2022 Pyramid Scheme और Direct Selling में क्या अंतर है ? आज के इस लेख में मैं आप सभी से एक बहुत ही ज्यादा पूछे जाने सवाल के बारे में डिस्कशन करूंगा। क्यूंकि यह सवाल ऐसा है कि सभी डायरेक्ट सेलर्स के मन में आ रहा है और इसका निवारण करना बहुत अधिक जरूरी है। यदि आप इस सवाल को अच्छे तरीके से समझ लेंगे तो आपके मन में Direct Selling को ले करके किसी भी तरीके का नेगेटिविटी नहीं आएगा।
28 दिसंबर 2021 को भारत सरकार ने Direct Selling और Pyramid Scheme को लेकर जो नया कानून बनाया है इसके अंदर बहुत सभी डायरेक्ट सेलर्स को अलग-अलग प्रकार के कंफ्यूजन हैं, तो सबसे पहले मैं आप सभी को एक-एक करके सभी कंफ्यूजन को दूर करता हूं और अंत में हम देखेंगे कि Pyramid Scheme और Direct Selling में क्या अंतर है ?
Pyramid Scheme क्या होता है? What is Pyramid Scheme?
महत्वपूर्ण बिन्दू
पिरामिड स्कीम एक ऐसा बिजनेस मॉडल होता है जहां पर केवल लोग जुड़ते हैं और उनसे जो फीस लिया जाता है वही फीस सबको कमीशन के रूप में दे दिया जाता है। ऐसे बिजनेस मॉडल को प्रियामणि स्कीम कहते हैं।
जब कोई व्यक्ति जुड़ता है और वह अपने नीचे दो लोगों को ऐड करता है और उन दो लोगों से यही बोला जाता है कि आप अपने नीचे दो लोगों को ऐड कीजिए और यहां पर किसी भी तरीके का कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस नहीं होता है इसी कंसेप्ट को Pyramid Scheme कहते हैं।
आज के समय में भारत के अंदर ऐसी बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग या Direct Selling कंपनियां है जो Direct Selling की आड़ में पिरामिड स्कीम चलाते हैं। उसमें होता क्या है की आपको प्रोडक्ट के नाम पर बहुत ही लो क्वालिटी वाले प्रोडक्ट दिया जाता है और उस बिजनेस के अंदर किसी भी तरीके का रिपरचेज मॉडल नहीं होता है यानी कि आप एक बार जुड़ गए तो अपने निचे लोगों को जोड़ते रहिये।
अगर हम इसको बिल्कुल शॉर्ट में कहें कि Pyramid Scheme क्या होता है तो उसका उदाहरण यह है की-
एक ऐसा बिजनेस मॉडल जहां पर सिर्फ लोगों के जुड़ने से ही पैसा मिलता है और वहां पर किसी भी तरीके का repurchase नहीं होता है तो यह बिज़नस मॉडल पिरामिड स्कीम कहलाता हैं।
क्या सभी Direct Selling कंपनियां पिरामिड स्कीम है?
आज के समय में भारत के अंदर बहुत सारे Direct Selling कंपनियां है जैसे एमवे, मोदी केयर, सेफ शॉप, vestige, फॉरएवर लिविंग, हर्बल लाइफ, एडब्ल्यूपीएल इत्यादि। क्या यह सभी कम्पनियाँ पिरामिड स्कीम हैं तो इसका जवाब है कि ये सभी कंपनी पिरामिड स्कीम नहीं है।
जिस भी कंपनी के अंदर रियल प्रोडक्ट हैं और उसके बिजनेस मॉडल के अंदर रिपरचेज का कंसेप्ट है तो ऐसी कोई भी कंपनी Pyramid Scheme नहीं है।
पिरामिड स्कीम की कुछ विशेष बातें
- पिरामिड स्कीम के अंदर जो भी लोग जुड़ते हैं उन्हें कंपनी ऑपरेट करती हैं, अगर कोई व्यक्ति नीचे होता है तो वह कभी भी इस स्कीम के अंदर ऊपर वाले से अधिक पैसा नहीं कमा सकता।
- पिरामिड स्कीम के अंदर किसी भी तरीके का प्रोडक्ट या सर्विस नहीं होता है यदि प्रोडक्ट होता भी है तो बास नाम के लिए।
- कुछ कंपनियां Direct Selling की आड़ में ही पिरामिड स्कीम को चलाती हैं, जहां पर किसी तरीके का अच्छा प्रोडक्ट नहीं होता है और ना ही रि-परचेस होता है वह भी पिरामिड स्कीम कहलाता है।
- यहां पर सिर्फ लोगों को जोड़ने से ही पैसा मिलता है।
- जब लोग जुड़ना बंद हो जाएंगे तो पैसा भी आना बंद हो जायेगा।
- पिरामिड स्कीम के अंदर जोइनिंग करते समय पैसा लिया जाता है और यह पैसा बहुत अधिक हो सकता है।
- पिरामिड स्कीम के अंदर पूरी नेटवर्क को कंपनी चलाती है
- इस बिजनेस मॉडल के अंदर केवल पैसा को ही कोई घुमाया जाता है।
- इसके अंदर आए निश्चित होती है, क्यूंकि इसमें लेवल पर इनकम फिक्स होता है।
- इस बिजनेस मॉडल में निवेश होता है।
- पिरामिड स्कीम के अंदर प्रोडक्ट बस केवल दिखाने के लिए होते हैं और प्रोडक्ट के नाम पर पैसा लुटा जाता है।
Direct Selling क्या है? What is Direct Selling?
Direct Selling जैसा कि नाम से ही लग रहा है कि डायरेक्ट बिक्री यानी कि एक ऐसा बिजनेस मॉडल जहां पर कोई भी कंपनी से जुड़ करके प्रोडक्ट्स लेकर सीधे कस्टमर को बेचता है इसी को Direct Selling कहते हैं।
Direct Selling एक C ( Company ) to C ( Customer ) Business होता है।
Direct Selling क्या होता है आप नीचे दिए गए इमेज को देख सकते हैं और समझ सकते हैं।
Direct Selling कि कुछ विशेष बातें
- Direct Selling के अंदर किसी भी नए व्यक्ति को ज्वाइन कराने के लिए किसी भी तरीके का कोई पैसा नहीं लिया जाता है।
- Direct Selling के अंदर पूरे नेटवर्क को उपभोक्ता चलाता है।
- हर घर की जरूरत के हिसाब से फिजिकल प्रोडक्ट होता है जोकि सभी ग्राहक के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।
- Direct Selling के अंदर आय अनिश्चित होती है यहां पर कोई व्यक्ति अपने लेवल के हिसाब से भी ज्यादा पैसा कमा सकता है।
- किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के सेल्स के आधार पर कमाई होता है।
- Direct Selling के अंदर किसी तरीके का कोई भी निवेश नहीं होता है, आप इसको बिल्कुल फ्री में शुरुआत कर सकते हैं।
- Direct Selling के अंदर सभी प्रोडक्ट उपयोगी होते हैं और सही कीमत के होते हैं।
आज के इस लेख में हमने Pyramid Scheme और Direct Selling में क्या अंतर है ? के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से जाना और समझा। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को आज का हमारा यह लेख बहुत पसंद आया होगा।
यदि आप सभी का आज का हमारा यह लेख पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह सभी लोग भी Pyramid Scheme और Direct Selling में क्या अंतर है ? इसको समझ सके और दूसरों को समझा सके।
इसे भी पढ़ें
- 2022 में डायरेक्ट सेल्लिंग से आसान 10 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके 10 Easy Ways to Make Money Online
- बिग ब्रेकिंग न्यूज़ 🔥 2022 से डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग अब भारत में illegal हो गया ?
- 2022 में भारत की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली टॉप 10 डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियां Top 10 Direct Selling Company
- Russia S-400 Missile रूस ने शुरू की S-400 मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी
- 2022 से 2025 तक Network Marketing or Direct Selling ही क्यूँ करें Complete Workshop
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “2022 Pyramid Scheme और Direct Selling में क्या अंतर है ? यहाँ विस्तार से जानिए।”