You too become a superstar of network marketing

आप भी बनिए नेटवर्क मार्केटिंग के सुपरस्टार

महत्वपूर्ण बिन्दू

You too become a superstar of network marketing : आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो आप किस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में एक सुपरस्टार बन सकते हैं यानी कि एक सुपर लीडर बन सकते हैं।

जब आपकी परिस्थितियां विपरीत हो, जब रिजल्ट ना आ रहा हो, आपकी टीम बात नहीं मान रही है। आपके अपलाइन आपका साथ नहीं दे रहे हैं। उस वक्त भी अगर आप चलने की हिम्मत रखते हैं काम करने की हिम्मत रखते हैं तो आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सुपरस्टार बन सकते हैं।

जो व्यक्ति अपनी परिस्थितियों के विपरीत होने के बावजूद भी, रिजल्ट ना आने के बावजूद भी लगातार मेहनत करने की हिम्मत रखता है। आगे बढ़ने की हिम्मत रखता है वही व्यक्ति एक सक्सेसफुल लीडर बनता है।

You too become a superstar of network marketing

Focus only on money

जो सामान्य डायरेक्ट सेलर होते हैं या फिर जो सामान्य डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं। इनका फोकस सिर्फ पैसा पर ही होता है। वह यह सोचते हैं कि मेरे पास रॉयल्टी आ जाए, मेरे पास एक लाख रुपए, दो लाख रुपए महीने का आने लगे। मेरी टीम में किसी को ना मिले मेरे अपलाइन को ना मिले लेकिन मुझे पैसा मिले।

यह लोग यह सोचते हैं कि चाहे मुझसे जितना हो सके उतना मेहनत करवा लीजिए लेकिन मुझे पैसा चाहिए पैसा कमाना चाहते हैं।

इन लोगो को ना तो अपने टीम के लोगों का मतलब होता है ना अपने अपलाइन का मतलब होता है, सिर्फ अपने से मतलब होता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

मैं आप सभी को एक बात बताना चाहूंगा की पैसा लेना या फिर पैसे के बारे में सोचना कोई बुरी बात नहीं है। पैसा हर एक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा कमाना चाहिए जितना पैसा कमाता है उस से 200 गुना ज्यादा काम आना चाहिए।

हजार गुना ज्यादा कमाने का टारगेट भी होना चाहिए लेकिन पैसों से भी ज्यादा जो इंपॉर्टेंट होता है वह है focus on creating value in others life

पैसों से भी ज्यादा इंपॉर्टेंट यह है कि आपको दूसरे लोगों के जिंदगी में महत्व क्या करना है कोई भी व्यक्ति आपके संपर्क में अगर रहता है तो वह आशय करें या ना करें उसकी जिंदगी में कुछ ना कुछ सुधार जरूर होना चाहिए।

यानी कि जो व्यक्ति आपके संपर्क में रहता है उसको यह लगना चाहिए कि जब से यह व्यक्ति मेरी जिंदगी में आया है मेरे साथ है तब से मेरी जिंदगी में कुछ तो अच्छा हो रहा है ।

जब कोई व्यक्ति आपके साथ रहे तो उसको ही नहीं लगना चाहिए कि जब से मैं इस व्यक्ति के साथ हूं तब से मेरे जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है।

जो व्यक्ति आपके साथ रहे उस व्यक्ति के जीवन में कुछ ना कुछ सुधार जरूर होना चाहिए।

General direct seller on only to get something

यह लोग कुछ पाना चाहते हैं यह लोग यह सोचते हैं कि मुझे पैसा मिल जाए, मुझे लोगों से सम्मान मिले, मेरा नाम हो यानी कि यह कुछ ना कुछ पाना चाहते हैं।

जो सुपरस्टार डायरेक्ट सेलर होते हैं यह लोग कुछ बनना चाहते हैं और यह बात आपको भी पता है कि बनना हमेशा पाने से पहले आता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

जब तक आप यह सोचेंगे कि मुझे बहुत ज्यादा पैसा कमाना है। आप सिर्फ पैसे के लिए काम करेंगे तब तक आपके पास ज्यादा पैसा नहीं आएगा।

आपके पास अगर पैसा आएगा भी तो सिर्फ एक लिमिट तक ही आएगा। लेकिन जिस दिन से आप कुछ बनने के लिए काम करना शुरू कर देंगे आप यह सोच लेंगे कि मुझे एक बहुत ही अच्छा लीडर बनना है।

जिससे कि मेरी टीम मेरी बात माने हर व्यक्ति मेरी टीम में काम करना चाहे और वह मुझे छोड़ कर जाना ना चाहे इसलिए मैं एक बहुत ही अच्छा लीडर बनना चाहता हूं।

तो जिस दिन से आप कुछ बनने के लिए काम करना शुरू कर देते हैं। उस दिन से आपके पास पैसा आना शुरू हो जाता है। इतना पैसा आता है जितना आप सोच भी नहीं सकते।

Employee mentality

जर्नल डायरेक्ट सेलर की एंप्लॉय मेंटालीटी होती है यह लोग यह सोचते हैं कि मेरे ऊपर कोई बॉस है वह सैलरी देता है अगर वह मेरा सैलरी नहीं देगा तो मैं काम नहीं करूंगा। अगर वह मेरा सैलरी समय पर नहीं बढ़ाएगा तो मैं काम करना बंद कर दूंगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

मेरे ऊपर कोई भी जिम्मेदारी नहीं है कि मैं अपने मन से कोई काम करूं। जो मुझे बताया जाएगा वही काम मैं करूंगा। वह जितना तनख्वाह देंगे उतना ही मैं काम करूंगा।

यह नौकरी की मानसिकता है एक सीमित मानसिकता होती है।

लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आने के बाद हर एक व्यक्ति की मेंटालिटी नौकरी की नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन की मेंटालिटी हो जाती है।

Demand guarantee sefti and security

जो जर्नल डायरेक्ट सेलर होते हैं यह गारंटी चाहते हैं, ये सेफ्टी चाहते हैं यह सोचते हैं कि क्या इसकी गारंटी है कि यह कंपनी चलेगी?

या फिर क्या यह गारंटी है कि मेरी टीम मेरे साथ काम करेगी? इनकी मेंटालिटी होती है नौकरी वाली। इसीलिए यह बिजनेस में जब आते हैं तो यह सिक्योरिटी मांगते हैं, सेफ्टी मांगते हैं।

लेकिन जो सुपरस्टार लीडर होते हैं उनको यह पता होता है कि जिंदगी में कुछ भी गैरांटेड नहीं है। जब लोगों की गारंटी नहीं है तो चीजों की गारंटी लेने से क्या फायदा।

कई व्यक्ति तो ऐसे भी होते हैं जो यह बोलते हैं कि मैंने तो आज तक कभी कोई रिस्क लिया ही नहीं मेरा पैसा तो आज तक कभी डूबा ही नहीं क्योंकि मैं आज तक कहीं पैसा लगाया ही नहीं। तो रिस्क ना लेना भी अपने आप में एक रिस्क है।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत सारे लोग ऐसे भी आते हैं जो यह सोचते हैं कि मैं इस बिजनेस के लिए इतना समय दिया इतना घंटा काम किया मुझे इससे कोई भी इनकम नहीं आया।

लेकिन जो सुपरस्टार लीडर होते हैं यह लोग ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं। यह लोग यह सोचते हैं कि आज नहीं आया तो क्या हुआ भविष्य में आएगा मेहनत लगातार जारी है। वह लोग भविष्य के लिए काम करते हैं।

तो अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं और आपका भी रिजल्ट नहीं मिल रहा है। आप यह सोच रहे हैं कि इतने दिनों से काम कर रहा हूं मुझे पैसे नहीं आ रहे हैं, तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि अगर आप पूरी इमानदारी और शिद्दत के साथ काम करते हैं तो चाहे भले ही आपको अभी पैसा ना मिले,

लेकिन यह आपका पैसा जमा हो रहा है यानी कि आपको फ्यूचर में मिलेगा आपकी टीम में एक दिन एक कोई ऐसा व्यक्ति आएगा जो आपके सारे मेहनत का फल देकर जाएगा।

जो जर्नल डायरेक्ट सेलर होते हैं यह लोग वही काम करते हैं जितना इनसे बताया जाता है। यह लोग ना तो अपने मन से कोई काम करते हैं ना कोई काम करने के बारे में सोचते हैं।

यह हर काम के लिए अपने अपलाइन पर डिपेंड होते हैं कि मेरे अपलाइन बताएंगे आगे क्या करना है कैसे करना है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि क्या आपलाइन पर डिपेंड होना गलत है?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि अपलाइन से पूछना सही बात है लेकिन अपनलाइन पर डिपेंड होना गलत बात है। अपलाइन से पूछने में और अपलाइन के ऊपर डिपेंड होने में दोनों में बहुत फर्क है।

जो सुपरस्टार लीडर होते हैं वह लोग हमेशा नए-नए तरीके ढूंढते हैं। creative opportunity

जो सुपरस्टार लीडर होते हैं वह लोग यह सोचते हैं कि अगर मेरी टीम मेरी बात नहीं मान रही है तो क्यों नहीं मान रही है। मैं किस तरह से इन लोगों को अपनी बात मनवा सकता हूं?

किस तरह से इन लोगों से ज्यादा से ज्यादा काम करवा सकता हूं?

वह अपने अपलाइन के ऊपर इसके लिए डिपेंड नहीं होते हैं। वह खुद यह सोचते हैं कि मैं किस तरह से लोगों को काम करने के लिए एक्साइटिड कर सकता हूं?

मैं कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकता हूं? वह लोग हमेशा यही सोचते हैं कि ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेचने के लिए मैं क्या करूं?

माहौल भी अच्छा नहीं बन रहा है तो माहौल बनाने के लिए क्या करूं? यानी कि जो सुपरस्टार लीडर होते हैं यह हमेशा नए आईडिया ढूंढते हैं।

जो जर्नल डायरेक्ट सेलर होते हैं यह लोग जितना काम करते हैं उतना पैसा के लिए अपने अपलाइन से बोलने लगते हैं कि सर मैं इतना काम किया मुझे इतना पैसा चाहिए।

या फिर इनके माइंड में यह चलते रहता है कि इतना टाइम मैंने यहां पर दिया तो मुझे इतना पैसा आना चाहिए अगर यहां पर पैसा नहीं आना है नहीं आ रहा है तो इससे अच्छा तो नौकरी ही है इतना काम के लिए मुझे इतना पैसा मिल गया होता।

लेकिन जो सुपरस्टार लीडर होते हैं यह लोग यह सोचते हैं कि कंप्यूटर आपको इसके लिए पैसा नहीं देता है कि आपने कितने घंटे कंप्यूटर से काम किया।

वह आपको इसके लिए पैसा देता है कि आप कितना पैसा के लिए काम किए हैं कितना B.B आप जरनेटर किए हैं उसको देखकर पैसा देता है। आप यह मत सोचिए कि मैं काम इतना किया बल्कि आप यह सोचिए की मेरा रिजल्ट कितना आया।

अगर आपका रिजल्ट आपके हिसाब से नहीं आ रहा है तो आप अपने अपलाइन के साथ बैठ सकते हैं उनसे बात कर सकते हैं उनसे यह पूछ सकते हैं कि इस तरीके से मैंने इतना काम किया और मुझे रिजल्ट नहीं मिल रहा है।

अब आप थोड़ा सा अपना सजेशन मुझे दीजिए कि मैं किस तरह से और कितना काम करूं जिससे कि मेरा रिजल्ट और भी बेहतर आ सके?

आज के इस लेख में मैं आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो आप अपने अपलाइन के ऊपर डिपेंड मत होइए आप खुद नए-नए तरीके अपनाइए यह नए-नए चीजें सीखिए।

यह आपका बिजनेस है आपके अपलाइन का बिजनेस नहीं है अगर आपका परपज क्लियर है कि आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में क्यों आए हैं तो आपको किसी को बार-बार आ करके बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

तो अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सुपरस्टार बनना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए बातों को हमेशा ध्यान में रखिए इन बातों को ध्यान में रखकर ही काम कीजिए।

अगर आप इन बातों पर फोकस करने के साथ-साथ अपने काम पर फोकस करते हैं तो आप भी इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में एक सुपरस्टार बन सकते हैं एक सुपरस्टार लीडर बन सकते हैं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (You too become a superstar of network marketing आप भी बनिए नेटवर्क मार्केटिंग के सुपरस्टार) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (You too become a superstar of network marketing आप भी बनिए नेटवर्क मार्केटिंग के सुपरस्टार) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment