क्या आपसे नेटवर्क मार्केटिंग हो पाएगा या नहीं
महत्वपूर्ण बिन्दू
Will you be able to do network marketing or not? : आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से आप अपने आपको यह पता कर सकते हैं कि क्या आपसे नेटवर्क मार्केटिंग हो पाएगा या नहीं हो पाएगा?
तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जब भी आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन कीजिए तो सबसे पहले तो आप अपनी मनोदशा को बदलिए।
क्योंकि जब कोई नौकरी लगती है तो आपको उस नौकरी के मुताबिक ही काम करना पड़ता है। यह तो करोड़पति बनने का बिजनेस है। इसमें भी आपको इसके मुताबिक बनना पड़ेगा आपको अपने मनोदशा को बदलना पड़ेगा।
जब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन कीजिए तो सबसे पहले तो आप अपना एक ड्रीम बनाइए ।
आपको किसी ड्रीम को पूरा करना है जो आपका ड्रीम है वह फ्यूल जैसा ही काम करेगा। इसलिए सबसे पहले आप अपना एक ड्रीम बना लीजिए कि आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन क्यों किए हैं? नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में क्यों आए हैं?
क्योंकि आपका घर का खर्चा आपके बच्चों की पढ़ाई का खर्चा या आपका जो पर्सनल खर्चा है वह तो पहले भी चलता था और आज भी चल रहा है,
लेकिन अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन कर लिए हैं तो इसमें आपको अपने ड्रीम के लिए काम करना है क्योंकि जब आप अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए काम करने लगेंगे तो आप कभी भी रुकने का नाम नहीं लेंगे।
Think about the things looks impossible today (at present)
जब आपको यह लगता है कि इस टाइम मुझसे कुछ नहीं हो सकता सब कुछ खत्म हो गया इस टाइम कुछ भी करना असंभव है, उस टाइम पर ही आपके जैसे ही व्यक्ति और इसी सिचुएशन में कुछ बहुत बड़ा कर जाता है।
जो काम आपके लिए इंपॉसिबल है वही काम किसी दूसरे के लिए पॉसिबल है। वो काम आपको इंपॉसिबल इसीलिए लग रहा है क्योंकि आपका फोकस कभी पॉसिबिलिटी पर गया ही नहीं।
जब आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में आते हैं तो आपको इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में दो तरह के लोग मिलते हैं, पहले वह जो सफल होते हैं और दूसरे वो जो असफल होते हैं या फिर स्ट्रगल करते रहते हैं और एक वो लोग होते हैं जो सफलता की ओर फोकस करते हैं।
जिस तरह के लोगों के साथ रहेंगे जिस तरह की बातें सोचेंगे उसी तरह आप भी बनेंगे। अगर आप सक्सेसफुल लोगों के साथ रहेंगे तो सक्सेसफुल हो जाएंगे।
अगर आप अनसक्सेसफुल लोगों के साथ रहेंगे तो अनसक्सेसफुल ही होंगे, क्योंकि आप वही काम करेंगे जो अनसक्सेसफुल लोग करते हैं।
और अगर आप सक्सेसफुल लोगों के साथ रहते हैं तो आप भी सफल हो जाएंगे, क्योंकि आप भी वही काम करेंगे जो एक सफल व्यक्ति कर रहा है।
नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जितने भी लोग असफल होते हैं। वह लोग पॉसिबिलिटी पर कम ध्यान देते हैं और इंपॉसिबल पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जितने भी लोग सफल हुए हैं वह सारे लोग अपने जिंदगी का ज्यादा से ज्यादा टाइम इस इंडस्ट्री को दिए हैं तब जाकर वह सफल हुए हैं।
तो अगर आप भी सफल होना चाहते हैं तो आप यह देखिए कि इस इंडस्ट्री में जो सफल लोग हैं वह कितना समय दिए हैं। अगर आप उन लोगों के जैसे ही काम करेंगे और उन लोगों के जितना ही समय देंगे तो आप भी 100% नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में कामयाब हो जाएंगे। आपको कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा।
क्योंकि आप भी उतना ही टाइम दे रहे हैं जितना टाइम एक सक्सेसफुल भी देता है और आप भी वही काम कर रहे हैं जो काम एक सक्सेसफुल व्यक्ति करता है।
अगर आप प्रजेंट टाइम में जहां है वहां से आगे बढ़ना चाहते हैं। कामयाबी पाना चाहते हैं तो आपका जो सपना है उसको पूरा होते हुए देखिए। आप यह सोचे कि मेरे सपने पूरे हो गए हैं क्योंकि यह टेक्निक तभी काम करती है जब उस काम की फीलिंग उस व्यक्ति से अटैच हो जाती है।
हर एक व्यक्ति के जिंदगी जो भी है वह सब उसके इमोशन से जुड़ा हुआ है। जब आप किसी चीज को हासिल करना चाहते हैं तो आप पहले ही फील कर लेते हैं कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो यह मुझे मिल सकता है।
और आप सबसे ज्यादा किसी से प्यार तभी करते हैं जब आप अपना इमोशन उसके साथ अटैच कर लेते हैं। आप झगड़ा भी उसी टाइम करते हैं जब आपका इमोशन हर्ट होता है।
उसी तरह से आप जिस सपने को पूरा करना चाहते हैं। उस सपने को पहले इमोशन से अटैच कर लीजिए।
अगर कोई व्यक्ति पहले ही किसी काम को लेकर यह सोच लेता है कि यह काम पता नहीं होगा या नहीं होगा तो उस काम में फेल होने का 100 % गारंटी होता है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
और अगर कोई व्यक्ति यह सोच लेता है कि यह काम होगा और वह उसी इमोशंस के साथ काम को करने लगता है। वह हमेशा वही महसूस करता है कि मेरा काम हो चुका है तो यह सफल होने का 100% गारंटी होता है।
जिसमें आप कामयाब होना चाहते हैं उसके बारे में महसूस करना यह आपके कामयाबी की पहली सीढ़ी होती है और जब आप उसके साथ इमोशन जोड़ देते हैं तो आप यह समझ जाइए कि आपकी कामयाबी निश्चित है।
आपको इस बात को समझना पड़ेगा कि जो आपके सपने हैं। उसको आपको ही पूरा करना पड़ेगा उस सपने को पूरा करने के लिए लोग आपको रास्ते बता सकते हैं काम बता सकते हैं, लेकिन उस सपने को पूरा करके कोई भी नहीं देगा। अगर आपका कोई सपना है तो आपको खुद पूरा करना पड़ेगा।
अगर आप सिर्फ अपना सपना सोच लेते हैं कि यह मेरा सपना है और आप उस सपने के लिए काम नहीं करते हैं तो यह भी फेल होने का 100% गारंटी है।
और अगर आप सपने पर काम करना शुरू कर देते हैं पूरी फोकस के साथ तो सपने का पूरा होना 100% तय हो जाता है।
आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जितना इनकम अर्न करना चाहते हैं उतना आप पहले ही महसूस कर लीजिए कि मुझे अगले 2 से 3 सालों के अंदर ही महीने का लाखों रुपए कमाना है।
क्योंकि यह बिजनेस टाइम फ्रीडम है, मनी फ्रीडम है, सिक्योरिटी यह नेटवर्क मार्केटिंग की थीम होती है। मुझे यहां तक पहुंचना है। आपको इस बात को पहले ही सोचना है।
मैं आप सभी को यह बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस तीन चीजों के लिए किया जाता है, टाइम फ्रीडम, मनी फ्रीडम, सिक्योरिटी। अगर आप यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते हैं तो इस बिजनेस पर लॉक डाउन का भी कोई फर्क नहीं पड़ता है,
और जब तक आप इस दुनिया में रहते हैं तब तक पैसा आता है और आप दुनिया से चले जाते हैं तब भी आपके परिवार वालों के लिए पैसा आता है। आपके परिवार वालों को कभी भी कोई भी फाइनेंसियल प्रॉब्लम नहीं होती है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Will you be able to do network marketing or not? क्या आपसे नेटवर्क मार्केटिंग हो पाएगा या नहीं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Will you be able to do network marketing or not? क्या आपसे नेटवर्क मार्केटिंग हो पाएगा या नहीं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Keep these 5 rules in mind to be successful in network marketing
Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे कमाने के 7 तरीके हिंदी में
10 Tips to Talk to Strangers in Network Marketing
If you want to be successful in life, don’t be nice to everyone
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |