Do these things to increase your direct selling business from social media सोशल मीडिया से अपना डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने के लिए ऐसे काम करें

Do these things to increase your direct selling business from social media. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि सोशल मीडिया पर आप अपना ब्रांड कैसे बना सकते हैं ?

अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको जाने, आपके साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें तो आपको अपना ब्रांड सोशल मीडिया पर बनाना पड़ेगा।

यहां पर ब्रांड का मतलब आप यह मत समझना कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं , कैसा सोचते हैं, बल्कि ब्रांड का मतलब यह होता है कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हो कैसा सोचते हैं ?

Do these things to increase your direct selling business from social media-min

1. आप किन चीजों में इंटरेस्टेड हैं ?

महत्वपूर्ण बिन्दू

सोशल मीडिया पर ब्रांड बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने आप से यह सवाल पूछिए कि आप किन चीजों में इंटरेस्टेड हैं ?

आपका इंटरेस्ट कुछ भी हो सकता है, हो सकता है कि आपका इंटरेस्ट वीडियो बनाने में या फिर पॉडकास्टिंग में भी हो सकता है या फिर आपके अंदर कुछ कला भी हो सकता है,

जैसे कि म्यूजिक, सिंगिंग या फिर डांसिंग इनमें से कुछ भी आपका इंटरेस्ट हो सकता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो किसी भी चीज को ले करके आप इंटरेस्टेड हैं उसके बारे में आप सबसे पहले अपनी डायरी में लिख लीजिए।

2. आप लोगों को कैसे मदद कर सकते हैं

आपका पैशन, आपका अनुभव लोगों के लिए कैसे मदद कर सकता है सबसे पहले आपको ये पता करना होगा कि किस तरह से आप लोगों को प्रोफेशनल लेवल पर, पर्सनल लेवल पर, फाइनेंस लेवल पर किस तरह से आप लोगों का मदद कर सकते हैं।

3. लोगों के जीवन में वैल्यू ऐड करें

आप यह देखिए कि आपके पोस्ट से या फिर आपके जो वीडियो है उससे क्या लोगों की जिंदगी में कुछ वैल्यू ऐड हो रहे हैं या नहीं ?

अगर आपके पोस्ट से ,आपकी वीडियो से लोगों के जीवन में कुछ वैल्यू ऐड हो रहे हैं तो आप यह समझ जाइए कि सोशल मीडिया पर आपका ब्रांड बहुत ही अच्छा बनेगा।

4. कंसिस्टेंसी

अगर आपको अपना ब्रांड बनाना है तो आपको अपने काम को लेकर के कंसिस्टेंट रहना पड़ेगा तब जाकर आपका ब्रांड सोशल मीडिया पर बहुत ही अच्छा बन पाएगा।

5. सोशल मीडिया एक्टिविटी को रिव्यू कीजिए

आप अपने सोशल मीडिया एक्टिविटी को रिव्यू कीजिए आप यह देखिए आपके किस तरह के पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक मिल रहे हैं।

आपके किस तरह के वीडियो को लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिस तरह के पोस्ट या वीडियो को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं उसी तरह के पोस्ट या फिर वीडियो आप रेगुलर डालना शुरू कर दीजिए।

6. प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज कीजिए

आप अपने प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज कीजिए, अगर आप चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर आपका एक बहुत ही जबरदस्त ब्रांड बने तो आपको एक अच्छे एक्सपर्ट की तरह दिखना पड़ेगा और आपका प्रोफाइल ऑप्टिमाइज भी होना चाहिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

सोशल मीडिया पर अच्छा ब्रांड बनाने के लिए आपको प्रोफेशनल पोस्ट करना पड़ेगा,

1. Create catchy headlines

अगर आपका हेडलाइन आकर्षक नहीं लगेगा तो लोग आपके पोस्ट को नहीं देखेंगे आपके वीडियो को नहीं देखेंगे ,

इसीलिए आपको अपने पोस्ट के हेडलाइन आकर्षक रखना होगा वीडियो के थंबनेल को आकर्षक रखनाचाहिए।

2. Use attention grabing emoji

आप अपने पोस्ट के हेड लाइन के पास इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,

और आप अपने वीडियो के थंबनेल पर भी इमोजी लगा सकते हैं इससे क्या होगा कि उस इमोजी को देख कर लोग जल्दी से क्लिक करेंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

3. Use relevant hasdstags

आप अपने पोस्ट के साथ अपने वीडियो के साथ relevant hasdstags का इस्तेमाल कीजिए।

4. Post daily

कम से कम आपको हर रोज 2 पोस्ट तो करना ही है, अगर आप पोस्ट करेंगे तो आपका इमेज अच्छी हो जाएगी और सोशल मीडिया ब्रांड अच्छा होगा।

5. Create social media calendar

अगर आप चाहते हैं कि आप कंसिस्टेंटली पोस्ट करें तो आपको सोशल मीडिया कैलेंडर बनाना पड़ेगा।

सबसे पहले तो आप अपना 12 से 15 पोस्ट क्रिएट कर लीजिए और उसका कैलेंडर बना लीजिए कि मुझे इस डेट को यह पोस्ट डालना है और इसका यह डिस्क्रिप्शन है।

इस तरह से अगर आप पहले ही कैलेंडर तैयार कर लेंगे तो आप भूलेंगे नहीं और आप आसानी से उस पोस्ट को डालेंगे।

अब यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आप को सोशल मीडिया पर अपना पावरफुल ब्रांड बनाने के लिए क्या करना चाहिए ?

अगर आप सोशल मीडिया पर अपना एक बहुत ही अच्छा ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आप जो भी पोस्ट डालते हैं उस पोस्ट पर कुछ एक्साइटेड इंटरेस्टिंग और कुछ नया होना चाहिए तब जाकर लोग आपके पोस्ट को देखेंगे या फिर आप के वीडियो को देखेंगे।

अगर आप चाहते हैं सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड बनाना तो सबसे पहले तो आपको वीडियो और रिल बनाना पड़ेगा तब जाकर आप एक सफल क्रिएटर बन पाएंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Do these things to increase your direct selling business from social media सोशल मीडिया से अपना डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने के लिए ऐसे काम करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Do these things to increase your direct selling business from social media सोशल मीडिया से अपना डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने के लिए ऐसे काम करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment