You will never be successful in direct selling without it. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको कौन-कौन से 10 ऐसे काम करना चाहिए।
You will never be successful in direct selling without it
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Check the list
जितने भी सफल नेटवर्कर होते हैं वो अगले दिन क्या करना है उसका लिस्ट एक दिन पहले ही तैयार कर लेते हैं।
और सुबह होते ही उस लिस्ट में जितनी भी अपने प्लान के बारे में लिखे रहते हैं उस पर काम करना शुरू कर देते हैं।
जितनी भी सफल नेटवर्कर होते हैं वह अपने प्रोडक्ट को 100% यूज करते हैं , और उसे यूज करने के बाद दूसरों के साथ शेयर करते हैं।
यानी कि इस प्रोडक्ट को बेचने लगते हैं यह हर एक सफल नेटवर्ककर करते हैं।
तो अगर आप भी डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस प्रोडक्ट को यूज कीजिए उसके बारे में जानिए उसके बाद दूसरों को दीजिए।
क्योंकि जब तक आप उसको यूज नहीं करेंगे तब तक आप को पता नहीं चलेगा कि प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है।
3. Get ready for the plan show
एक सफल नेटवर्कर हमेशा प्रोस्पेक्टिंग के लिए समय से घर से निकलते हैं,
और प्रोस्पेक्ट का लिस्ट बना लेते हैं और उसके अगले दिन उनसे बात करके अपॉइंटमेंट लेते हैं कि कब मिलना है।
तो अगर आप भी सफल होना चाहते हैं तो आपको हर रोज इस काम को करना होगा।
4. Attitude of gratitude कृतज्ञता का भाव
जितने भी सफल नेटवर्कर होते हैं वह सुबह में उठते ही सबसे पहले आभार प्रकट करते हैं।
यानी कि वह ग्रेटीट्यूड का भाव रखते हैं जितने भी लोग उनको आगे बढ़ने में मदद करते हैं उन लोगों को आभार प्रकट करते हैं।
5. Accept the rejection अस्वीकृति स्वीकार करें
सफल नेटवर्कर हमेशा रिजेक्शन को एक्सेप्ट करते हैं अगर उनको कहीं से रिजेक्शन मिलता है तो वह यही सोचते हैं कि एक व्यक्ति रिजेक्ट कर दिया तो कोई बात नहीं अगला व्यक्ति आएगा वह एक्सेप्ट करेगा।
यही सोच कर अपना काम करने पर फोकस करते हैं रिजेक्शन पर फोकस नहीं करते हैं।
तो अगर आपको भी रिजेक्शन मिल रहा है तो आप उसको एक्सेप्ट कीजिए और आगे बढिए आप जरुर सफल होंगे।
6. Attend meeting regularly बैठक में नियमित रूप से भाग लें
एक सफल नेटवर्क हमेशा अपने मीटिंग को अटेंड करते हैं उनके किसी भी सीनियर के द्वारा मीटिंग को ऑरेंज किया जाता है तो उस मीटिंग में वो जरूर जाते हैं।
तो अगर आप भी इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो हर मीटिंग को अटेंड कीजिए।
7. Connect with customer daily प्रतिदिन ग्राहक से जुड़ें
एक सफल नेटवर्कर जिस कस्टमर को प्रोडक्ट दिए होते हैं उस कस्टमर से बात करते रहते हैं।
यानी की कनेक्शन बनाए रहते हैं उस प्रोडक्ट से उसका कितना फायदा हुआ ,कितना नुकसान हुआ है यह सब जानने की कोशिश करते हैं।
अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो उस प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं।
वह यही बात करते हैं कि जो प्रोडक्ट मैं आपको दिया था वह प्रोडक्ट कब खत्म होने वाला है और अगला प्रोडक्ट आप कब लेने वाले हैं इन सारी चीजों के बारे में बात करते रहते हैं।
8. Connect with team member daily रोजाना टीम के सदस्य से जुड़ें
एक सफल नेटवर्क हमेशा अपने टीम के लोगों के साथ कनेक्ट रहते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
उनसे अच्छे रिलेशनशिप बनाए जाते हैं,
उनसे हमेशा बात करते रहते हैं,
उनके प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं,
टीम में कोई प्रॉब्लम तो नहीं है कब कौन सी मीटिंग होने वाली है इन सारी चीजों के बारे में वह बात करते हैं।
9. They plan for the next day वे अगले दिन की योजना बनाते हैं
एक सफल नेटवर्कर इस चीज का प्लानिंग एक दिन पहले ही कर लेते हैं कि मुझे कल कितने लोगों से मिलना है।
किस गेस्ट से मिलना है ,अपॉइंटमेंट कब का लेना है यह सारी चीजें वो 1 दिन पहले रात में ही लिस्ट बना लेते हैं प्रोस्पेक्टिंग करते हैं।
यानी कि अगले दिन क्या करना है उसके बारे में प्लानिंग करते हैं।
तो आपको भी यही करना है आपको 1 दिन पहले ही यह सब लिस्ट तैयार कर लेना है कि कल कितने लोगों से मिलना है।
कितने लोगों से अपॉइंटमेंट लेना है किस गेस्ट से मिलना है इन सारी चीजों का लिस्ट तैयार कर लेना है।
10. Never Quite mentality कभी न छोड़ने वाली मानसिकता
एक सफल नेटवर्कर अपने मन में इस बात को ठान लेते हैं कि इस बिजनेस को बीच में मुझे नहीं छोड़ना है।
चाहें और कोई भले ही इस बिजनेस को छोड़ दें जितने भी मेरी टीम मेंबर हैं वह लोग भी अगर इस कंपनी को छोड़कर चले जाएंगे तब भी मैं इस कंपनी को नहीं छोडूंगा।
मैं तब तक इस कंपनी को नहीं छोडूंगा जब तक मैं सफल नहीं हो जाता।
तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखकर डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस करेंगे तो आपको इस इंडस्ट्री में सफल होने से कोई भी इंसान नहीं रोक सकता है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (You will never be successful in direct selling without it डायरेक्ट सेल्लिंग में इसके बिना कभी सफल नहीं बन पाओगे) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (You will never be successful in direct selling without it डायरेक्ट सेल्लिंग में इसके बिना कभी सफल नहीं बन पाओगे) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- This is a great formula for sales ये है सेल्स का बहुत ही शानदार फार्मूला आज जान लीजिये इसको
- Know this thing before starting any business in life जीवन में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहेल ये बात जान लीजिये
- The story of such a motivation that will motivate you from within ऐसी मोटिवेशन की कहानी जो अन्दर तक मोटीवेट करेगी
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “You will never be successful in direct selling without it डायरेक्ट सेल्लिंग में इसके बिना कभी सफल नहीं बन पाओगे”