Where to get so many new people in Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में इतने सारे नए लोग कहाँ से लायें

Where to get so many new people in Direct Selling Business. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से आप कम से कम जोइनिंग में भी ज्यादा से ज्यादा बिजनेस कर सकते हैं ?

नेटवर्क मार्केटिंग में जो टॉप लीडर हैं वह इस बात को अच्छे से समझते हैं।

और इस पर काम करते हैं तभी जाकर वह इस बिजनेस के टॉप लीडर बन पाते हैं।

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि किस तरह से आप कम लोगों से ज्यादा बिजनेस जरनेट कर सकते हैं ?

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो यह गलती करते हैं कि वह यह समझने लगते हैं कि यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस जॉइनिंग का बिजनेस है।

Where to get so many new people in Direct Selling Business-min

नेटवर्क मार्केटिंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन कराना पड़ता है।

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूँ कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कम जॉइनिंग में भी बहुत अच्छा से काम हो जाता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आपके बिजनेस में एक डाउन लाइन भी ज्वाइन हुआ है तो उस एक डाउन लाइन से भी लाखो डाउन लाइन ज्वाइन हो सकते हैं।

वह लाखों लोगों को ज्वाइन करवाना आपको आना चाहिए।

आप यह समझ लीजिए जो एक डाउन लाइन जॉइन हुआ है वह एक बीज है,

उसके वजह से आप लाखो डाउन लाइन को निकलवा सकते हैं तो वहीं निकालना आपको अच्छे से आना चाहिए।

यानी कि आप एक डाउन लाइन से भी हजारों लोगों को ज्वाइन करा सकते हैं तो वह हजार लोग ज्वाइन करवाना आपको आना चाहिए।

मान के चलिए कि अगर आपकी बिजनेस में 7 से 8 लोग आ गए हैं आप और ज्वाइन कराने के पीछे लगे हैं आप यह सोच रहे हैं कि मुझे और ज्वाइन कराना है।

लेकिन मैं आप सभी से यह बता दूं कि अगर आपके बिजनेस में चार लोग ज्वाइन हो गए हैं तो आप नए लोगों को ढूंढना बंद कर दीजिए और जो 4 लोग आपके बिजनेस में जुड़े हैं,

उन लोगों से अच्छा रिलेशनशिप बनाइए और उनकी लिस्ट निकलवाइये उनसे अच्छा रिलेशनशिप बनाइये।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यह बहुत ही आसान है नए लोगों को लाना मुश्किल है लेकिन जो आ गए हैं उनके जरिए नए लोगों को लाना बहुत ही आसान है।

क्योंकि उस व्यक्ति के रिश्तेदार होंगे ,उसके दोस्त होंगे कोई ना कोई तो होगा ही जिसको वह व्यक्ति जानता होगा।

तो आप एक आदमी के पीछे कम से कम 1 सप्ताह दीजिए उसे एक हफ्ते में आप उनके बारे में, उनके दोस्त के बारे में, उनके रिश्तेदार के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश कीजिए।

उसके बाद उन लोगों को भी आप जॉइनिंग करवाइए वह व्यक्ति आपसे खुद ही यह बोलेगा कि इन लोगों से मैं तो बात नहीं कर सकता लेकिन आप बात कीजिए आप ज्वाइन करा दीजिए इन लोगों को।

तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि जो लोग आपके साथ जुड़े हैं उन्हीं लोगों पर आप काम कीजिए उन्ही का टीम बढ़ाइए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अब जब आप यह देखिए कि उनका कुछ पैसा आने लगा तो वह व्यक्ति एक्टिव हो जाएगा और जब वह व्यक्ति एक्टिव हो जाएगा तो आपका पूरा पूरा तैयार हो जाएगा।

वह एफडी का काम करेगा यानी कि फिक्स डिपाजिट अगर आप थोड़े समय उस व्यक्ति के साथ लगाते हैं।

उसको पैसा कमाने के बारे में थोड़ा बहुत भी आप नॉलेज दे देते हैं तो वह व्यक्ति आपके लिए एफडी की तरह काम करेगा फिक्स डिपाजिट।

तो आपको क्या करना होगा कि आप अपना एलओएस खोलिए और यह देखिए कि उसमें कितने इनएक्टिव लोग पड़े हैं ?

जब आप देखेंगे तो उसमें बहुत सारे इनएक्टिव लोग पड़े होंगे।

उसमें बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जिनकी आईडी भी एक्टिव नहीं हुई होगी।

तो आप उन सारे लोगों का लिस्ट बनाइए ,उनसे अच्छा रिलेशनशिप बनाइए।

आप पूरे 1 हफ्ते उससे हर रोज बात कीजिए लेकिन आप बिजनेस के बारे में बात मत कीजिए।

दोस्तों की तरह आप बात कीजिए इधर उधर की बातें कीजिए।

लेकिन बिजनेस के बारे में बात मत कीजिए उनके साथ कहीं घूमने जाइए और उनके दोस्तों के बारे में ,उनके रिश्तेदारों के बारे में, उनके रिलेटिव के बारे में जानने की कोशिश कीजिए।

और जब वह आपसे अच्छा दोस्ती कर लेगा तो वह अपने बारे में सब कुछ बता देगा।

उसके बाद वह अपना पूरा लिस्ट आपके सामने खोल देगा की यह मेरे दोस्त है, इतने लोग मेरे रिलेटिव हैं इन लोगों को ज्वाइन कराना है तो यहां पर आपका काम हो गया।

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सिर्फ रोते रहते हैं कि नए लोगों को कहां से लाएं लोग ही नहीं मिल रहे हैं ?

इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाह रहा हूं कि आप अपना एलओएस खोलिए और उसमें जितने भी इन एक्टिव लोग हैं उन लोगों से बात कीजिए।

उन लोगों के साथ अपना कम से कम पूरा 1 सप्ताह उनके साथ बिताइए, उसके बाद देखिए कि वह अपना लिस्ट खुद आपको खोल कर देगा।

जितने भी दोस्त, जितने भी रिश्तेदार और जितने भी उसके रिलेटिव होंगे उनका लिस्ट वो आपको दे देगा फिर आप उन लोगों पर काम करना शुरू कर दीजिए।

लेकिन आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि उस एक हफ्ते में एक भी लाइन बिजनेस के बारे में बात नहीं करना है।

आपको सिर्फ उसके इंटरेस्ट के ही बात करना है जिन चीजों में वह इंटरेस्ट लेता है उसी के बारे में आपको बात करना है।

उसके बाद वह आपके क्लोज हो जाएगा आपको अपना अच्छा दोस्त मानने लगेगा।

आपपर पूरा विश्वास करने लगेगा और वह अपने सारे दोस्तों का लिस्ट आपको दे देगा।

उसके बाद आपको नए लोगों को जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जो लिस्ट वह देगा उसी पर आपको काम करना है यह काम जितने भी सक्सेसफुल लीडर हैं वह करते हैं।

आप यह समझिए कि जो आपके पास आ चुका है वह आपका प्रॉपर्टी है।

बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि काम नहीं कर रहा है तो अब इसको छोड़ दो इससे कोई मतलब ही नहीं है।

लेकिन मैं आप सभी से यह बता दूँ की नए लोगो को लाना बहुत ही मुश्किल है।

जो लोग आए हैं उसी पर काम करना शुरू कर दीजिए आपका रिजल्ट 100% मिलेगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Where to get so many new people in Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में इतने सारे नए लोग कहाँ से लायें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Where to get so many new people in Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में इतने सारे नए लोग कहाँ से लायें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment