3 Tips to Close Sales in Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को किसी भी व्यक्ति को क्लोजिंग करने के लिए तीन ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो 100% आपका बिजनेस ग्रोथ करने लगेगा।
1. कॉन्फिडेंस रहें
क्लोजिंग करने से पहले आपको कॉन्फिडेंस रहना चाहिए, आपको यह सोचना चाहिए कि मुझे नो बिल्कुल भी नहीं सुनना है,
अगर आप अपने अंदर इतना कॉन्फिडेंस बना लेते हैं तो आपका रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा।
2. गेस्ट के बारे में पहले से जानकारी ले लें
महत्वपूर्ण बिन्दू
आप जिस भी गेस्ट को क्लोजिंग करना चाहते हैं उस गेस्ट के बारे में सबसे पहले आप यह पता कीजिए कि वह कहां रहता है और क्या करता है ?
अगर इतना बात आप पता कर लेते हैं तो आप अपने गेस्ट को यह महसूस करा पाएंगे कि आप को गेस्ट की जरूरत नहीं है बल्कि गेस्ट को आपकी जरूरत है।
इसके लिए आपको क्या करना होगा कि आप जब भी किसी भी गेस्ट को क्लोजिंग कराने के लिए जाते हैं तो मान लीजिए कि आप यूपी से हैं और आपका जो गेस्ट है वह बिहार से हैं,
तो आप अपने गेस्ट से यह बता सकते हैं कि यह जो मेरा बिजनेस है इस बिजनेस को मैं बिहार में एक्सपेंड कर रहा हूं क्योंकि बार-बार यूपी से बिहार आना फिर बिहार से यूपी जाना बहुत ज्यादा टाइम वेस्ट होता है
मैं बार-बार यूपी से बिहार नहीं आ सकता हूं इसलिए मैं बिहार में 3 लीडर तैयार कराना चाहता हूं।
तो मैं बिहार में 3 लीडर को लेकर आऊंगा और उन 3 लीडर से भी मैं अपने बिजनेस में ग्रोथ करवाऊंगा।
इससे क्या होगा कि जब आप अपने गेस्ट से यह बोलेंगे कि मुझे बिहार से 3 लीडर की जरूरत है जिससे मैं अपने बिजनेस को ग्रोथ करवा पाऊंगा ताकि जो मेरी टीम बिहार में बनने वाली है उस टीम को वह लीडर मैनेज कर सके।
और आप उस गेस्ट से यह जरूर बोलिए कि आपसे मिलने के बाद मैं चार से पांच लोगों से और मिलने वाला हूं जो कि आपके बिहार से ही हैं और उन्हीं लोगों में से मुझे तीन लोगों को लीडर के लिए सेलेक्ट करना है।
जब आप इस बात को अपने गेस्ट से बोलेंगे तो आपका गेस्ट बिना किसी ऑब्जेक्शन के आपके साथ जुड़ जाएगा और वही ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेगा लीडर बनने के लिए।
3. कम्युनिकेशन स्किल्स
यहां पर मैं आप सभी को एक और बात समझाना चाहूंगा जो इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट बात है और वह है कम्युनिकेशन स्किल्स,
आप जो कुछ भी अपने बिजनेस के बारे में अपने गेस्ट को समझाते हैं और उस बात को आपका गेस्ट नहीं समझ पाता है तो आप यह समझ जाइए कि आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल्स की कमी है।
क्योंकि जब तक आपके गेस्ट आपके बात नही समझेगा जो बात आप अपने गेस्ट को समझाना चाह रहे हैं तब तक वह गेस्ट आपके साथ कभी भी जुड़ने के लिए तैयार नहीं होगा।
आपको हमेशा इस बात को ध्यान में रखना होगा कि आपको अपने गेस्ट से सिर्फ वही बातें बोलना चाहिए जो बात आपका गेस्ट आपसे सुनना चाहता है।
तो अगर आप किसी भी गेस्ट का बहुत ही आसानी से क्लोजिंग करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए बातों को आप इंप्लीमेंट कीजिए आपको 100% अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (3 Tips to Close Sales in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सेल्स क्लोज करने के 3 टिप्स) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (3 Tips to Close Sales in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सेल्स क्लोज करने के 3 टिप्स) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- What’s the best? job or business or direct selling सबसे अच्छा क्या है ? जॉब या बिज़नस या डायरेक्ट सेल्लिंग
- What’s the best? job or business or direct selling सबसे अच्छा क्या है ? जॉब या बिज़नस या डायरेक्ट सेल्लिंग
- How you will get 50 Leads in a day Digitally डिजिटल तरीके से एक दिन में 50 Leads ऐसे मिलेगा
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “3 Tips to Close Sales in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सेल्स क्लोज करने के 3 टिप्स”