Increase the value of your business in network marketing, not the guest. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप मार्केटिंग बिज़नेस में हैं तो आपको अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का वैल्यू अपने प्रोस्पेक्ट को किस तरह से दिखाना चाहिए?
- तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का वैल्यू दिखाने के लिए सबसे पहला काम होता है इनविटेशन।
आपका इनविटेशन वैल्युएबल होना चाहिए, पावरफुल होना चाहिए। अब इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपना इनविटेशन इंग्लिश में करेंगे ऐसा आपको कुछ भी नहीं करना है। आपको पर्फेक्ट इनविटेशन करना है जो इंग्लिश समझे उसको इंग्लिश में जो हिंदी समझे उसको हिंदी में।
तो आप सामने वाले प्रोस्पेक्ट को इनविटेशन के दौरान ही अपने बिजनेस का वैल्यू दिखा सकते हैं। इनविटेशन के दौरान ही अपने प्रोस्पेक्ट को अपने बिजनेस का वीडियो दिखा देंगे तो वह व्यक्ति आपके साथ लास्ट तक बना रहेगा।
2. आप अपने प्रोस्पेक्ट को जितना ज्यादा फ्री मिलेंगे उतना ही ज्यादा आपका प्रोस्पेक्ट ना तो आपका वैल्यू करेगा और ना ही आपके बिजनेस का वैल्यू करेगा, इसलिए आप अपने प्रोजेक्ट के लिए हमेशा अवलेबल मत रहिए आप अपने प्रोजेक्ट को कोई भी चीज उसकी जरूरत से पहले डिलीवर मत कीजिए।
आप अपना एक वैल्यू बनाइए जब आप अपने प्रोस्पेक्ट के लिए हमेशा अवेलेबल नहीं रहेंगे और उसको जरूरत से पहले कोई भी चीज डिलीवर नहीं करेंगे तो वह अपने आप ही आपका वैल्यू समझ जाएगा और आपके बिजनेस में जुड़ने के लिए तैयार हो जाएगा।
3. आप अपने प्रोजेक्ट को कोई भी वेबीनार का वीडियो या फिर किसी भी मीटिंग ट्रेनिंग का वीडियो दिखाते हैं या फिर अगर आप उसके पास भेजते हैं तो आप अपने प्रोस्पेक्ट से एक टाइम ले लीजिए।
मान लीजिए अगर आप का वीडियो 45 मिनट की है तो आप अपने प्रोस्पेक्ट को 50 मिनट का समय या फिर पूरे 1 घंटा का समय दे सकते हैं, आप उससे यह बोल सकते हैं कि मान लीजिए यह वीडियो 45 मिनट का है और आप इसको कितनी देर में फाइनल कर देंगे।
आप जब फाइनल करेंगे उसके बाद ही मैं आपके पास कॉल करूंगा तो आप खुद बताइए कि आप कब तक इस वीडियो को पूरा देख लेंगे?
जब आप ऐसे करेंगे तो आपका प्रोस्पेक्ट आपको छोड़कर कभी नहीं जाएगा आपका प्रोस्पेक्ट आपके साथ कनेक्ट रहेगा।
4. आप अपने प्रोस्पेक्ट को यह जरूर फील कराइए की उसको आपकी जरूरत है। आप अपने प्रोस्पेक्ट को कभी भी यह फिल मत होने दीजिए कि आपको उसकी जरूरत है,
बल्कि आप हमेशा अपने प्रोस्पेक्ट को यही फील कराइए कि आपके प्रोस्पेक्ट को आपकी जरूरत है आपके प्रोस्पेक्ट को यह लगना चाहिए कि यह व्यक्ति जब मेरे साथ रहेगा तभी मैं इस बिजनेस को कर पाऊंगा।
आप हमेशा अपने प्रोस्पेक्ट को यह फील कराइए कि आपका नीड प्रोस्पेक्ट नहीं है बल्कि प्रोस्पेक्ट का नीड आप हैं।
अगर आप आज के इस लेख में बताए गए चारों पॉइंट को कॉन्प्लीमेंट कर लेते हैं तो आपके नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर आपका रिजल्ट बहुत ही अच्छा आएगा। आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्वाइन करा पाएंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Increase the value of your business in network marketing, not the guest नेटवर्क मार्केटिंग में अपने बिजनेस की वैल्यू बढ़ाओ न कि गेस्ट की) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Increase the value of your business in network marketing, not the guest नेटवर्क मार्केटिंग में अपने बिजनेस की वैल्यू बढ़ाओ न कि गेस्ट की) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- What to do when the guest asks before coming to the webinar वेबिनार में आने से पहले जब गेस्ट पूछे क्या काम करना है
- Avoid these 5 mistakes during follow up in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में फॉलोअप के समय इन 5 गलतियों से बचें
- How to train a new distributor नये डिस्ट्रीब्यूटर को कैसे ट्रेनिंग दें
- If you want to be successful in business then you have to go through these 4 steps बिजनेस में सफल होना है तो इन 4 चरण से गुजरना पड़ेगा
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |