Increase the value of your business in network marketing, not the guest नेटवर्क मार्केटिंग में अपने बिजनेस की वैल्यू बढ़ाओ न कि गेस्ट की

Increase the value of your business in network marketing, not the guest. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप मार्केटिंग बिज़नेस में हैं तो आपको अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का वैल्यू अपने प्रोस्पेक्ट को किस तरह से दिखाना चाहिए?

Increase the value of your business in network marketing, not the guest
Increase the value of your business in network marketing, not the guest
  1. तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का वैल्यू दिखाने के लिए सबसे पहला काम होता है इनविटेशन।

आपका इनविटेशन वैल्युएबल होना चाहिए, पावरफुल होना चाहिए। अब इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपना इनविटेशन इंग्लिश में करेंगे ऐसा आपको कुछ भी नहीं करना है। आपको पर्फेक्ट इनविटेशन करना है जो इंग्लिश समझे उसको इंग्लिश में जो हिंदी समझे उसको हिंदी में।

तो आप सामने वाले प्रोस्पेक्ट को इनविटेशन के दौरान ही अपने बिजनेस का वैल्यू दिखा सकते हैं। इनविटेशन के दौरान ही अपने प्रोस्पेक्ट को अपने बिजनेस का वीडियो दिखा देंगे तो वह व्यक्ति आपके साथ लास्ट तक बना रहेगा।

2. आप अपने प्रोस्पेक्ट को जितना ज्यादा फ्री मिलेंगे उतना ही ज्यादा आपका प्रोस्पेक्ट ना तो आपका वैल्यू करेगा और ना ही आपके बिजनेस का वैल्यू करेगा, इसलिए आप अपने प्रोजेक्ट के लिए हमेशा अवलेबल मत रहिए आप अपने प्रोजेक्ट को कोई भी चीज उसकी जरूरत से पहले डिलीवर मत कीजिए।

आप अपना एक वैल्यू बनाइए जब आप अपने प्रोस्पेक्ट के लिए हमेशा अवेलेबल नहीं रहेंगे और उसको जरूरत से पहले कोई भी चीज डिलीवर नहीं करेंगे तो वह अपने आप ही आपका वैल्यू समझ जाएगा और आपके बिजनेस में जुड़ने के लिए तैयार हो जाएगा।

3. आप अपने प्रोजेक्ट को कोई भी वेबीनार का वीडियो या फिर किसी भी मीटिंग ट्रेनिंग का वीडियो दिखाते हैं या फिर अगर आप उसके पास भेजते हैं तो आप अपने प्रोस्पेक्ट से एक टाइम ले लीजिए।

मान लीजिए अगर आप का वीडियो 45 मिनट की है तो आप अपने प्रोस्पेक्ट को 50 मिनट का समय या फिर पूरे 1 घंटा का समय दे सकते हैं, आप उससे यह बोल सकते हैं कि मान लीजिए यह वीडियो 45 मिनट का है और आप इसको कितनी देर में फाइनल कर देंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप जब फाइनल करेंगे उसके बाद ही मैं आपके पास कॉल करूंगा तो आप खुद बताइए कि आप कब तक इस वीडियो को पूरा देख लेंगे?

जब आप ऐसे करेंगे तो आपका प्रोस्पेक्ट आपको छोड़कर कभी नहीं जाएगा आपका प्रोस्पेक्ट आपके साथ कनेक्ट रहेगा।

4. आप अपने प्रोस्पेक्ट को यह जरूर फील कराइए की उसको आपकी जरूरत है। आप अपने प्रोस्पेक्ट को कभी भी यह फिल मत होने दीजिए कि आपको उसकी जरूरत है,

बल्कि आप हमेशा अपने प्रोस्पेक्ट को यही फील कराइए कि आपके प्रोस्पेक्ट को आपकी जरूरत है आपके प्रोस्पेक्ट को यह लगना चाहिए कि यह व्यक्ति जब मेरे साथ रहेगा तभी मैं इस बिजनेस को कर पाऊंगा।

आप हमेशा अपने प्रोस्पेक्ट को यह फील कराइए कि आपका नीड प्रोस्पेक्ट नहीं है बल्कि प्रोस्पेक्ट का नीड आप हैं।

अगर आप आज के इस लेख में बताए गए चारों पॉइंट को कॉन्प्लीमेंट कर लेते हैं तो आपके नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर आपका रिजल्ट बहुत ही अच्छा आएगा। आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्वाइन करा पाएंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Increase the value of your business in network marketing, not the guest नेटवर्क मार्केटिंग में अपने बिजनेस की वैल्यू बढ़ाओ न कि गेस्ट की) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Increase the value of your business in network marketing, not the guest नेटवर्क मार्केटिंग में अपने बिजनेस की वैल्यू बढ़ाओ न कि गेस्ट की) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment