Why Network Marketing in Hindi 2020 नेटवर्क मार्केटिग क्यू करें PowerPoint and PDF FIle Download

Why Network Marketing 2020 नेटवर्क मार्केटिग क्यू करें PowerPoint and PDF FIle Download

महत्वपूर्ण बिन्दू

Why Network Marketing in Hindi. आज आप सभी के लिए बहुत खुशी की बात है की मैं आप सभी को इस लेख में नेटवर्क मार्केटिंग क्यू करें इसके ऊपर एक कम्पलीट वर्कशॉप का पॉवरपॉइंट फाइल औत एक पीडीऍफ़ फाइल देने जा रहा हूँ.

बहुत सारे लोगों का यह डिमांड था की सर वर्कशॉप को लेकर आप कोई पॉवरपॉइंट का फाइल दीजिये की जिससे हम सभीलोग अपने टीम को ट्रेनिंग दे सकें. मैंने इस लेख लगभग 100 पॉइंट दिए हैं.

जिसे अपनाकर आप अपने सभी टीम के leaders को यह समझा सकते हैं की उनको नेटवर्क मार्कटिंग बिजनेस क्यू करनी चाहिए. या फिर आप इसमें से किसी भी पॉइंट को याद करके फॉलो अप करते समय उदहारण के रूप में दे सकते हैं.

Why Network Marketing in Hindi

मुझे पूरा भरोसा है की आप सभी को यह लेख नेटवर्क मार्केटिग क्यू करें पसंद आयेगा. तो कृपया करके आप इस पोस्ट को अपने सभी टीम के leaders के साथ शेयर जरुरु करें. ताकि वह लोग भी अपने बिजेस में आगे बढ़ सकें.

500 Best Selling Hindi eBooks Banner Ad

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

Why Network Marketing in Hindi ( नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे  )

      • नेटवर्क मार्केटिंग सिर्फ बिजनेस ही नहीं बल्कि जीवन जीने का सही तरीका सिखाता है.
      • इस बिजनेस में आप दूसरों को भी जीने का सही तरीका सिखाते हैं यानि की लाइफ कोच बन जाते हैं.
      • यह बिजनेस आपको देता है अजादी अपने वर्किंग घंटे चुनने की.
      • इकलौता ऐसा बिजनेस जो खुद का बॉस बनने का मौका देता है.
      • एकमात्र ऐसा बिजनेस जिसमे रिस्क नहीं है.
      • टीवी न्यूज़ पेपर में प्रचार करवाने की जरूरत नहीं.
      • मौका पैसिव इनकम पैदा करने की.
      • एक शानदार मौका है फाइनैंशल फ्रीडम पाने की.
      • यह बेहतरीन बिजनेस शुरू होता है नाम मात्र की पूंजी से.
      • आजादी जमीनी सीमाओं से, कोई ऑफिस की जरूरत नहीं, अपने घर से शुरुआत कर सकते हैं.
      • इनकम ग्रोथ की स्पीड को खुद की इच्छा के अनुसार पढ़ा सकते हैं.
      • ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं, कम पढ़े लिखे लोग भी इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं.
      • मौका अपने नेतृत्व क्षमता को निखारने का और पूरी तरह से इसका इस्तेमाल करने का.
      • एक खासियत यह भी है कि आप खुद चुन सकते हैं किस व्यक्ति के साथ काम शुरू करें और किसके साथ नहीं.
      • बिजनेस आपके व्यक्तित्व को सही आकार में लाता है.
      • आपको एक सज्जन और सम्माननीय व्यक्ति बनाता है.
      • आम आदमी को खास आदमी बनाता है.
      • आपको अपने परिवार और मित्रों के साथ वक्त बिताने के लिए खाली समय मिलता है.
      • मौका है अपने खर्चे को एक बेहतरीन निवेश में बदलने का.
      • मौका है नए दोस्त बनाने का.
      • यहां आपको आपकी मेहनत का 100% भुगतान मिलता है.
      • एक्सपर्ट्स एडवाइजर और ट्रेनर का पूरा सपोर्ट मिलता है.
      • तनाव रहित और बोझ मुक्त जिंदगी मिलती है.
      • यह बिजनेस मौका देती है, ओपनमीटिंग्स और फंक्शन के द्वारा आपके टारगेट को अचीव करने का करने का.
      • मौका देश-बिदेश की यात्रा करने का.
      • मौका है आपकी क्षमता को हासिल करने का.
      • मौका है आपकी ख्वाब को हकीकत में बदलने का.
      • किसी भी प्रकार के शारीरिक विकलांगता के बावजूद भी यहां सफल हो सकते हैं.
      • मिलता है भरोसा जीवन भर सुरक्षित आमदनी का.
      • यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपनी नई पीढ़ी को तोहफा के रूप में दे सकते हैं.
      • जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी.
      • यह बिजनेस मौका है सिर्फ आपकी मेहनत कर लेने से पूरा खानदान का इतिहास रचने का यानी अपने जीवन का अमूल्य 45 से 50 साल बचा सकते हैं.
      • अपने समय को मल्टीप्लाई करके 50 साल की सफलता का इस बिजनेस में आप सिर्फ 5 साल में हासिल कर सकते हैं.
      • इस बिजनेस में आपको कर्मचारी रखने की कोई जरूरत नहीं है.
      • यह बिजनेस आपके जीवनसाथी के अंदर छिपे हुए पोटेंशियल को भी बाहर निकाल सकता है.
      • अपने टारगेट को सेट करने की आजादी देता है.
      • अपनी आत्म छवि को मजबूत करने का अवसर देता है.
      • अच्छी व्यवहार कुशलता और लोगों से बेहतर संबंध बनाकर आप आसानी से इस बिजनेस को मनचाहे उंचाईयों तक ले जा सकते हैं.
      • बिजनेस शुरू करने के लिए किसी प्रकार की सरकारी लाइसेंस और परमिसन लेने की जरूरत नहीं है.
      • उम्र और भाषा का कोई पाबंध नहीं.
      • यह बिज़नस सबसे बेहतरीन मौका है चक्रवृद्धि आय पाने का.
      • यहां आपके मेंटर्स इस बिजनेस की हर बारिकी को सिखाते हैं.
      • यह बिजनेस आप में किसी का भी जीवन बदल सकने की क्षमता पैदा कर देता है.
      • इस बिजनेस में आपको दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसनल एजुकेशन मिलती है.
      • यह बिजनेस एक्चुअल में आपके लिए एक मौका है एक सक्सेसफुल और एजुकेटेड बनने का.
      • नेटवर्क मार्केटिंग का इनकम डिसटीब्यूशन सिस्टम फास्ट और रिलायबल होता है.
      • इसका बिजनेस प्लान Easy TO Understand और Dublicale केवल होता है.
      • यहां होती है फ्री आफ कॉस्ट ओपन मीटिंग जो आप को मोटिवेट करने के साथ-साथ इस बिजनेस को विकास करने में भी मदद करती है.
      • यहां होती है मेगा सेमिनार जो आपकी सोच के दायरे को बढ़ा देती है और आप में यह विश्वास पैदा कर देती है कि आप भी अपने जीवन को बदल सकते हैं.
      • नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी अपने स्पेशल लीडर्स को स्पेशल ट्रेनिंग देती है जिससे उनकी कार्य करने की क्षमता विशाल हो जाती है.
      • यहाँ एक बड़ा फायदा यह है कि यहां आपके ही जैसी बड़ी और सकारात्मक सोच रखने वाले लोग साथ काम करने का मौका मिलता है.
      • आपके पास मौका होता है दूसरे के अनुभवों और गलतियों से सीख लेकर खुद को इस बिजनेस में तेजी से सफल बनाने का.
      • इतना दम है कि यहां एक आम हाउसवाइफ भी एक सफल बिजनेसमैन बन सकती है.
      • यह बिजनेस आपको मौका देता है बच्चों के लिए खुद को एक आदर्श पिता साबित करने का.
      • नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस कुछ ही सालों में इतना विशाल हो सकता है कि फिर इसे चलाना नहीं पड़ता यह खुद-ब-खुद चलता है.
      • नेटवर्क मार्केटिंग एक फैमिली बिजनेस है क्योंकि इसे हस्बैंड और वाइफ दोनों मिलकर एक साथ कर सकते हैं.
      • नेटवर्क मार्केटिंग वास्तव में एक उत्सव है जहां आप खाली समय और फैनान्सिअल फ्रीडम का भरपूर आनंद लेते हैं.
      • यह बिजनेस कोई स्कीम या पिरामिड स्कीम नहीं है, बलिकी एक योर टर्नओवर बेस्ट प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस है.
      • आपको इस बिजनेस में लाने वाला व्यक्ति आप का बॉस या मालिक नहीं बल्कि आपके हितेषी दोस्त होते हैं जो आपको ऊपर उठते हुए जिंदगी में कामयाब होते हुए देखना चाहते हैं.
      • इस बिजनेस में आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी रिटायर हो सकते हैं, या जब तक आप चाहें तब तक काम कर सकते हैं.
      • इस बिजनेस में आप वास्तव में एक रियल बिजनेसमैन का स्टेटस हासिल कर सकते हैं.
      • यह बिजनेस केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि व्यवहारिक ज्ञान हासिल करने का मौका देती है.
      • आपकी अगली पीढ़ी को यह बिजनेस सीखना नहीं पड़ता बल्कि आपको देखते देखते हैं और खुद ब खुद इसे सीख जाते हैं.
      • इस बिजनेस के माध्यम से आपको और आपके परिवार को वह फाइनैंशल एजुकेशन फ्री में मिलती है जो अमीर बनने के लिए बहुत जरूरी होती है.
      • अपने परिवार वालों के साथ छुट्टियां बिताने और देश-बिदेश घूमने का मौका जो नेटवर्क मार्केटिंग में मिलता है वह दुनिया के किसी और बिजनेस में नहीं मिलता.
      • नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपके सॉफ्ट स्किल्स को इंप्रूव करने में बहुत मदद करता है.
      • इस बिजनेस को पार्ट टाइम में अपने रेगुलर जॉब के साथ-साथ करते हुए भी अपने रेगुलर जॉब से दुबुनी इनकम कर सकते हैं.
      • इस बिज़नेस में चाहे तो आप एक ही आईडी पर पूरा परिवार का काम कर सकते हैं और अपनी जिंदगी में जादुई परिवर्तन कर सकते हैं.
      • नेटवर्क मार्केटिंग एक्चुअल में एक ऐसा सिस्टम है जो आपकी इनकम का जरिया नहीं बल्कि इनकम का तरीका बदल देता है.
      • इस बिजनेस में सीखते हैं अपने खर्चे से भी इनकम पैदा करना.
      • इस बिजनेस को स्वरोजगार की तरह भी अपनाया जा सकता है.
      • नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस मल्टी मिलेनियर बनने का सबसे शॉर्ट कट रास्ता है जो कि लीगल है.
      • नेटवर्क मार्केटिंग 100% तय सक्सेस का रास्ता है यदि आप में सीखने की इच्छा शक्ति है तो.
      • इस बिजनेस को आप अच्छी तरह से अपने स्मार्टफोन से ऑपरेट कर सकते हैं.
      • यह एक ऐसा बिजनेस है जो पूरी तरह से कैस और प्रोडक्ट लेनदेन पर चलता है इसमें उधारी के लिए कोई जगह नहीं है.
      • नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक मौका है गुमनामी के दलदल से बाहर आने का.
      • नेटवर्क मार्केटिंग एक मौका है कर्ज से खुद को मुक्त करने का.
      • नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जहा आपके जरुरत के हिसाब से नहीं बल्कि आपके चाहतो के हिसाब से पैसा मिलता है.
      • यह बिजनेस ज्वाइन करते ही आपका माहौल बदल जाता है और आप ऊर्जावान और सकारात्मक सोच वाले लोगों के बिच पहुंच जाते हैं.
      • दोस्तों जिस दिन आप नेटवर्क मार्केट ज्वाइन करते हैं उसी दिन से आप बॉस को नहीं बल्कि खुद को अमीर बनाना शुरु कर देते हैं.
      • नेटवर्क मार्केटिंग के शिक्षा आपको आपसी संबंधों को और भी बेहतर बनाने में मदद करती है.
      • यह बिजनेस हमेशा आपकी पॉकेट में रहती है. आप इसे कभी भी और कहीं भी शुरू कर सकते हैं.
      • पूरी दुनिया पैसे के बदले समय देने के जाल में फंसी हुई है, नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को जीवन की 4 से 5 साल देकर आप हमेशा के लिए इस जाल से मुक्त हो सकते हैं.
      • इस बिजनेस में सीखे जाते हैं अपने अनप्रॉडक्टिव टाइम को कैसे प्रोडक्ट और मीनिंग फूल बनाना है.

इसे भी पढ़ें – Network Marketing Book in Hindi 10 किताबें जो हर नेटवरकर को 2020 में जरुर पढ़ना चाहिए

इसे भी पढ़े –Future of Direct Selling in India 2020 Network Marketing in Hindi नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य

पीडीऍफ़ फाइल Download करने के लिए आप निचे दिए गए Download Button पर click कर Download कर सकते हैं.

Download Now PowerPoint File

Download Now PDF File

 

मुझे पूरा भरोसा है की आप सभी को यह लेख नेटवर्क मार्केटिग क्यू करें पसंद आया होगा. तो कृपया करके आप इस पोस्ट को अपने सभी टीम के leaders के साथ शेयर जरुरु करें. ताकि वह लोग भी अपने बिजेस में आगे बढ़ सकें.

 

अपने Skills और बिज़नस को बढ़ाने के लिए सबसे सस्ता बेस्ट हिंदी eBooks यहाँ से खरीदें निचे फोटो पर Click करें

Set one e-book

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

10 thoughts on “Why Network Marketing in Hindi 2020 नेटवर्क मार्केटिग क्यू करें PowerPoint and PDF FIle Download”

Leave a Comment