You will get tired of joining network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में जॉइनिंग कराते-कराते थक जाओगे बस आज ये जान लो

You will get tired of joining network marketing business. आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसा टेक्निक बताऊंगा जिससे आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन करा पाएंगे।

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए टीम का बड़ा होना और एक्टिव होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

क्योंकि जब आपका टीम बड़ा होगा और एक्टिव होगा तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग के शिखर तक पहुंच पाएंगे।

आपको भी यह बात सुनने को मिला होगा या फिर आप खुद ऐसा करके देखे होंगे कि 8 से 10 लोगों को प्लान दिखाया जाता है तो उनमें से सिर्फ 2 से 3 लोग भी जॉइनिंग लेते हैं।

You will get tired of joining network marketing business-min

You will get tired of joining network marketing business in Hindi

महत्वपूर्ण बिन्दू

लेकिन आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसा अमेजिंग टेक्निक बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो उसके जरिए आप 10 लोगों को प्लान दिखाएंगे

तो उसमें से 8 लोग तो आ ही जाएंगे अगर आप इस टेक्निक को अच्छे से समझ लेते हैं तो।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

सबसे पहले तो मैं आप सभी को इस टेक्निक को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा, जिससे आपको बहुत ही आसानी से और बहुत ही जल्द समझ में आ जाएगी।

यह कहानी है कीचड़ में रहने वाले एक कीड़े की और एक मधुमक्खी की, क्या होता है कि मधुमक्खी और कीड़े की दोस्ती हो जाती है तो मधुमक्खी और कीड़े हर रोज मिलते थे बातें करते थे 1 दिन क्या हुआ कि मधुमक्खी ने कीड़े से यह पूछने लगी कि क्या तुम इतनी गंदगी में रहते हो इस गंदगी को खाते हो तो क्या तुम्हें बुरा नहीं लगता?

तब वह कीड़ा मधुमक्खी से बोलता है कि मैं तो इसी कीचड़ में ही पैदा हुआ हूं और मैं बचपन से यही सब देख रहा हूं मुझे तो यही अच्छा लगता है।

तुम कहां रहती हो क्या खाती हो ?

तब मधुमक्खी कीड़े से यह बताने लगती है कि मैं एक बहुत ही अच्छा पेड़ पर रहती हूं उसी पेड़ पर मेरा घर है और मैं बहुत ही अच्छा खाना खाती हूं मैं रोज अलग-अलग तरह के फूलों का रस लेती हूं और उसी को खाती हूं जिसको शहद कहा जाता है।

तो वह कीड़ा मधुमक्खी से कहने लगता है कि क्या हमारे खाने से भी अच्छा तुम्हारा खाना है?

तब वह मधुमक्खी कीड़े से यह बताने लगती है कि तुम्हारा खाना तो कीचड़ है यह सड़ा गला मिट्टी है।

हमारा खाना तो बहुत ही स्वादिष्ट है तुम कभी मेरे घर आना मैं तुमको वह शहद खिलाऊंगी।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो वह कीड़ा अगले ही दिन मधुमक्खी के घर जाने के लिए तैयार हो जाता है और जब वह कीड़ा मधुमक्खी के घर पहुंचता है तो मधुमक्खी उसको अपने घर पर बैठाती है और यह बताने लगती है कि तुम यहीं बैठो मैं तुम्हारे लिए शहद लेकर आती हूं।

और वह शहद लिया कर कीड़े को खाने के लिए देती है और यह बोलती है कि यह खाओ बहुत ही स्वादिष्ट है।

तब वह कीड़ा शहद खाने लगता है और शहद को खाने के बाद मधुमक्खी से यह बोलता है कि यह तुम्हारा खाना भी मेरे ही खाने जैसे लग रहा है की यह शहद भी कीचड़ है।

तब वह मधुमक्खी बोलती है कि नहीं यह तो बहुत ही मीठा शहद है तो वह कीड़ा फिर बोलता है कि जो मैं खाता हूं उसका स्वाद और यह जो तुम्हारा शहद है उसका स्वाद मुझे तो एक ही लग रहा है।

तुम तो कह रही थी कि शहद बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन यह तो मुझे उसी कीचड़ के जैसे ही लग रहा है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तब मधुमखी गुस्सा हो जाती है और सोच में पड़ जाती है उसके बाद उस कीड़े के मुंह को खोल कर देखती है तो उसके अंदर पूरा वही कीचड़ भरा होता है।

तब मधुमक्खी उस कीड़े को अपने साथ नदी में लेकर जाती है और उस नदी में उसके मुंह को अच्छे से साफ करने के लिए बोलती है।

और जब वह कीड़ा अपने मुंह को अच्छे से साफ कर लेता है उसके बाद फिर मधुमक्खी उस कीड़े को अपने घर लेकर आती है और फिर से वही शहद खाने के लिए देती और बोलती है कि अब खाकर बताओ यह मेरा खाना क्या तुम्हारे खाने जैसे ही लग रहा है।

तो इस बार जब वह कीड़ा यह शहद खाता है तो उसको भी बहुत ही अच्छा लगता है और यह कहने लगता है कि वाकई में तुम्हारा खाना तो बहुत ही अच्छा है यह तुम्हारा खाना दुनिया का सबसे अच्छा खाना है।

तो इस कहानी के माध्यम से मैं आप सभी को यही समझाना चाह रहा हूं कि जब तक उस कीडे के मुंह में पूरा कीचड़ भरा हुआ था उस टाइम उसको शहद खिलाया जा रहा था तब वो शहद भी उसको कीचड़ जैसे ही लग रहा था।

लेकिन जब उसके अंदर से उस सारे कचड़े को साफ कर दिया गया,

उसके बाद जब शहद उसको स्वाद दिया गया तब उसको उसका स्वाद मिला और वह बोलने लगा कि यह खाना तो दुनिया का सबसे अच्छा खाना है।

तो उसी तरह से जब भी आप किसी को प्लान देने जाएं तो उस समय ज्यादातर लोग डिमोटिवेट होते हैं बहुत ही परेशान होते हैं उनके अंदर नेगेटिविटी भरी हुई होती है।

लेकिन आपको प्लान देने से पहले उस व्यक्ति के अंदर से नेगेटिविटी को दूर करना है ।

उसके सारी परेशानियों को दूर करना है।

उसके बाद आपको अपना प्लान दिखाना है।

क्योंकि उसके सारे नेगेटिविटी को दूर करके जब आप अपना प्लान देंगे तो अच्छे से समझ में आएगा और वो एक्सेप्ट भी करेगा और आपके साथ जुड़ जाएगा।

इसलिए आप जब भी प्लान देने जाएं तो उस सामने वाले व्यक्ति के मन से नेगेटिविटी को पूरी तरह से दूर कर दें।

उसके मनोबल को बढ़ाइए उसके बाद उनको प्लान दीजिए जब आप ऐसे करेंगे तो कोई भी व्यक्ति आपके साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जाएगा।

क्योंकि आप उसके मन के अंदर जितने भी नेगेटिविटी भरी हुई है वह सारे नेगेटिविटी दूर कर देंगे।

तो उसको यह लगने लगेगा कि यह नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया का सबसे अच्छी बिजनेस है और वह आपके साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जाएगा।

यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस तो एक बहुत ही अच्छी ऑपर्चुनिटी है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने लाइफ को अच्छा बना सकता है।

और अपने जिंदगी के हर सपने को पूरा कर सकता है जिसको वह बचपन से देखते आ रहा है।

अगर आप आज के इस लेख में बताए गए टेक्निक की मदद से किसी भी व्यक्ति को अपना प्लान दिखाएंगे तो 100% यह चांस है कि वह व्यक्ति आपके साथ इस बिजनेस को करने के लिए तैयार हो जाएगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (You will get tired of joining network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में जॉइनिंग कराते-कराते थक जाओगे बस आज ये जान लो) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (You will get tired of joining network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में जॉइनिंग कराते-कराते थक जाओगे बस आज ये जान लो) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment