First of all know the need of Prospect in Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सबसे पहले प्रॉस्पेक्ट का नीड जानिए

First of all know the need of Prospect in Network Marketing Business. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप अपने किसी भी प्रोस्पेक्ट के नीड को किस तरह से आईडेंटिफाई कर सकते हैं।

First of all know the need of Prospect in Network Marketing Business
First of all know the need of Prospect in Network Marketing Business

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते हैं तो आपको इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नीड आईडेंटिफाई करना आ गया तो इसमें बहुत ही कम समय में ग्रो करने लगेंगे।

तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आपको अपने प्रोस्पेक्ट से कौन सा ऐसा सवाल करना चाहिए ताकि उसका नीड खुद-ब-खुद सामने निकल कर आ जाए,

तो आपको अपने प्रोस्पेक्ट से सबसे पहला सवाल यह करना है कि आपका प्रजेंट टाइम में सबसे जरूरी चीज क्या है?

आप चाहें तो उसके पास तीन, चार ऑप्शन भी रख सकते हैं कि क्या आपके लाइफ में सबसे जरूरी आपका कैरियर बनाना है या आपके लाइफ में सबसे जरूरी पैसा है या फिर आपके लाइफ में सबसे जरूरी आपके परिवार वाले हैं?

इस तरह के कुछ ऑप्शन को देकर आपको चुप हो जाना है आपको सिर्फ सामने वाले प्रोस्पेक्ट के जवाब का इंतजार करना है। जब आप कुछ देर तक इंतजार करने लगेंगे तो उसका जो नीड होगा वह खुद ब खुद आपके सामने निकल कर आ जाएगा।

मान लीजिए कि हो सकता है आपका प्रोस्पेक्ट आपसे यह बोले कि मेरे लिए सबसे जरूरी पैसा है क्योंकि पैसा रहेगा तभी मैं अपना कैरियर सेट कर पाऊंगा अपने परिवार वालों को खुशियां दे पाऊंगा इसलिए मेरे लिए सबसे जरूरी चीज पैसा है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

उसके बाद आप अपने प्रोस्पेक्ट से यह पूछ सकते हैं कि आप अपना कैरियर क्यों बनाना चाहते हैं?

आप अपने परिवार वालों को क्यों खुशियां देना चाहते हैं?

और इतना पूछने के बाद आप चुप हो जाइए उसके बाद फिर से आपका प्रोस्पेक्ट उसका रीजन बताएगा कि मैं किस लिए अपना कैरियर बनाना चाहता हूं या फिर मैं किस लिए अपने परिवार वालों को खुशियां देना चाहता हूं।

यहां पर आपको अपने प्रोस्पेक्ट का नीड पता चल जाएगा। जब आपके प्रोस्पेक्ट का नीड आपको पता चल जाएगा। उसके बाद आपको अपने प्रोस्पेक्टस से यह बोलना है कि इस बिजनेस से आप अपने नीड को फूल फिल कर सकते हैं।

और आप अपने प्रोस्पेक्ट को बार-बार उसके नीड के बारे में याद दिलाते रहिए जब आप ऐसे करेंगे तो 100% गारंटी है कि आप ज्यादा से ज्यादा प्रोस्पेक्ट को अपने साथ इस बिजनेस में ज्वाइन करा पाएंगे।

अगर आप किसी भी प्रोस्पेक्ट के नीड को आईडेंटिफाई करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए तरीके से आप किसी भी प्रोस्पेक्ट की नीड को आईडेंटिफाई कर सकते हैं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (First of all know the need of Prospect in Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सबसे पहले प्रॉस्पेक्ट का नीड जानिए) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (First of all know the need of Prospect in Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सबसे पहले प्रॉस्पेक्ट का नीड जानिए) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment