How you will get 50 Leads in a day Digitally डिजिटल तरीके से एक दिन में 50 Leads ऐसे मिलेगा

How you will get 50 Leads in a day Digitally. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से डिजिटल नेटवर्कर एक दिन हजारों लीड जरनेट कर लेते हैं लीड मैग्नेट का इस्तेमाल करके।

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा लीड मैग्नेट क्या होते हैं ?

लीड मैग्नेट करने से पहले आपको किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?

कितने प्रकार के लीड मैग्नेट होते हैं ?

सबसे पहले मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि लीड मैग्नेट क्या होता है ?

How you will get 50 Leads in a day Digitally-min

What is lead magnet ? लीड मैग्नेट क्या होता है ?

महत्वपूर्ण बिन्दू

अपने लीड को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए जो फ्री टूल्स होते हैं, जो फ्री गिफ्ट होते हैं, उसको आप उस क्लाइंट को देते हैं और उसके बदले आपको उसका मोबाइल नंबर, उसका ईमेल आईडी मिल जाता है उसी को बोला जाता है लीड मैग्नेट।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि जब आप फ्री में अपने लीड को टूल्स देते हैं, फ्री रिसोर्सेस देते हैं उसके बदले जब आपको उसका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी मिल जाता है उसी को बोला जाता है लिड मैग्नेट।

अब यहां पर मैं आप सभी को लीड मैग्नेट के प्रकार के बारे में बताऊंगा की लीड कितने प्रकार के होते हैं ?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं की लीड मैग्नेट कई प्रकार के होते हैं लेकिन आपको यह देखना है कि आप किस NICHE से रिलेटेड अपने ऑडियंस को अपने तरफ अट्रैक्ट करना चाहते हैं।

जैसे कि –

1. Check list

अगर कोई व्यक्ति एड रन कर रहा है तो रन करते समय किन-किन बातों को ध्यान में रखना होता है उसका आप एक चेक लिस्ट दे सकते हैं।

2. E-book

आप फ्री में लोगों को ईबुक भी दे सकते हैं।

3. Free webinar

आज के समय में मोस्टली डिजिटल मार्केटर 1 घंटे के लिए, 1 दिन के लिए या फिर 2 दिन के लिए भी फ्री वेबीनार ऑफर करते हैं।

और उस वेबीनार में जुड़ने के लिए लोग अपना नाम, अपना फोन नंबर, अपना ईमेल आईडी देते हैं और उस वेबीनार को भी अटेंड करते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

4. Free Templates

आप उनको फ्री टेंप्लेट दे सकते हैं जैसे कि आपके पास जो वेबसाइट का फ्री टेंप्लेट होता है उसको भी आप फ्री में दे सकते हैं।

5. Plan Planner

जितने भी लोग आपके साथ वेबीनार अटेंड करते हैं उन लोगों को आप फ्री में बिजनेस प्लान भी दे सकते हैं।

आप उन लोगों से यह बोल सकते हैं कि जो पहले ज्वाइन करेगा उनको कुछ डिस्काउंट मिलेगा।

लीड मैग्नेट के कई टाइप होते हैं आप उसमें से कोई भी एक टाइप उनको बता सकते हैं और अपने लिए लीड जरनेट कर सकते हैं।

अब यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि लीड जरनेट करने से पहले किन किन बातों को आपको ध्यान में रखना चाहिए ?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

1. Solve Real Problems

जो आप लीड मैग्नेट ऑफर कर रहे हैं वो उनकी लाइफ में या फिर उनके बिजनेस में जो भी डिफिकल्टी चल रही है यानी कि जो भी प्रॉब्लम चल रही है क्या आपके उस लीड मैग्नेट ऑफर से समाधान हो सकता है।

अगर आपका लीड मैग्नेट उनकी प्रॉब्लम सॉल्व कर रही है तो आपको अनलिमिटेड लीड मिलेगी।

2. High values

आपको सिर्फ नाम के लिए लीड मैग्नेट नहीं देना है आप जो लीड मैग्नेट दे रहे हैं उसका वैल्यू भी थोड़ा हाई होना चाहिए।

3. Super specific

आपका लीड मैग्नेट Micro niche को फॉलो करता हो।

4. Easily available

यानी कि आपका जो लीड मैग्नेट है वह आसानी से डाउनलोड हो जाना चाहिए।

यहां पर आपको एक बात को ध्यान में रखना होगा कि आप जो भी लीड मैग्नेट दे रहे हैं उसका क्या-क्या फायदा है उसको डाउनलोड करने के लिए क्या करना पड़ेगा,

इसके लिए आप अपने व्हाट्सएप का लिंक जरनेट करके उस व्यक्ति को दे सकते हैं और उसमें यह भी लिख सकते हैं कि जो भी व्यक्ति इंटरेस्टेड है वह इस लिंक पर क्लिक करके मेरे व्हाट्सएप पर आ सकते हैं।

और जो लोग आपके व्हाट्सएप पर आते हैं उनको आप फ्री में उस लीड मैग्नेट को दे दीजिए।

और उसके बदले आपको उनका व्हाट्सएप नंबर भी मिल जाता है और आप उनको अपनी वेबिनार के लिए भी इनवाइट कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा लीड ला सकते हैं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (How you will get 50 Leads in a day Digitally डिजिटल तरीके से एक दिन में 50 Leads ऐसे मिलेगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (How you will get 50 Leads in a day Digitally डिजिटल तरीके से एक दिन में 50 Leads ऐसे मिलेगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment