MLM में जब कोई कहे पैसा आप लगा दीजिये मैं कमा कर वापस कर दूंगा तो तुरंत यह जवाब दें

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब कोई व्यक्ति आपसे यह बोले कि पहले आप पैसा लगा दीजिए उसके बाद मैं आपको पैसा वापस कर दूंगा तो आपको इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करना चाहिए?

और उस व्यक्ति को कैसे अपने बिजनेस में ज्वाइन कर आना चाहिए?

जब आप किसी से प्लान दिखाते हैं तो उस टाइम अगर कोई व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि पहले आप पैसा लगा दीजिए उसके बाद मैं यहीं से पैसा कमा कर आपको आपका पैसा वापस कर दूंगा।

क्योंकि आप यह बता रहे हैं कि यहां पर तो डेफिनेटली इनकम बहुत ही अच्छा आता है तो मैं आपको आपका पैसा यहीं से कमा कर वापस दे दूंगा।

MLM में जब कोई कहे पैसा आप लगा दीजिये-min

या फिर अगर कोई व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि आधा पैसा आप लगा दीजिए और आधा पैसा मैं लगा दे रहा हूं इस बिजनेस में ज्वाइन होने के लिए, क्योंकि अभी मेरे पास पूरे पैसे नहीं है जितने पैसे चाहिए ज्वाइन होने के लिए।

तो इस तरह के जब सिचुएशन आता है तो आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?

इसी के बारे में आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

क्योंकि यह तो दुविधा वाली बात हो गई अब आप क्या करेंगे?

क्योंकि जो व्यक्ति आपके सामने है वह व्यक्ति या तो आपका दोस्त हो सकता है या आपका कोई रिलेटिव हो सकता है।

या फिर आपका कोई रिश्तेदार भी हो सकता है।

और आपको उसको अपने बिजनेस में ज्वाइन भी कराना है और उसको यहां से जाने भी नहीं देना है और वह आपको ऐसा प्रपोजल भी दे रहा है की पैसा आप लगा दीजिए और मैं बाद वापस करूंगा तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर एक प्लानर हैं तो इस प्रॉब्लम को आप जरूर फेस किए होंगे।

इस लेख में मैं आप सभी के इस दुविधा को दूर करूंगा और बहुत ही एक आसान सलूशन बताऊंगा।

इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए की आपको सबसे पहले तो इस डर को अपने दिमाग से निकाल देना चाहिए कि जो यह मेरा गेस्ट है यह ज्वाइन करेगा या नहीं करेगा?

क्योंकि मैं आप सभी को यह बता दूँ कि अगर आप 8 लोगों को प्लान दिखाएंगे तो उसमें चार लोग ज्वाइन होंगे और चार लोग नहीं होंगे यह बहुत ही सिंपल सी बात है।

आपको रिजल्ट के बारे में नहीं सोचना है अपने मेहनत के बारे में सोचना है और अपने काम के बारे में सोचना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आपको अपने दिमाग से इस डर को पूरी तरह से खत्म कर देना है कि यह गेस्ट जॉइन होगा कि नहीं होगा?

क्योंकि अगर आप इस डर के साथ किसी गेस्ट से मिलेंगे तो उसको यह महसूस हो जाएगा कि आप थोड़ा डरे हुए महसूस कर रहे हैं और वह यह सोचने लगता है कि यह तो मेरे लिए ₹500 या हजार रुपए तो जरूर लगाएगा क्योंकि यह मुझे ज्वाइन करना चाह रहा है।

तो आपको सबसे पहले इस बात को ध्यान में रखना है कि अपने डर को उस गेस्ट के सामने नहीं लाना है।

आपको सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत पर पूरा फोकस करना है।

और दूसरी बात आपको यह ध्यान में रखना है कि खुद आप ही यह सोचिए कि जो व्यक्ति अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहता है एक सक्सेसफुल व्यक्ति बनना चाहता है तो क्या वह व्यक्ति सिर्फ ₹500 या ₹1000 के लिए उस मौके को अपने हाथ से निकलने देगा कभी।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो जिस व्यक्ति को अपने जीवन में एक सक्सेसफुल व्यक्ति बनना है आपने ड्रीम को हासिल करना है वह व्यक्ति सिर्फ ₹500 या हजार रुपए के लिए उस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देगा।

लेकिन जो व्यक्ति आपके साथ इस तरह के बात कर रहा है कि आधा पैसा आप लगा दीजिए आधा मैं लगा दूंगा और बाद में आपको दे दूंगा।

या फिर यह बोलता है कि पहले आप पैसा लगा दीजिए उसके बाद मैं आपको आपका पैसा वापस कर दूंगा तो ऐसे व्यक्ति को आपको टेकल करने की जरूरत है।

क्योंकि यह तो अपना टाइम बर्बाद कर ही रहा है और अपने साथ आपका भी टाइम बर्बाद कर रहा है।

और यहां पर आपको इस फंडामेंटल को समझने की जरूरत है और उसको भी समझाना है।

अगर कोई व्यक्ति आपके बिजनेस में आपके ही पैसे से ज्वाइन होता है तो वह कभी भी इस बिजनेस को दिल से नहीं करेगा वह पूरी ईमानदारी के साथ इस बिजनेस को नहीं करेगा।

क्योंकि जो व्यक्ति अपना पैसा लगाकर उस बिजनेस को करेगा वो पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगा।

लेकिन अगर उसका कुछ भी नहीं लगा है तो वह व्यक्ति इस बिजनेस को पूरी ईमानदारी के साथ में काम को नही करेगा होगा तोभी ठीक नहीं होगा तोभी ठीक है।

अगर आप किसी व्यक्ति के कहने पर ₹500 या हजार रुपए लगा भी दे रहे हैं तो आप अपने सिस्टम को ब्रेक कर रहे हैं और किसी व्यक्ति की जिंदगी में एक अच्छी अपॉर्चुनिटी को गलत तरीके से दे रहे हैं।

तो यह गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करनी है।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा पैसा नहीं लगाने के लिए ना कैसे बोलेंगे?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आप उस व्यक्ति से यह बोल सकते हैं कि देखिए आपके पास पैसा नहीं है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है,

लेकिन मैं जिस कंपनी में काम करता हूं जो मेरी कंपनी है यह कंपनी इसके खिलाफ है।

इस कंपनी में एक ऐसा रूल है की कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के अपना पैसा नहीं लगा सकता है।

क्योंकि यह कंपनी का रूल है।

तब आपका गेस्ट आपसे यह भी बोल सकता है कि इसमें दूसरे लोगों को क्या पता चलेगा यह बात तो सिर्फ मेरे और आपके बीच की है आप पैसा लगा दीजिए मैं आपको दे दूंगा।

तब आप उससे यह बोल सकते हैं कि देखिए मैं इस कंपनी में मैं बहुत ही सीरियस होकर काम करता हूं ,

इस कंपनी का कोई भी रूल मैं किसी के सामने या फिर चोरी चुपके नहीं तोड़ सकता हूं क्योंकि यहां पर मैं अपने करियर को बिल्ड कर रहा हूं और मैं आपका मदद करना चाहता हूं लेकिन इस प्रकार का मदद मैं आपका नहीं कर पाऊंगा।

क्योंकि अगर इस प्रकार का मदद मैं आपका करता हूं तो यह मेरे कंपनी के खिलाफ है, इसलिए मैं अपनी कंपनी के खिलाफ नहीं जा सकता।

क्योंकि इस कंपनी के खिलाफ इस सिस्टम के खिलाफ जो व्यक्ति जाता है वह व्यक्ति इस कंपनी में सफल नहीं हो पाता है वह फेल हो जाता है।

तो आपको इस तरह से बात करना है, अगर डायरेक्ट बोलेंगे कि नहीं मैं आपको पैसा नहीं दे सकता या फिर आपका पैसा मैं नहीं लगा सकता तो यहां पर आपके और उनके बीच दुश्मनी पैदा हो जाएगी और आपका रिश्ता भी खराब होगा।

तो आप अपने रिश्ते को बचाने के लिए सिस्टम को बीच में रख दीजिए या फिर अपने अप-लाइन को बीच में रख दीजिए।

आप यह बोलिए कि मेरे कंपनी का यह रूल है या फिर मेरे अप-लाइन एक ऐसा रूल बनाए हैं की ऐसा नहीं हो सकता है कि कोई व्यक्ति किसी और व्यक्ति के लिए अपना पैसा लगाएं।

मैं अपने अप-लाइन का रूल या फिर अपने कंपनी का रूल नहीं तोड़ सकता हूं।

यही इसका सलूशन है, जब कोई आपसे यह बोले कि आप पैसा लगा दीजिए और मैं वापस कर दूंगा तो आपको इसी बात को ध्यान में रखकर बात करना है।

लेकिन किसी भी हाल में आपको दूसरे लोगों के लिए पैसा नहीं लगाना है।

यहां पर 90% लोग ऐसे हैं जो दूसरों का पैसा लगा देते हैं और जब वह पैसा लगाते हैं तो वह व्यक्ति काम सीरियस होकर नहीं करता है और उनका पैसा फस जाता है।

नहीं तो अगर आप किसी दूसरे का पैसा देंगे तो वह इस बिजनेस में भी नहीं आएंगे और जिस प्रोडक्ट का पैसा आप दिए हैं उस प्रोडक्ट को भी वह यूज़ कर लेगा और इस तरह से आप एक अच्छे व्यक्ति को भी गवां देते हैं।

तो आपको इसी बात को हमेशा ध्यान रखना है कि या तो यह व्यक्ति इस कंपनी में ज्वाइन नहीं लेगा या फिर अगर ज्वाइन लेता भी है तो सीरियस होकर काम करें।

इसी दो बात को आपको अपने दिमाग में रखना है और यही इसका सबसे परफेक्ट सॉल्यूशन है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (MLM में जब कोई कहे पैसा आप लगा दीजिये मैं कमा कर वापस कर दूंगा तो तुरंत यह जवाब दें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (MLM में जब कोई कहे पैसा आप लगा दीजिये मैं कमा कर वापस कर दूंगा तो तुरंत यह जवाब दें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment