Now no guest will refuse to join you in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अब आपके साथ जुड़ने से कोई भी गेस्ट मना नहीं करेगा बस ये करें

Now no guest will refuse to join you in Network Marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर कोई व्यक्ति आपके साथ जुड़ने से मना कर रहा है तो उसको कीस तरह से प्रोस्पेक्टिंग की जाए ?

किस तरह से इनवाइटिंग की जाए कि वह आपके साथ आपके बिजनेस में जुड़ने के लिए तैयार हो जाए ?

तो किसी भी व्यक्ति को इनवाइट करने का सबसे बेस्ट तरीका यह है कि आप जब भी उसको अपने मीटिंग में लेकर आएं तो उसको अच्छे से इनवाइट करके लेकर आएं,

यानी कि आपको उस व्यक्ति को प्रॉपर इनवाइटिंग के साथ अपने मीटिंग में बुलाना है।

Now no guest will refuse to join you in Network Marketing-min

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में गलती क्या करते हैं कि जब उनको कोई ऑनलाइन मीटिंग करना होता है तो लिंक भेज देते हैं और उनसे यह बोल देते हैं कि इस मीटिंग में आपको आना है,

और वह मीटिंग में आ जाते हैं और अपलाइन प्लान भी दिखा देते हैं तो उन लोगों को यह लगता है कि मेरा काम तो हो गया।

लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है क्योंकि बिना प्रॉपर इनवाइटिंग के लोगों को लेकर आप अपने मीटिंग में लेकर आएंगे तो 10 लोगों में से शायद ही 1 से 2 व्यक्ति आपके बिजनेस में ज्वाइन हो जाए ,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लेकिन अगर आप जिस व्यक्ति को अपने बिजनेस में ज्वाइन कराते हैं उस व्यक्ति को पहले से प्रॉपर इनवाइटिंग किए होते हैं,

तो ज्यादातर चांस यह होता है कि अगर आप 10 लोगों को इनवाइटिंग करके अपने मीटिंग में बुलाते हैं तो उसमें 10 लोग नहीं तो 8 लोग तो 100% ज्वाइन होंगे।

क्योंकि उनको आप प्रॉपर इनवाइटिंग के साथ अपने मीटिंग में बुलाए होते हैं।

इसलिए आप जब भी किसी भी व्यक्ति को अपने मीटिंग में बुलाए तो उस व्यक्ति के पास आप दो से तीन अच्छे-अच्छे वीडियो का लिंग के भेज दीजिए,

और वह वीडियो आप के बिजनेस से रिलेटेड ही होना चाहिए जो वीडियो आपको पसंद है।

तो आप उस व्यक्ति को यह बोल सकते हैं कि जो अपॉर्चुनिटी मैं आपको दिखाने वाला हूं,

उससे पहले आप यह देख लीजिए कि यह अपॉर्चुनिटी क्या-क्या काम किया है।

आप इस बात से मत डरिए कि अगर वह पहले ही यह वीडियो देख लेगा कि यह तो नेटवर्क मार्केटिंग का है तो वह आने से मना कर देगा,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो इस बात से आपको बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप 12 लोगों के पास उस बिजनेस से रिलेटेड वीडियो भेजते हैं तो हो सकता है कि उसमें से 2 से 3 लोग अगर मना भी कर देंगे तो भी जो 9 से 10 लोग आपके पास होंगे वह लोग 100% आपके बिजनेस में जॉइन हो जाएंगे।

क्योंकि वह पहले से 99% तैयार होकर आपके बिजनेस में आए हैं वह आपके बिजनेस के बारे में सारी जानकारियां ले लिए हैं।

आपके बिजनेस से रिलेटेड वीडियो को देख लिए हैं तब जाकर वह आपके मीटिंग को अटेंड कर रहे हैं।

तो जब कभी भी आपके अपलाइन किसी भी बिजनेस सेमिनार में आपसे यह बोलते हैं कि आप अपने पूरे गेस्ट को लेकर आइए,

तो आप उस मीटिंग में अपने गेस्ट को ले जाने से पहले उनके ऊपर थोड़ा सा काम जरूर कर लीजिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यानी कि उनको अपने बिजनेस के बारे में थोड़ा बहुत बता दीजिए, अपने बिजनेस अपॉर्चुनिटी का जो वीडियो है उस वीडियो का लिंग उनके पास भेज दीजिए,

और यह बोल दीजिए कि जो ऑपर्चुनिटी मैं आपको देने वाला हूं उसने क्या क्या काम किया है वह आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

तो अपने अपलाइन के कहने की वजह से आप सिर्फ वीडियो का लिंग के भेज कर अपना काम पूरा मत कीजिए।

आप अगर पहले से उस व्यक्ति को यह बता देंगे कि जिस मीटिंग में मैं आपको लेकर जा रहा हूं, जिस अपलाइन के सेमिनार में मैं तुमको लेकर जा रहा हूं,

उस अपलाइन की वजह से, उस टीम की वजह से, उस कंपनी की वजह से कितने लोगों का जिंदगी बदल गया है उसका आप एक डेमो जरूर दिखाइए।

3 से 4 छोटी-छोटी वीडियो जो आपको सबसे अच्छे लगते हैं अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन का किसी मीटिंग

या सेमिनार का वह वीडियो आप उस गेस्ट के पास भेज दीजिए अपने मीटिंग में लाने से पहले।

अगर आप यह काम मीटिंग में लाने से पहले ही अपने गेस्ट के साथ करते हैं तो आपका कन्वर्जन रेट रॉकेट की तरह बढ़ेगा।

बहुत सारे लोग यह बोलते हैं कि मैं अपने मीटिंग में तो बहुत लोगों को लेकर जाता हूं,

इस बिजनेस के बारे में उन लोगों को बताता हूं लेकिन फिर भी वह लोग मेरे साथ जॉइन नहीं होते हैं ?

तो अगर आप पूरे दुनिया को दिखा देंगे तब भी कोई नहीं जुड़ेगा अगर आप गलत तरीके से दिखाएंगे तो।

अगर आप सही तरीके से दिखाएंगे तो आपका स्कोर टेन आउट ऑफ़ टेन भी हो सकता है।

तो इसका तरीका सिर्फ एक ही है आप अपने गेस्ट को प्रिपेयर कीजिए सेमिनार में, अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में आने से पहले मीटिंग लाने से पहले।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Now no guest will refuse to join you in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अब आपके साथ जुड़ने से कोई भी गेस्ट मना नहीं करेगा बस ये करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Now no guest will refuse to join you in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अब आपके साथ जुड़ने से कोई भी गेस्ट मना नहीं करेगा बस ये करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

2 thoughts on “Now no guest will refuse to join you in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अब आपके साथ जुड़ने से कोई भी गेस्ट मना नहीं करेगा बस ये करें”

Leave a Comment