What to do when people say that this does not work here जब लोग बोलें ये सब यहाँ नही चलता है तो क्या करें

What to do when people say that this does not work here. आज के इस लेख में आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में 70 से 80% लोग फेल क्यों हो जाते हैं?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में 70 से 80% लोग सिर्फ इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि वह लोग इस बिजनेस के बारे में कुछ सीखते नहीं है।

उन 70 से 80% लोगों में से ज्यादातर वही लोग होते हैं जो स्टूडेंट होते हैं, जो किसी ऑफिस में काम करते हैं, जो अपने जॉब से रिटायर हो चुके होते हैं या फिर किसी और बिजनेस से संबंधित होते हैं, तो वह लोग अलग-अलग काम करके अलग-अलग एक्सपीरियंस के साथ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्वाइन होते हैं।

ज्यादातर लोगों को तो यह लगता है कि मैं तो ऑफिस में काम करता हूं, मेरा जॉब बहुत ही अच्छा है इसलिए मेरे पास ज्यादा नॉलेज है मैं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को बहुत ही अच्छे से कर पाऊंगा।

What to do when people say that this does not work here-min

लेकिन मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि ऑफिस में लोगों का काम होता है ऑर्डर लेना, ऑर्डर देना, ईमेल करना, कंप्यूटर पर एंट्री लेना तो उस नॉलेज के साथ नेटवर्क मार्केटिंग में कैसे कामयाब हो पाएंगे?

अक्सर लोग यही सोचते हैं कि मैं तो इतना बड़ा ऑफिस संभाल लेता हूं, इतना बड़ा कंपनी संभाल लेता हूं इसलिए मैं नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छे से कामयाब हो जाऊंगा।

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि भले ही आप अपना बड़ा कंपनी संभाल लेते होंगे, भले ही आप अपना ऑफिस का सारा काम संभाल लेते होंगे, लेकिन नेटवर्क संभालना एक अलग काम है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अब यहां पर मैं आप सभी से यह नहीं कह रहा हूं कि जो आपका ऑफिस का नॉलेज है, आपके कंपनी का नॉलेज है वह सब बेकार है ऐसा कुछ भी नहीं है आपके कंपनी का नॉलेज, आपके ऑफिस का कुछ नॉलेज इस नेटवर्क मार्केटिंग में भी काम आ सकता है।

आपको इस बात को समझना पड़ेगा कि हर एक इंडस्ट्री का बेसिक अलग-अलग होते हैं।

इसलिए अगर आप स्टूडेंट है,अगर आप जॉब करते हैं, अगर आप रिटायर हैं,अगर आप एक बिजनेसमैन है तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस कर रहे हैं तो आपको इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के जितने भी बेसिक हैं उन बेसिक को आपको सीखने पड़ेंगे,

क्योंकि बिना आप नेटवर्क मार्केटिंग के बेसिक सीखे कुछ भी नहीं कर पाएंगे।

अगर आप किसी व्यक्ति को अपने बिजनेस में ज्वाइन कराना चाहते हैं और आप उस व्यक्ति को अपने बिजनेस में ज्वाइन कराने के लिए बोलते हैं,

तो अगर वह व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि मेरे पास बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस है अपने बिजनेस का या फिर अपने जॉब का, तो आप यह बोलिए कि आपके पास बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस है यह बहुत अच्छी बात है,

लेकिन मैं आपको यह बता दूं कि नौकरी के एक्सपीरियंस से यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आप बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस अपने ही तरीके से चलेगी इसलिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग के तरीके को सीखना पड़ेगा।

इस बात को आपको उस व्यक्ति से जरूर बताना चाहिए जिस व्यक्ति को आप अपने बिजनेस में ज्वाइन कराना चाहते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यहां पर मैं आप सभी को एक और बात बताना चाहूंगा कि चाहे आप किसी भी इंडस्ट्री के हो चाहे आप किसी भी इंडस्ट्री में एक्सपोर्ट हो

अगर आप किसी दूसरे इंडस्ट्री में जा रहे हैं तो आपको उस इंडस्ट्री के सारे बेसिक को सीखने पड़ेंगे तभी आप उस इंडस्ट्री में कामयाब हो पाएंगे इसलिए सीखना सबसे ज्यादा जरूरी है।

जितने लोग नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में नाकामयाब होते हैं यानी कि असफल होते हैं वो इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के बेसिक को नहीं सीखते हैं और यही वजह है कि वो इस नेटवर्क मार्केटिंग में असफल हो जाते हैं।

आपके मन में एक और सवाल आ रहा होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के बेसिक को सीखना क्यों जरूरी है या फिर किसी भी चीज के बारे में सीखना क्यों जरूरी है?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं की आज आप जहां पर भी हैं जितना भी कमा रहे हैं आप उसके ही लायक हैं,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

क्योंकि जितना आपके पास नॉलेज होता है, जितना आपका कॉन्फिडेंस होता है, जितना आपके पास इस्किल्स होते हैं उतना ही पैसा आपको मिलते हैं।

अगर आपका नॉलेज ,एक्सपीरियंस इस्किल्स ₹20,000 के बराबर है तो आपको ₹20,000 मिलेगा।

और अगर आपका नॉलेज, एक्सपीरियंस, स्किल्स ₹1,00000 के बराबर है तो आपको ₹1,00000 मिलेगा।

आपको इस बात को समझना पड़ेगा कि अगर आपको अपना इनकम बढ़ाना है तो आपको अपना नॉलेज भी बढ़ाना पड़ेगा।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के लीडर हैं और आपका इनकम ₹50,000 का है तो आपको अपना नॉलेज बढ़ाना होगा और आपको अपना इनकम ₹5,00000 करना होगा।

और अगर आपका इनकम ₹5,00000 हैं और आपका नॉलेज सिर्फ ₹50,000 का है तो या तो आपको अपना इनकम ₹50,000 तक ले कर आना होगा

या फिर आपको अपना नॉलेज ₹5,00000 तक ले कर जाना होगा तब जाकर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट लीडर होंगे।

यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ यह समझाना चाह रहा हूं कि आपको जितना ग्रो करना है, जितना अपना इनकम बढ़ाना है उतना आपको अपना नॉलेज भी बढ़ाना पड़ेगा।

बहुत सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग में गलती क्या करते हैं कि जब लीडर बन जाते हैं उनका इनकम हाई हो जाता है तो वह अपना नॉलेज बढ़ाना कम कर देते हैं,

वह सोचते हैं कि अब मुझे कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरा इनकम बढ़ गया है और मेरा इनकम बढ़ता ही जा रहा है।

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि अगर आप एक अच्छे लीडर बन चुके हैं आपका इनकम ज्यादा आ रहा है तब भी आपको नॉलेज लेने की जरूरत है।

क्योंकि अगर आपका नॉलेज आपके इनकम के बराबर नहीं होगा तो आपकी टीम में कोई व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसका नॉलेज आपके नॉलेज से हाई हो जाएगा

और आपकी टीम के लोग उसको रिस्पेक्ट देना शुरू कर देंगे आपको रिस्पेक्ट देना बंद कर देंगे।

तो सबसे पहले तो आप अपना लर्निंग पर ध्यान दीजिए क्योंकि जब आपका लर्निंग बढ़ेगी तो आपका अर्निंग भी बढ़ने लगेगी।

तो अगर आप आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखकर नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में काम करते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में कभी भी असफल नहीं होंगे और आप एक अच्छे लीडर बनेंगे और नेटवर्क मार्केटिंग के टॉप लेवल पर पहुंचेंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (What to do when people say that this does not work here जब लोग बोलें ये सब यहाँ नही चलता है तो क्या करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (What to do when people say that this does not work here जब लोग बोलें ये सब यहाँ नही चलता है तो क्या करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment