Joining कराते समय यदि आपने Associates को यह बता दिया तो वह कभी आपका साथ नहीं छोड़ेगा
महत्वपूर्ण बिन्दू
नमस्कार दोस्तों , मैं अंगेश कुमार www.networkmarketinghindi.com से. आज मैं आप सभी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं ( Why Quite People in Network Marketing ) यदि आपने किसी भी Guests को Joining कराते समय उसे बता दिया तो वह आपको साथ नहीं छोड़ कर जाएगा. अक्सर आपने देखा होगा Friends की इस Business में Joining तो बहुत सारे लोग कर हैं लेकिन कुछ ही महीने के बाद लोगों की संख्या बहुत कम हो जाती है. क्या आपने कभी Mind Use किया है कि ऐसा क्यों होता है. बहुत से ऐसे लोग होते हैं इस बिजनेस में कि वह अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार की सफलता देखकर Join कर लेते हैं लेकिन वह इसके पीछे की सच्चाई नहीं जानते.
Why Quite People in Network Marketing
अपने Business की Proper Knowledge ना होना
1. इस बिजनेस को छोड़कर जाने का सबसे मुख्य कारण है अपने Business की Proper Knowledge ना होना. यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ काम करने वाला कोई भी Associates आपका साथ छोड़कर ना जाए तो सबसे Important है कि आप उसको अपने बिजनेस की पूरी जानकारी दीजिए. जैसे कंपनी की पूरी जानकारी, सारे Products की जानकारी अच्छी तरीके से दें.
यह एक Network Marketing और Direct Selling व्यावाशय है उसे पता होना चाहिए
2. आप किसी को भी Joining कराने के बाद उससे यह जरूर बताएं कि Network Marketing Business है और यह बिजनेस एक Long Term Business है. इसमें आपको कम से कम 3 To 4 Years देना ही पड़ेगा. तब जाकर सफलता मिलेगी|
आप उसको एक आम के पौधे का Example दे सकते हैं जैसे कि आप लोगों ने देखा होगा एक छोटा सा पौधा आम का लगाने के लिए पहले उसको बीज धरती में खाद पानी के साथ रखा जाता है और वह धीरे-धीरे 3 To 4 Years बाद बड़ा होता है उसमें फल पत्ता शाखा इत्यादि आते हैं. तब जाकर हम लोगों को 3 To 4 Years बाद फल खाने का मौका मिलता है वैसे ही बिजनेस में है.
इसमें भी आपको कम से कम 3 To 4 Years देना ही पड़ेगा तब जाकर आपका अच्छा इनकम होगा और आप बैठे रहेंगे पैसा आता रहेगा. काम करें या ना करें जैसे कि आपने एक बार पेड़ लगा दिया फल हर साल आते रहेंगे वैसे ही इस बिजनेस में आपका Income आता रहेगा.
»Plan Show Kaise Karen | How To Show the Plan in Hindi
आपको भरोसा रखना पड़ेगा
3. आपको Believe करना पड़ेगा अपने Senior के ऊपर, कंपनी के ऊपर और अपने प्रोडक्ट के ऊपर.
धैर्य रखना पड़ेगा
4. धैर्य रखना पड़ेगा क्योंकि यह बिजनेस थोड़ा slow काम करता है और जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाता है वैसे – वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाती है यदि आपने उससे इस Field में आने से पहले सारी सच्चाई बता दी तो उसके पास यह Business छोड़कर जाने का कोई बहाना नहीं रहेगा | क्योंकि अक्सर लोग कोई न कोई बहाना बनाकर चले जाते हैं इस Business से.
यदि यह लेख आप सभी को पसंद आया हो तो कृपया आप इस लिख को अपने Team में Share करें ताकि वो लोग भी अच्छ अपने सभी एसोसिएट्स को जाने से बचा सकें . आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारे वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं या आप हमारे YouTube Channel BigDreamers21 को भी Subscribe कर सकते हैं
बहुत बहुत धनयबाद.
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |