How to do One to One Home meeting in network marketing

नेटवर्क मार्केटिंग में वन टू वन होम मीटिंग कैसे करें

महत्वपूर्ण बिन्दू

Home meeting in network marketing : आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि One to One मीटिंग है या फिर होम मीटिंग में आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

आपको किस तरह से होम मीटिंग करना चाहिए जिससे कि आपका रिजल्ट अच्छा आए? अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो आपको इस बातों को ध्यान रखना होगा कि होम मीटिंग में किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना है जिससे कि बड़ी सक्सेज मिल सके।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो आप यह सोचिए कि किस तरह से होम मीटिंग किया जाए ताकि होम मीटिंग इंपैक्टफुल मीटिंग हो सके।

तो इन सारे सवालों के बारे में जानने के लिए मैं आप सभी को 6 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप One to One या होम मीटिंग में बहुत ही अच्छा रिजल्ट ला सकते हैं।

How to do One to One Home meeting in network marketing

1 Dress code

सेल्स में 95% रोल होता है आपके ड्रेस कोर्ट का और सिर्फ 5% रोल होता है उन शब्दों का जिन शब्दों को आप यूज़ करते हैं यानी कि लोगों से बात करते हैं आप किसी भी प्रजेंटेशन में कितना बोलते हैं। क्या बोलते हैं इसका रोल सिर्फ 5% होता है 95% रोल होता है। आपका ड्रेस कोड का।

किसी भी प्रजेंटेशन में आप कैसे दिखते हैं आपका कॉन्फिडेंस लेवल कितना है। आपका बॉडी लैंग्वेज कैसा है। आपका ड्रेस कोड कैसा है इन सारी चीजों का रोल होता है 95%।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

सबसे पहले तो आपको इस बात को समझना पड़ेगा कि आप जिस भी प्रोस्पेक्ट के पास जाते हैं। अपना बिजनेस प्रेजेंटेशन दिखाने के लिए वह प्रोस्पेक्ट आपका प्लान प्रेजेंटेशन देखने से पहले आपको देखता है आपसे मिलता है।

तो सबसे पहले आपका प्रोस्पेक्ट आपको देखता है और यह भी देखता है कि आप दिखते कैसे हैं। आपका कॉन्फिडेंस लेवल कैसा है आपका बॉडी लैंग्वेज कैसा है। तो यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपका ड्रेस कोड ऐसा होना चाहिए ताकि आप किसी भी ऐज ग्रुप के लोगों के साथ बैठ सकें उन लोगों से बात कर सकें।

वह लोग भी कंफर्टेबल फील करें और आप भी कंफर्टेबल फील करें आपको फॉर्मल ड्रेस कोड ही पहनना चाहिए।

2 Eye contact

जब आप किसी प्रोस्पेक्ट से बात करते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस आपकी आंखों में झलकना चाहिए। आप जब भी किसी मीटिंग में जाइए जब भी कोई प्रेजेंटेशन दीजिए तो आपका आई कांटेक्ट सही होना चाहिए।

अगर आप ऊपर-नीचे देखेंगे दाएं-बाएं देखेंगे तो इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल लो दिखने लगेग और जब आपका कॉन्फिडेंस लेवल लो दिखेगा तो आपके साथ कोई भी व्यक्ति बात नहीं करना चाहेगा और कोई भी जुड़ना भी नहीं चाहेगा।

आपका प्रोस्पेक्ट आप में कोई भी इंटरेस्ट नहीं लेगा वह यह सोचेगा कि जब यह खुद अपने प्रेजेंटेशन को लेकर के कॉन्फिडेंस नहीं हैं तो इस व्यक्ति के साथ जुड़ने से क्या फायदा।

आप जब भी किसी प्रोस्पेक्ट से बात कीजिए तो आप कॉन्फिडेंस होकर अपने प्रोस्पेक्ट से बात कीजिए।

3 Seat by the prospect

जब भी आप अपने प्रोस्पेक्ट से बात कीजिए तो आप अपने प्रोस्पेक्ट के बगल में बैठिए आपको अपने प्रोस्पेक्ट के ऑपोजिट नहीं बैठना है, यानी कि जैसे मान लीजिए की एक टेबल के एक तरफ आपका प्रोस्पेक्ट बैठा है और एक तरफ आप बैठे हैं इस तरह से आपको नहीं बैठना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इस बातों का बहुत ही उल्टा असर पड़ता है आपके प्रेजेंटेशन में। आप जब भी अपने प्रोस्पेक्ट से या मिलिए बैठ कर बात कीजिए तो आप अपने प्रोस्पेक्ट के बगल में ही बैठिए।

और आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि अगर आप बाएं हाथ से लिखते हैं तो आपका प्रोस्पेक्ट आपके बाएं तरफ ही बैठे और अगर आप दाएं हाथ से लिखते हैं तो आपका प्रोस्पेक्ट आपके दांए तरफ ही बैठे।

यह सुनने में बहुत ही छोटी सी बात है लेकिन ये बहुत ही इंपॉर्टेंट है। आपके प्रोस्पेक्ट के साइकोलॉजी में यह बातें बहुत ही अच्छा इंपैक्ट डालती है।

4 No distraction

जब भी आप कोई प्रेजेंटेशन दीजिए तो वहां पर कोई भी डिस्ट्रेक्शन नहीं होना चाहिए। जैसे कि आपको किसी दुकान पर बैठकर प्रेजेंटेशन नहीं देना चाहिए, किसी ऐसे होटल में बैठकर प्रेजेंटेशन नहीं देना चाहिए जहां पर बहुत ज्यादा लोग आते जाते हों, जहां पर डिस्ट्रेक्शन ज्यादा हो।

या फिर अगर आप घर पर भी प्रेजेंटेशन दे रहे हैं तो वहां पर भी कोई भी डिस्ट्रेक्शन नहीं होना चाहिए। जैसे कि मोबाइल का रिंग होना, बच्चों का शोर होना, टीवी चलना इस तरह का कोई भी डिस्ट्रक्शन आपके प्रजेंटेशन के समय नहीं होना चाहिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप प्रजेंटेशन के लिए हमेशा ऐसी जगह का चुनाव कीजिए जहां पर नेटवर्क कनेक्शन अच्छा हो और शांत जगह हो जहां पर आप अपने प्रोस्पेक्ट को वह बातें समझा सकें जो बातें आप अपने प्रोस्पेक्ट को समझाना चाहते हैं।

और हो सके तो आप अपने फोन को भी साइलेंट कर लीजिए और अपने प्रोस्पेक्ट से भी रिक्वेस्ट कीजिए कि आप भी अपना फोन साइलेंट मोड पर कर दीजिए ताकि इस प्रेजेंटेशन में जो बातें मैं आपको बता रहा हूं वह सारी बातें समझ में आप जाएं।

5 P.M.P pre meeting preparation

यानी कि आप जहां पर प्रजेंटेशन देने जा रहे हैं वहां पर कैसा माहौल होने वाला है। उसको भी विजवलाज कीजिए और मीटिंग से पहले आप एक मीटिंग जरूर कर लीजिए।

यह मान लीजिए कि आपके सामने आपका प्रोस्पेक्ट बैठा है। आपको यह प्रैक्टिस कर लेना है कि आपको यह बातें बोलना है ऐसे प्रेजेंटेशन देना है ऐसे अपने प्रोजेक्ट को समझाना है।

आप पहले से ही इन सारी बातों का प्रैक्टिस कर लीजिए कि आपका प्रोस्पेक्ट कैसा सवाल करेगा तो आपको कैसा जवाब देना है।

जब आप मीटिंग से पहले ही अपने घर पर एक मीटिंग कर लेंगे तो आपके अंदर कॉन्फिडेंस हो जाएगा। इसलिए आप जब भी कहीं प्रजेंटेशन देने जाएं तो आप घर पर एक बार प्रैक्टिस जरूर कर लीजिए।

6 Be concise and clear

यानी कि आपका जो भी प्रजेंटेशन होने वाला है जो भी मीटिंग होने वाला है वह 2 घंटे का 3 घंटे का नहीं होना चाहिए। आपका प्रजेंटेशन कम से कम समय का होना चाहिए आपको अपने बातों को अपने प्रोस्पेक्ट को कम से कम शब्दों में समझाना है। आपका प्रजेंटेशन आधे घंटे का होना चाहिए इससे ज्यादा नहीं।

अगर आपको बहुत बड़ा प्रजेंटेशन करना है तो ज्यादा से ज्यादा 45 मिनट का प्रेजेंटेशन कर सकते हैं उससे बड़ा नहीं। आपका प्रजेंटेशन टू द प्वाइंट होना चाहिए और आपको यह पता होना चाहिए कि आप क्या बोल रहे हैं और आगे क्या बोलना है।

जिस टॉपिक के ऊपर आप बात कर रहे हैं उस टॉपिक के बारे में पहले आपको क्लियर होना पड़ेगा कि आप क्या बोल रहे हैं और जिस प्रोडक्ट के बारे में आप अपने प्रोस्पेक्टर को बताते हैं उस प्रोडक्ट के बारे में आपके पास पूरी इंफॉर्मेशन होना चाहिए।

किसी भी प्रजेंटेशन में अगर आप जाते हैं और अगर आपको आपके कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में इंफॉर्मेशन आपके कंपनी के बारे में इंफॉर्मेशन नहीं हो तो आप लो कॉन्फिडेंस होकर बात करेंगे,

और यह बात आपके प्रोस्पेक्ट को समझ में आ जाएगा कि इसका कॉन्फिडेंस लेवल बहुत लो है। इसको खुद ही अपने कंपनी के बारे में पता नहीं है अपने कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में पता नहीं तो यह हम लोगों को क्या बताएगा।

तो अगर आपको आपके कंपनी के बारे में आपकी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में पता नहीं है तो आपके बिजनेस में सेल्स क्लोजिंग के लिए अच्छा नहीं होगा।

तो जब भी आप One to One मीटिंग कीजिए या फिर होम मीटिंग कीजिए तो आपको आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखना होगा।

अगर आप आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखकर कोई भी प्रेजेंटेशन देते हैं तो आपका प्रोस्पेक्ट आपके बातों को सुनेगा और आपके बिजनेस में भी ज्वाइन होगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेखHow to do One to One Home meeting in network marketing ) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (How to do One to One Home meeting in network marketing ) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें –

30+ Best Swami Vivekananda Quotes in Hindi | स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार

Self Improvement 10 Tips In Hindi | खुद को बेहतर बनाने की 10 बेहतरीन टिप्स 

If you get failures in life then how to be patient and focus on your work जीवन में असफलताएं मिले तो किस तरह से धैर्य बनाए रखना चाहिए और अपने काम पर फोकस करना चाहिए

How to know if your company is legal or not आपकी कंपनी लीगल है या नहीं कैसे पता करें

Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे कमाने के 7 तरीके हिंदी में

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment