If your senior does not help in network marketing, then do such things. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आपके अपलाइन आपका साथ नहीं दे रहे हैं,
तो आपको किस की मदद से इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में काम करना चाहिए और कैसे आपको काम करना चाहिए
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में हैं और आपका अपलाइन आपका बात नहीं सुन रहे हैं आपका कॉल नहीं रिसीव कर रहे हैं, यानी कि आपका किसी भी तरह का कोई भी मदद नहीं कर रहे हैं तो ऐसे सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए ?
तो सबसे पहले आपको यह काम करना होगा कि चाहे आपका अपलाइन आपको किसी मीटिंग ट्रेनिंग में बुलाए या ना बुलाए आपका कॉल रिसीव करें या ना करें,
लेकिन आपको अपने आप से ही हर मीटिंग ट्रेनिंग में जाना चाहिए हर मीटिंग ट्रेनिंग को अटेंड करना चाहिए।
आप यह सोचिए कि बिजनेस आपको करना है की आपके अपलाइन को तो जब आपको अपना बिजनेस करना है तो आप अपने ही दम पर आगे बढ़ने की कोशिश कीजिए।
यह जो नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस है यह आपके अपलाइन का बिजनेस नहीं है यह आपका अपना बिजनेस है आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा।
यह मान लेंगे कि यह बिजनेस मेरे अपलाइन का नहीं बल्कि यह बिजनेस तो मेरा है और इस तरह से आप इस बिजनेस का जिम्मेदारी जब आप उठाने लगेंगे तो आप अपने बिजनेस में आगे बढ़ने लगे, क्योंकि आपको किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में कई ऐसे भी डाउन लाइन हैं जो अकेले ही काम किए हैं और नेटवर्क मार्केटिंग के टॉप लेवल पर पहुंचे हैं।
अब यहां पर बात यह नहीं है कि उनका शुरू से ही कोई अप-लाइन नहीं थे उनका अपलाइन थे, लेकिन उनको किसी भी तरह का कोई भी मदद नहीं कर रहे थे।
उनके कोई भी अपलाइन ना होने के बावजूद भी उनको अपने बिजनेस में इतना इंटरेस्ट था कि वह इस बिजनेस को अपने दम पर करते गए और 8 से 9 सालों में बहुत ही सक्सेसफुल नेटवर्कर बन गए।
तो अगर आप भी इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आगे बढ़ना चाहते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके अपलाइन आपका मदद कर रहे हैं या नहीं।
आप नेटवर्क मार्केटिंग से रिलेटेड बुक पढ़िए, ऑनलाइन मीटिंग को अटेंड कीजिए आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ग्रोथ लाने के लिए यूट्यूब का भी मदद ले सकते हैं,
क्योंकि यूट्यूब पर भी बहुत सारी ऐसी वीडियो है जिससे आपको मदद मिल सकती है यूट्यूब पर बहुत ऐसे लोग आपको मिल जाएंगे जो आपके हर समस्याओं का समाधान देंगे उन लोगों का वीडियो देखिए, ऑनलाइन मीटिंग लीजिए।
इस तरह से आप अपने बिजनेस को अकेले बिल्ड कीजिए जिस दिन आप अपने बिजनेस का जिम्मेदारी खुद अपने दम पर लेना शुरू कर देंगे तो उसी दिन से आपका बिजनेस ग्रोथ करना शुरू कर देगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If your senior does not help in network marketing, then do such things नेटवर्क मार्केटिंग में यदि आपका सीनियर हेल्प न करे तो ऐसे काम करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (If your senior does not help in network marketing, then do such things नेटवर्क मार्केटिंग में यदि आपका सीनियर हेल्प न करे तो ऐसे काम करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Best way to show plans to any new guest in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में किसी भी नए गेस्ट को प्लान दिखाने का सबसे अच्छा तरीका
- Know this when you want to leave the direct selling business जब डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस छोड़ने का मन हो तो ये जान लें
- Do these things to increase your direct selling business from social media सोशल मीडिया से अपना डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने के लिए ऐसे काम करें
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “If your senior does not help in network marketing, then do such things नेटवर्क मार्केटिंग में यदि आपका सीनियर हेल्प न करे तो ऐसे काम करें”