Why Direct Selling is the Best Business? आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि क्यों डायरेक्ट सेल्लिंग हर एक बिजनेस से बेहतरीन है ?
डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस को क्यों हर व्यक्ति को ज्वाइन करना चाहिए ?
डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में पैसे कमाने की संभावनाएं क्यों सबसे ज्यादा है ?
और ये डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस किसी भी बिजनेस से क्यों आसान है करना ?
तो इसी के बारे में आज के इस लेख में मैं आप सभी को 6 ऐसे फैक्टर बताऊंगा जिसे जानने के बाद आप खुद यह डिसाइड कर सकते हैं कि यह बिजनेस सबसे आसान बिजनेस है।
Why Direct Selling is the Best Business?
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Zero competition शून्य प्रतियोगिता
डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस केवल भारत में नहीं बल्कि इस धरती पर मात्र एक ऐसा बिजनेस है जिसमें जीरो कंपटीशन है।
इस बिजनेस में अगर एक बार कोई व्यक्ति आ जाता है और उसको इस बिजनेस का बैल्यू समझ में आ जाता है,
सीरियस माइंडसेट के साथ आ जाता है तो इस इंडस्ट्री को छोड़कर नहीं जाता है।
क्योंकि वह इसका प्रोडक्ट यूज करता है और अगर दूसरी कंपनी उसको चाहे कितना भी सस्ता प्रोडक्ट दे लेकिन वह व्यक्ति उसका प्रॉडक्ट कभी भी इस्तेमाल नहीं करता है वह अपने कंपनी का प्रोडक्ट यूज करता है।
और अगर इसी चीज को बाहर की दुनिया में देखा जाए यानी कि जो डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी नहीं है, उसमें क्या होता है कि पेप्सोडेंट इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को पतंजलि वाले ऑफर देते हैं तो वह पतंजलि का प्रोडक्ट ले लेता है।
या इसी तरह का कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट पर ऑफर देती है तो वह व्यक्ति उसी प्रोडक्ट को ले लेता है ऑफर देकर ।
लेकिन जो व्यक्ति डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी में ज्वाइन होता है उसको किसी दूसरे कंपनी वाले कितना भी ऑफर पर कोई प्रोडक्ट देते हैं तो वह व्यक्ति इस प्रोडक्ट को नहीं लेता है।
क्योंकि उस व्यक्ति को यह पता होता है कि बिजनेस यहीं से आने वाला है दूसरी कंपनी से नहीं आएगा।
यह दूसरा कंपनी थोड़ा सा ऑफर दे रहा है लेकिन यहां पर तो पूरा बिजनेस ही बन रहा है।
तो यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस एकमात्र ऐसा बिजनेस है जिसमें जीरो कंपटीशन है।
2. Easy to manage प्रबंधन करने में आसान
आप दुनिया की कोई भी कंपनी खोलते हैं कोई भी प्रोडक्ट बेचते हैं तो उस प्रोडक्ट को मैनेज करने के लिए आपके पास एक वेयरहाउस होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
जहां पर आप उन सारे प्रोडक्ट को सुरक्षित रख सके कोई भी प्रोडक्ट ना टूटे ना फूटे इसके लिए आपको स्टाफ रखने पड़ते हैं।
लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग एक ऐसी बिजनेस है जिसमें आप एक डिस्ट्रीब्यूटर हैं।
और आपकी यह सारी प्रोडक्ट की जिम्मेवारी कंपनी लेती है, आपको कोई भी टेंशन नहीं है किसी भी प्रोडक्ट को टूटने फूटने का।
जिस डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी से जुड़े हैं वह कंपनी यह सारी चीजें मैनेज कर रही है आपको इसमें किसी भी तरह का कोई टेंशन ही नहीं लेना है।
कोई भी वेयरहाउस की जरूरत नहीं है किसी भी स्टाफ को रखने की जरूरत नहीं है।
3. Accounts management लेखा प्रबंधन
हर बड़ी कंपनी के पीछे जितना भी टर्नओवर होता है जो भी बिजनेस होता है उसका एक बहुत ही बड़ा रोल होता है अकाउंट मैनेजमेंट का।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
कंपनी के प्रोडक्ट कितने सेल हो रहे हैं कितने मैन्युफैक्चर हो रहे हैं, कितने मार्केट में जा रहे हैं यानी कि कंपनी का प्रोडक्ट कहां कहां खर्च हो रहा है वह सारा मैनेजमेंट एक बहुत ही बड़ा टास्क होता है।
तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में है तो आपको इन सारी टास्क की टेंशन आपको लेने की जरूरत नहीं है, इसका सारा जिम्मेवारी कंपनी उठाती है।
लेकिन अगर आप अपनी कंपनी खाड़ी करते हैं तो यह सारी चीजों की जिम्मेवारी आपको उठाना पड़ेगा।
4. Product and service उत्पाद और सेवा
आप जो भी प्रोडक्ट बेच रहे हैं, जो भी सर्विस बेच रहे हैं इन सारे प्रोडक्ट की क्वालिटी, सर्टिफिकेशन ,प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग की क्वालिटी कहां पर मैन्युफैक्चर होना है ?
किस जगह पर मैन्युफैक्चर होना है मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सही है या नहीं वहां पर तो कोई प्रॉब्लम नहीं है ?
इन सारी चीजों की जिम्मेवारी भी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी ही उठाती है।
आप तो एक डिसटीब्यूटर हैं आपको यह टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप पूरी फोकस के साथ ही इस बिजनेस को कीजिए।
5. No office no employees न कार्यालय न कर्मचारी
अगर आप दुनिया के कोई भी कंपनी खोलेंगे तो उसके लिए आपको ऑफिस खोलना पड़ेगा वहां पर एंप्लॉय रखने पड़ेंगे।
लेकिन अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग कर रहे हैं तो आपको इसके लिए कोई भी ऑफिस नहीं खोलना पड़ेगा।
कोई भी employees नहीं रखना पड़ेगा किसी भी ऑफिस का किराया देने की जरूरत नहीं है आपको बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है।
आपको यह टेंशन लेने की जरूरत नहीं है कि इसके लिए ऑफिस कहां खोलें।
कितने एंप्लॉय को रखें इन सारी चीजों का टेंशन आपको लेने की जरूरत नहीं है।
यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस इस दुनिया का मात्र ऐसा बिजनेस है जिसको आप अपने घर से एक जगह पर बैठकर ही इस पूरी दुनिया में अपना बिजनेस चला सकते हैं।
बिना किसी एंपलाई के, बिना कोई ऑफिस लिए यह इस दुनिया का मात्र एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अपने घर बैठ कर ही इस पूरी दुनिया में अपना बिजनेस कर सकते हैं।
6. कंपनी का खुलना और बंद हो जाना
क्या आपको यह पता है कि इस दुनिया में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो खुलती हैं और बंद भी हो जाती है इसका क्या कारण है ?
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि यह जरूरी नहीं है कि जो कंपनियां खुलती है और बंद हो जाती है वह कुछ गलत कर रही हो।
क्योंकि बहुत सारी कंपनियों के साथ ऐसा होता है कि वह कंपनी काम तो बिल्कुल सही कर रही थी लेकिन उस कंपनी में ताला लग जाती है।
तो पता है ऐसा क्यों होता है ?
क्योंकि वह कंपनी अपना लीगल सही तरीके से नहीं रखती है।
इस दुनिया में किसी भी बिजनेस के लिए कुछ कानून भी होते हैं कुछ उसका नियम भी होते हैं।
उन सारे गाइडलाइंस को फॉलो करना पड़ता है सारे नियम को फॉलो करना पड़ता है।
हर एक बड़ी ऑर्गेनाइजेशन अपने पास रखती है जो सारे कानून को चेक करती रहती है।
वह चेक करती रहती है कि यह सरकार के सारे पैरामीटर पर फिट बैठ रहे हैं या नहीं ?
क्या हम सरकार के सारे नियम को फॉलो कर रहे हैं या नहीं ?
अगर उसमें से कोई भी कमी आई तो कंपनी में कभी भी ताला लग सकती है।
लेकिन अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस करते हैं तो इसमें इन सारी चीजों का भी टेंशन लेने की जरूरत आपको नहीं है।
क्योंकि यह टेंशन भी यह डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी लेती है कितना सारा दर्द कंपनी लेती है और आपको एक ऐसा बिजनेस देती है कि आप अपना बिजनेस इस पूरी दुनिया में फैलाइये।
क्योंकि जितना भी दर्द वाला एरिया है वह सारा एरिया डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी लेती है।
जितना भी टेंशन लेने वाली चीजें होती है उन सारी चीजों को डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी ले लेती है।
और आपको एक बहुत ही अच्छा बिजनेस देती है आपको किसी भी तरह का कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगा कोई भी दर्द झेलने की जरूरत नहीं पड़ेगा।
इसलिए मैं आप सभी से यह बताना चाहूंगा कि इस डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री जैसी दुनिया में कोई भी इंडस्ट्री नहीं है।
अपना कंपनी खोलने से बहुत ज्यादा अच्छा है कि इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाए।
क्योंकि जितना बेनिफिट खुद का कंपनी खोलने में नहीं है उतना बेनिफिट इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने में है।
Why Direct Selling is the Best Business?
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Why Direct Selling is the Best Business? आखिर डायरेक्ट सेल्लिंग सबसे बेस्ट बिज़नेस क्यूँ हैं ? ये हैं 6 मुख्य कारण आज जान लीजिय) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Why Direct Selling is the Best Business? आखिर डायरेक्ट सेल्लिंग सबसे बेस्ट बिज़नेस क्यूँ हैं ? ये हैं 6 मुख्य कारण आज जान लीजिय) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- That’s why people leave Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग को लोग इसलिए छोड़ देते हैं ये है 4 मुख्य कारण
- Why Direct Selling in Hindi 2022 Job Vs Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग ही क्यूँ?
- OPPO New Smartphone: मार्केट में जलवा बिखरने आया OPPO का कम कीमत वाला चकाचक 5G स्मार्टफोन, Design देखकर लोग बोले – उफ्फ! कितना सुंदर है
- Weight Loss Tips in Hindi : रोजाना खाएं ये 5 हल्दी फूड्स, मक्खन की तरह पिघलेगी पेट और कमर की चर्बी
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |