Why Network Marketing in Hindi Why Direct Selling in Hindi

Why Network Marketing in Hindi. वैसे देखा जाए तो Network Marketing या Direct Selling बिजनेस में बहुत सारे लोग काम करते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों को यह बात पता ही नहीं होता है की आखिरी Network Marketing या Direct Selling बिजनेस क्यों करें ।

यदि आप भी उनमें से एक हैं तो आप सभी इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें । इसमें हमने Network Marketing या Direct Selling बिजनेस करने का 15 कारण बताया है, जिसको आप सभी को जरूर जाना चाहिए और अपनी टीम के हर मेंबर्स को भी बताना चाहिए ।

Why Network Marketing in Hindi

जब आप अपनी टीम के हर मेंबर को यह बात बता देंगे कि आखिर उसको यह बिजनेस क्यों करना चाहिए तो यकीन वह लीडर कभी भी बिजनेस छोड़ कर के नहीं जाएगा ।

अंत में आप सभी को इन सभी स्लाइड्स का pdf file और PowerPoint file का डाउनलोड लिंक दिया गया है जिसे आप इस स्लाइड को डाउनलोड करके अपने लैपटॉप या प्रोजेक्टर के माध्यम से अपनी टीम को एक छोटा सा वर्कशॉप दे सकते हैं ।

Best Selling Hindi Books सभी डायरेक्ट सेलर को जरुर पढनी चाहिए यहाँ click करें

महत्वपूर्ण बिन्दू

बेस्ट सेल्लिंग हिंदी book

आपकी मनचाही eBooks सबसे सस्ते दामो में यहाँ से ख़रीदे 99 रुपये में 11 बेस्ट हिंदी eBooks

Why Network Marketing in Hindi 15 कारण

  1. Very Low Investment
  2. No Experience Required
  3. You Get Basic Training Required
  • Sales
  • Marketing
  • Leadership
  • Public Relationship
  • Business Techniques
  1. No Time Boundation
  2. No Area Boundation
  3. No Age Limit
  4. Unlimited Income
  5. To become own boss
  6. You Get a Proven System
  7. Product and Service Tried and Tested
  8. You Get Fame and Recognition
  9. You Get Passive Income
  10. You Get Inheritable Income
  11. Need Not To Hire Employees
  12. No Legal Work is Required
  13. You Get Lavish Lifestyle
  14. Very Low Investment

1. Very Low Investment

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने का जो सबसे पहला कारण है वह है Very Low Investment । यानी कि इस व्यवसाय को बिल्कुल कम से कम लागत में शुरू कर सकते हैं या हम यूँ कहें कि आप इस व्यवसाय को बस अपने जरूरत का कोई छोटा सा प्रोडक्ट लेकर के भी शुरू कर सकते हैं ।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इसके अलावा यदि आप सभी कोई और व्यवसाय करते हैं तो आप सभी को वहां पर लाखों रुपए का इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता पड़ेगी । जो शायद किसी छोटे व्यक्ति के लिए पॉसिबल नहीं है ।

Very Low Investment Network Marketing in Hindi Why Direct Selling in Hindi

और यदि आप Network Marketing या Direct Selling बिजनेस करना चाहते हैं तो आप सभी को यहां पर ऐसे किसी बात का चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है । क्योंकि आप उस व्यवसाय को ना के बराबर लागत से ही शुरू कर सकते हैं ।

2. No Experience Required

Network Marketing या Direct Selling दुनिया का एकमात्र ऐसा व्यवसाय है जहां पर आप सभी को किसी भी तरीके का अनुभव की मांग नहीं की जाती है । आप बिल्कुल नए हैं, आपको किसी चीज के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है फिर भी आप इस काम को कर सकते हैं और इसमें अपने सारे सपने को भी पूरा कर सकते हैं ।

Network Marketing in

यदि आप कोई और व्यवसाय करना चाहते हैं या कहीं जॉब करना चाहते हैं तो आप सभी के पास उस काम से जुड़ी अनुभव होना चाहिए । जब आप कहीं पर जॉब करने के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो आप सभी से वहां पर एक क्वेश्चन जरूर पूछा जाता है कि आपके पास इस काम को करने का कितना अनुभव है ।

लेकिन Network Marketing या Direct Selling व्यवसाय में आप सभी को किसी भी तरीके का अनुभव का होना कोई जरूरी नहीं है । आप इस व्यवसाय को बिना अनुभव के साथ में कर सकते हैं ।

3.You Get Basic Training Required

इस व्यवसाय को करने के लिए और इसमें आगे बढ़ने के लिए जो भी जरूरी ट्रेनिंग होती हैं वह सभी ट्रेनिंग आप सभी को बिल्कुल फ्री में दी जाती हैं ।

जैसे-

  • Sales
  • Marketing
  • Leadership
  • Public Relationship
  • Business Techniques etc.

यदि आप सभी इन सभी ट्रेनिंग को बाहर से करते हैं तो आप सभी को लाखों रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है । लेकिन यदि आप Network Marketing या Direct Selling बिजनेस करते हैं तो आप सभी को यह ट्रेनिंग बिल्कुल फ्री में ही दी जाती हैं ।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें
You Get Basic Training Required

जिसके माध्यम से आप सभी अपने व्यवसाय को और भी अधिक ऊंचाइयों तक लेकर जा सकते हैं और बहुत ही कम समय के अंदर आप इस व्यवसाय में अपने सारे सपने पूरे कर सकते हैं ।

4. No Time Boundation

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने के लिए आप सभी के पास किसी भी तरीके का Time Boundation नहीं होता है कि आप सभी को इस काम को करने के लिए यहां पर इतने बजे जाना है और इतने बजे तक काम करना है ऐसा कुछ भी नहीं होता है ।

यहां पर आप सभी बिल्कुल आजाद होते हैं । आप अपने समय के हिसाब से इस व्यवसाय को कर सकते हैं । यदि आपके पास में दिन में 2 घंटा बच रहा है तो भी आप इस काम कर सकते हैं और यदि आपके पास हफ्ते में केवल 1 दिन में टाइम मिल रहा है तो भी इस काम कर सकते हैं ।

No Time Boundation

इसके अलावा यदि आप कहीं पर कोई जॉब करते हैं तो आप सभी को वहां पर समय से आना पड़ता है और समय से जाना पड़ता है । लेकिन यहां पर किसी भी तरीके का कोई भी बॉउंडेशन नहीं है ।

5. No Area Boundation

इस व्यवसाय को करने का एक और सबसे बड़ा कारण है की आप सभी को यहां पर किसी भी तरीके का कोई भी एरिया फाउंडेशन नहीं होता है । मतलब क्या कि आप सभी इस काम को अपने घर से कर सकते हैं, अपने शहर से कर सकते हैं या फिर आपका जहां से मन करता है इस काम को करने का वहां से कर सकते हैं ।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें
No Time Boundation

इसमें काम करने के लिए किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं होने वाली है । आप दुनिया किसी कोने से ही बहुत आराम से इस काम को कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं ।

यदि आप कहीं जॉब करते हैं चाहें सरकारी हो या फिर प्राइवेट हो वहां पर आप सभी को किसी एक ही एरिया में काम करना पड़ता है । क्योंकि आप वहां पर बधे होते हैं । लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में आप सभी बिल्कुल एक आजाद पंछी की तरह होते हैं, जब जहां चाहे वहां जा सकते हैं और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं ।

6. No Age Limit

Network Marketing या Direct Selling Business करने के लिए आप किसी भी उम्र के क्यों ना हो बहुत ही आसानी के साथ इस काम को कर सकते हैं । यहां पर आपसे किसी भी तरीके से आपकी उम्र नहीं पूछी जाता है । यदि आप 20 साल के हैं, 50 साल के हैं या फिर आप 90 साल के हैं फिर भी आपका स्वागत है और आप इस बिजनेस को करके बहुत आगे तक जा सकते हैं ।

Why Network Marketing in Hindi Why Direct Selling in Hindi (7)

आज के समय में यदि आपको कहीं जॉब करना है तो वहां पर एक उम्र निर्धारित होती है कि इतने से इतने उम्र के लोगों को हम अपने कंपनी में लेंगे । लेकिन Network Marketing या Direct Selling बिज़नस में ऐसा कुछ भी नहीं है । आपकी उम्र चाहे जो भी हो आप इस व्यवसाय में काम कर सकते हैं ।

7. Unlimited Income

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में आप अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं । यहां पर आपकी कमाई का दायरा असीमित होता है । आप जितना चाहे उतना कमा सकते हैं यहां पर आपको अपनी कमाई निर्धारित करनी पड़ती है आपको कमाना कितना है । इस हिसाब से यहां पर आप सभी अपनी मनचाही कमाई कर सकते हैं ।

Why Network Marketing in Hindi Why Direct Selling in Hindi (8)

यदि आप कोई जॉब करते हैं तो वहां पर आपकी एक सैलरी फिक्स होती है जिससे अधिक नहीं कमा सकते हैं । लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग में आप सभी अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं ।

8. To Become Own Boss

यहां पर आप सभी अपना खुद का मालिक स्वयं होते हैं । जो भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में काम करता है तो वह अपना खुद का मालिक होता है । उसके ऊपर कोई भी Boss नहीं होता है बस यह बिज़नस एक दूसरे को सपोर्ट करने से ही चलता है ।

To become own boss

इस व्यवसाय में हर व्यक्ति एक दूसरे के साथ जुड़ कर सबका सहयोग करते हैं और आगे बढ़ते हैं ।

9. You Get a Proven System

Network Marketing या Direct Selling Business में आप सभी को एक बना बनाया रास्ता मिलता है जिस पर आप चल कर के बहुत आसानी के साथ कामयाब हो सकते हैं । यहां पर आपको किसी भी तरीके का कोई भी सिस्टम बनाने की आवश्यकता नहीं होती है । आपको बना बनाया रास्ता मिल जाता है और आप सभी वहां पर चल करके अपनी कामयाबी हासिल कर सकते हैं ।

Network

10. Product and Service Tried and Tested

इस व्यवसाय में जो भी प्रोडक्ट या सर्विसेज इस्तेमाल की जाती हैं वे सभी चीजें पहले से ही ट्राई और टेस्टेड होती हैं । यहां पर आप सभी को किसी भी प्रोडक्ट को टेस्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है ।

Why Network Marketing in Hindi Why Direct Selling in Hindi (11)

क्योंकि जो भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां होती है उन सभी के पास में कोई न कोई ऐसा प्रोडक्ट होता है जो पूरी मार्केट में किसी और के पास उपलब्ध नहीं होता है । इसलिए आप सभी को यहां पर किसी भी प्रोडक्ट से जुड़ी कोई टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है ।

11. You Get Fame and Recognition

Network Marketing या Direct Selling Business दुनिया का एकमात्र ऐसा व्यवसाय है जहां पर किसी व्यक्ति को सबसे अधिक मान सम्मान दिया जाता है । यहां पर आप सभी को हर एक लेवल कंपलीट करने के बाद इस तरीके से सम्मानित किया जाता है कि मानो वह कोई सेलिब्रिटी हो ।

You Get Fame and Recognition

यदि आप कोई गवर्नमेंट जॉब करते हैं तो आप सभी को वहां पर पूरे जीवन में केवल के बार ही सम्मानित किया जाता है और वह भी आपके रिटायरमेंट के समय में । लेकिन Network Marketing या Direct Selling एक ऐसा व्यवसाय है जहां पर आप सभी को हर स्टेप पर सम्मानित किया जाता है ।

12. You Get Passive Income

इस दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जिनको Passive Income मिलता है । नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा व्यवसाय है जहां पर आप सभी को ना रहने के बाद भी पैसा मिलता है ।

You Get Passive Income

जब आपकी टीम बड़ी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आप काम करें या ना करें आपकी टीम काम करती रहेगी और आप सभी को यहां से इनकम मिलता रहेगा ।

यदि आप कोई और जॉब करते हैं या व्यवसाय करते हैं तो आपको वहां पर काम करने के हिसाब से ही पैसा मिलता है । मतलब क्या कि आप जब तक काम करेंगे तभी तक आपको पैसा मिलेगा जैसे काम करना बंद कर देंगे आपको पैसा मिलना भी बंद हो जाएगा । क्योंकि आप वहां पर अकेले ही काम कर रहे होते हैं लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में आपके लिए हजारों लोग काम कर रहे होते हैं ।

13.You Get Luxury Lifestyle

जब आप Network Marketing या Direct Selling Business में चार-पांच साल काम कर लेते हैं तो आप सभी यहां पर लग्जरी लाइफ जी सकते हैं । जो शायद बाहर की दुनिया में 60 साल काम करने के बाद भी पॉसिबल नहीं हो पाती है वो आप यहाँ से मात्र चार पांच साल में ही कर सकते हैं ।

Why Network Marketing in Hindi Why Direct Selling in Hindi (16)

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग यह एक ऐसा व्यवसाय है जहां पर आप अपनी वह सारे सपने सच कर सकते हैं जो आप सोच सकते हैं ।

14. Need Not To Hire Employees

आप सभी को यहां पर किसी भी तरीके का कोई भी कर्मचारी रखने की आवश्यकता नहीं है और ना ही किसी को कोई सैलरी देने की आवश्यकता है । यहां पर हर आदमी अपने लिए काम करता है ।

You Get Inheritable Income

यदि आप बाहर की दुनिया में कोई व्यवसाय शुरू करते हैं तो आप सभी को वहां पर काम करने के लिए कर्मचारी रखने की आवश्यकता पड़ती है उनको अच्छी खासी सैलरी भी देनी पड़ती है । लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में ऐसा बिल्कुल नहीं है ।

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में काम करने के लिए आप सभी को किसी भी तरीके की लीगल डॉक्युमेंट से जुड़ी कोई भी टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है । क्योंकि इस काम को करने के लिए कंपनी के पास में अलग से टीम है जो इस काम को अच्छे से हैंडल करती है । इस काम को आप बिना टेंशन लिए भी कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं ।

Why Network Marketing in Hindi Why Direct Selling in Hindi (15)

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय करने की और भी बहुत सारे फायदे हैं । मैंने आप सभी को यहां पर कुछ मुख्य फायदे बताएं जिसको आपको जरूर जानना चाहिए और अपनी टीम के हर मेंबर्स को भी बताना चाहिए ।

Why Network Marketing in Hindi Why Direct Selling in Hindi

पावर पॉइंट स्लाइड डाउनलोड करने के लिए आप सभी निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसका स्लाइड डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी टीम के साथ में एक वर्कशॉप कर सकते हैं ।

Why Direct Selling in Hindi कंप्लीट वीडियो जरूर देखें

इस लेख में हमने सीखा की आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट बिज़नस क्यों करनी चाहिए । मुझे पूरा उम्मीद है की आप सभी को आज का हमारा यह लेख बहुत पसंद आया होगा । यदि यह लेख पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी इस लेखक को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं की आप सभी को आज का हमारा यह लेख कैसा लगा।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment