Why do people give up on direct selling? आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर डायरेक्ट सेल्लिंग में लोग कैसे हार जाते हैं यानी कि कैसे हार मान लेते हैं,
तो सबसे पहले मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि एक प्रोफेशनल में और एक अन्तरपेनौर में अंतर क्या होता है ?
तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि प्रोफेशनल डॉक्टर होते हैं, टीचर होते हैं ,लॉयर होते हैं ,इंजीनियर होता है यह सारे लोग प्रोफेशनल होते हैं।
अन्तरपेनौर व्यापारी होते हैं।
इन दोनों में फर्क क्या है इसको भी मैं आप सभी को समझाना चाहूंगा।
तो प्रोफेशनल जिंदगी में जितना काम करता है उतना ही पैसा कमाता है ।
लॉयर जितना केस लड़ता है उतना ही पैसा कमाता है ।
एक डॉक्टर जितना मरीज देखता है उतना ही पैसा कमाता है ।
लेकिन जो एक अच्छा व्यापारी होता है वह अपने बिजनेस को इतना बड़ा बना देता है कि उसको बार-बार अपने गल्ले पर नहीं बैठना पड़ता है।
वह दुनिया के किसी भी कोने में रहता है उसका बिज़नेस अपने आप बढ़ता रहता है।
तो इसे बोला जाता है रेकरिंग रेवेन्यू मॉडल बिल्ड करना एक हाईप्रोफाइल टीम के साथ।
यहां पर मैं आप सभी को एक बहुत बड़ी शिक्षा देना चाहूंगा और वह शिक्षा यह है यानी कि वह लर्निंग यह है कि आप सफल लोगों की भीड़ में जाकर खड़े हो जाइए वह लोग अपने आप धक्का मार मार कर आपको सफल बना देंगे।
सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट यह है कि आप किसके साथ रहते हैं, किसके साथ उठते -बैठते हैं, आपका सलाहकार कौन हैं, यह सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है।
तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस कर रहे हैं तो आप डायरेक्ट सेल्लिंग में उन्हीं लोगों के साथ रहिए जो लोग सबसे टॉप लेवल पर हैं जो बड़े-बड़े अचीवर हैं।
अगर आप उन लोगों के साथ रहेंगे उन लोगों को फॉलो करेंगे तो आप भी डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री के टॉप लेवल पर पहुंच जाएंगे और आप भी अपने हर सपने पूरा कर पाएंगे।
जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में फेल हो चुके हैं जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में हमेशा नेगेटिव बोलते हैं,
उन लोगों के साथ अगर आप रहेंगे तो आप भी इस डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।
आप भी इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में फेल हो जाएंगे और हमेशा डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में नेगेटिव बातें सोचेंगे।
लेकिन आपको एक बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं ,
आप भी डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में टॉप लेवल पर जाना चाहते हैं,
तो आप उन्हीं लोगों को फॉलो कीजिए जो लोग इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सबसे टॉप लेवल पर हैं।
अगर आप उन लोगों के जैसे बोलना सीख जाएंगे, लोगों से बात करना सीख जाएंगे तो आप डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में सफल हो जाएंगे आप कभी भी हार नहीं मानेंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
ताकि वह सभी लोग भी (Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Ask this question before showing the plan to any new guest किसी भी नए गेस्ट को प्लान दिखाने से पहले यह सवाल पूछिये वो तुरंत ज्वाइन कर लेगा
- This is the art of making a good salesman know today यह है एक अच्छा सेल्समेन बनाने की कला, आज जान लीजिये
- Unlimited people will come like this in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में ऐसे आयेंगे अनलिमिटेड लोग
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं”