Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं

Why do people give up on direct selling? आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर डायरेक्ट सेल्लिंग में लोग कैसे हार जाते हैं यानी कि कैसे हार मान लेते हैं,

तो सबसे पहले मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि एक प्रोफेशनल में और एक अन्तरपेनौर में अंतर क्या होता है ?

तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि प्रोफेशनल डॉक्टर होते हैं, टीचर होते हैं ,लॉयर होते हैं ,इंजीनियर होता है यह सारे लोग प्रोफेशनल होते हैं।

Why do people give up on direct selling-min

अन्तरपेनौर व्यापारी होते हैं।

इन दोनों में फर्क क्या है इसको भी मैं आप सभी को समझाना चाहूंगा।

तो प्रोफेशनल जिंदगी में जितना काम करता है उतना ही पैसा कमाता है ।

लॉयर जितना केस लड़ता है उतना ही पैसा कमाता है ।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

एक डॉक्टर जितना मरीज देखता है उतना ही पैसा कमाता है ।

लेकिन जो एक अच्छा व्यापारी होता है वह अपने बिजनेस को इतना बड़ा बना देता है कि उसको बार-बार अपने गल्ले पर नहीं बैठना पड़ता है।

वह दुनिया के किसी भी कोने में रहता है उसका बिज़नेस अपने आप बढ़ता रहता है।

तो इसे बोला जाता है रेकरिंग रेवेन्यू मॉडल बिल्ड करना एक हाईप्रोफाइल टीम के साथ।

यहां पर मैं आप सभी को एक बहुत बड़ी शिक्षा देना चाहूंगा और वह शिक्षा यह है यानी कि वह लर्निंग यह है कि आप सफल लोगों की भीड़ में जाकर खड़े हो जाइए वह लोग अपने आप धक्का मार मार कर आपको सफल बना देंगे।

सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट यह है कि आप किसके साथ रहते हैं, किसके साथ उठते -बैठते हैं, आपका सलाहकार कौन हैं, यह सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है।

तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस कर रहे हैं तो आप डायरेक्ट सेल्लिंग में उन्हीं लोगों के साथ रहिए जो लोग सबसे टॉप लेवल पर हैं जो बड़े-बड़े अचीवर हैं।

अगर आप उन लोगों के साथ रहेंगे उन लोगों को फॉलो करेंगे तो आप भी डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री के टॉप लेवल पर पहुंच जाएंगे और आप भी अपने हर सपने पूरा कर पाएंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में फेल हो चुके हैं जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में हमेशा नेगेटिव बोलते हैं,

उन लोगों के साथ अगर आप रहेंगे तो आप भी इस डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।

आप भी इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में फेल हो जाएंगे और हमेशा डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में नेगेटिव बातें सोचेंगे।

लेकिन आपको एक बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं ,

आप भी डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में टॉप लेवल पर जाना चाहते हैं,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो आप उन्हीं लोगों को फॉलो कीजिए जो लोग इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सबसे टॉप लेवल पर हैं।

अगर आप उन लोगों के जैसे बोलना सीख जाएंगे, लोगों से बात करना सीख जाएंगे तो आप डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में सफल हो जाएंगे आप कभी भी हार नहीं मानेंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं”

Leave a Comment