Easy way to create content. आज के इस लेख में मैं आप सभी को कंटेंट क्रिएशन मास्टरी के बारे में बहुत ही बेहतरीन तरीका बताऊंगा।
अगर आप इस कंटेंट क्रिएशन मास्टरी को पूरी फोकस के साथ काम कर लेते हैं तो आप भी इस कंटेंट क्रिएशन से बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट ला सकते हैं।
सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि आखिर कंटेंट क्या है, कंटेंट किसे कहते हैं?
इंफॉर्मेशन डाटा या फैक्ट जिसको आप इमेज के रूप में, वीडियो के रूप में या ऑडियो के रूप में या फिर टेक्स्ट के रूप में देखते या सुनते हैं उसी को कंटेंट बोला जाता है वह एक कंटेंट है।
जैसे कि अगर आप कोई वीडियो देखते हैं वह कंटेंट हैं।
आप कोई बुक पढ़ते हैं वह एक कंटेंट है।
तो अगर आप अपने टारगेट ऑडियंस को अपनी तरफ अट्रैक्ट करना चाहते हैं तो आपको कंटेंट डिजाइन करना पड़ेगा।
आपको अपने ऑडियंस को अपने तरफ कनेक्ट करने के लिए कंटेंट की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए आपको कंटेंट डिजाइनिंग भी आना चाहिए।
यहां पर मैं आप सभी को एक बहुत ही जरूरी बात बताना चाहूंगा,
मान लीजिए कि अगर आप यह चाहते हैं कि लोग हमारे कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा पसंद करें।
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि लोग आपके कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा सिर्फ दो ही वजह से पसंद करेंगे,
1. Entertainment
महत्वपूर्ण बिन्दू
अगर आपके पोस्ट से, आपके वीडियो से या फिर आपके ऑडियो से उनको अच्छा महसूस होता है वह हंसते हैं तो उसी के वजह से आपके पोस्ट को पढ़ेंगे, आपके वीडियो को देखेंगे या आपके ऑडियो को सुनेंगे यानी कि उनका परपज होता है एंटरटेनमेंट।
2. Edutainment
यानी कि किसी इंफॉर्मेशन के लिए, किसी नॉलेज के लिए लोग आपके वीडियो को देखेंगे, ऑडियो को सुनेंगे या फिर पोस्ट को पढ़ेंगे।
यानी कि उनको कुछ नॉलेज लेना होता है कुछ इंफॉर्मेशन लेना होता है।
तो आप जब भी कंटेंट बनाइए तो आप इन दो बातों पर विशेष ध्यान दीजिए,
या तो आपका कंटेंट एजुकेशनल परपज के लिए होना चाहिए या फिर आपका कंटेंट एंटरटेनमेंट परपज के लिए होना चाहिए।
अब यहां पर बात आती है कंटेंट को पब्लिश करने का।
तो मैं आप सभी को कंटेंट को पब्लिश करने का सबसे बेस्ट 9 तरीके बताऊंगा,
9 best ways to publish content
1. Blog
आप अपने कंटेंट को Blog के रूप में भी पब्लिश कर सकते हैं।
2. Podcast
आप अपने कंटेंट को पॉडकास्ट के रूप में भी बहुत ही आसानी से पब्लिश कर सकते हैं।
3. Infographics
आप अपने कंटेंट को टेक्स्ट और इमेज दोनों की कॉन्बिनेशन से भी पोस्ट कर सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इन्फो का मतलब होता है टेक्स्ट।
ग्राफिक्स का मतलब होता है इमेज।
यानी कि आप अपने कंटेंट को इंफोग्राफिक्स के रूप में भी पोस्ट कर सकते हैं।
4. Audio
आप अपने कंटेंट को ऑडियो के रूप में भी पोस्ट कर सकते हैं।
5. Video
आप अपने कंटेंट को वीडियो के रूप में भी पोस्ट कर सकते हैं।
6. Ebook
ईबुक के रूप में भी आप अपने कंटेंट को पोस्ट कर सकते हैं यानी कि सेल कर सकते हैं।
7. Article
आप अपने कंटेंट को आर्टिकल के रूप में भी पोस्ट कर सकते हैं यानी कि पब्लिश कर सकते हैं ।
8.Text..
आप अपने कंटेंट को टेक्स्ट के रूप में टाइप कीजिए और टाइप करने के बाद उसको आप पोस्ट कीजिए।
9.Images
आप अपने कंटेंट को इमेज के रूप में या फिर पोस्टर के रूप में भी पोस्ट कर सकते हैं।
आप अपने कंटेंट को इन सभी के माध्यम से पोस्ट कर सकते है।
लेकिन आपको इन दो बातों को हमेशा ध्यान में रखना पड़ेगा कि आपका जो कंटेंट है वह दो परपज से होना चाहिए,
या तो एजुकेशनल हो या फिर एंटरटेनमेंट हो तभी लोग आपके कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा पसंद करेंगे।
अब यहां पर आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अपने लिए कंटेंट कहां से ढूंढे?
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आपके पास जो नॉलेज है उस नॉलेज को भी अपना कंटेंट बनाकर उसको भी आप पोस्ट कर सकते हैं।
आपके पास जितने भी एक्सपीरियंस है अपने एक्सपीरियंस को भी आप लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
यानी कि आप अपने एक्सपीरियंस को भी कंटेंट के रूप में पोस्ट कर सकते हैं।
आप जिस भी कंपनी में काम कर रहे हैं उस कंपनी में जो ट्रेनिंग सेशन चलता है उस सेशन से रिलेटेड भी आप कंटेंट बना सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं।
या फिर जो ट्रेंडिंग टॉपिक चलता है उस पर भी आप वीडियो बना सकते हैं या फिर ऑडियो या टेस्ट के रूप में डिजाइन करके अपने कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Easy way to create content, Content Create करने का आसान तरीका) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Easy way to create content, Content Create करने का आसान तरीका) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- What’s the best? job or business or direct selling सबसे अच्छा क्या है ? जॉब या बिज़नस या डायरेक्ट सेल्लिंग
- What’s the best? job or business or direct selling सबसे अच्छा क्या है ? जॉब या बिज़नस या डायरेक्ट सेल्लिंग
- How you will get 50 Leads in a day Digitally डिजिटल तरीके से एक दिन में 50 Leads ऐसे मिलेगा
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |