवार वालों को जिंदगी दे सकता हूं जो जिंदगी जीने के लिए अधिकारी है।
और जब यह बातें आपको समझ में आ जाएगा उस दिन से आप इस काम को बीच में छोड़ेंगे नहीं अपने काम में लगे रहेंगे।
और आपको यह भी बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा कि यह जितने रिश्ते होते हैं चाचा, मामा, फूफा, पड़ोसी या दोस्तो का यह लोग केवल ज्ञान देते हैं। मजाक उड़ाते हैं लेकिन अगर जरूरत पड़े तो यह लोग काम नहीं आते हैं।
तो यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि जब आपकी जिंदगी में कोई डिसीजन लेना होता है तो आप लेते हैं जब आपके घर में बिजली बिल आता है तो उसको आपको करना पड़ता है आपको अपने घर का राशन आपको लाना पड़ता है,
यानी कि आपको अपनी जिम्मेदारी अपने आप से निभाने पड़ते हैं। तो कभी भी चाचा, मामा, फूफा या दोस्त रिश्तेदारों के चक्कर में ना पड़े अपना भविष्य बर्बाद ना करें।
आप अपने आपसे यह पूछिए कि आप क्या करना चाहते हैं। अपना कैरियर किस चीज में बनाना चाहते हैं आपको जिस भी फील्ड में कैरियर बनाना है उस फील्ड में काम कीजिए आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के ऊपर ध्यान मत दीजिए।
क्योंकि जब यह लोग आपके घर का बिल देने नहीं आएंगे आपके घर पर खर्चा भेजवाने नहीं आएंगे तो आप इन लोगों के बातों को सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको यह पता है कि मैं जो काम कर रहा हूं वह काम सही है। मैं इस काम को कर सकता हूं। मैं अपना कैरियर बना सकता हूं तो आप उस काम को पूरी ईमानदारी के साथ कीजिए किसी के बातों को सीरियस होकर मत लीजिए।
यह जितने भी रिश्ते नाते होते हैं यह लोग सिर्फ आपको सलाह देते हैं लेकिन जिम्मेदारियां निभाने की बात आती है तो यह लोग पीछे हट जाते हैं।
जब आप सफल हो जाएंगे तो यह लोग आपका तारीफ करेंगे और जब आप असफल होंगे तो यह मजाक उड़ाएंगे। इसलिए आपको इन लोगों के बातों को सीरियसली नहीं लेना है। अपने काम पर फोकस करना है और सक्सेसफुल हो करें लोगों को दिखाना है।
क्योंकि जब आप सक्सेसफुल हो जाएंगे तो यह लोग आपका तारीफ करने लगेंगे और यह लोग इतना तारीफ करेंगे कि जैसे कि यह लोग यह भूल जाते हैं कि ये आपको क्या बोले थे यह लोग अपना राय तुरंत बदल देते हैं।
तो अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आप किसी के भी बातों को सीरियसली मत लीजिए आप अपने दिल की बातों को सुनिए
और उसी काम को कीजिए जिस काम को आप करना चाहते हैं वही काम करेंगे जिस काम करना चाहते हैं तो आपका सफल होना 100% तय है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Don’t waste your future in the affair of relative रिलेटिव के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद न करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Don’t waste your future in the affair of relative रिलेटिव के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद न करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
How to do One to One Home meeting in network marketing
30+ Best Swami Vivekananda Quotes in Hindi | स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार
Self Improvement 10 Tips In Hindi | खुद को बेहतर बनाने की 10 बेहतरीन टिप्स
Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे कमाने के 7 तरीके हिंदी में
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |