Your Downline will never depend on you in MLM डायरेक्ट सेलिंग में हैं तो यह समझ लिजिये, आपका डाउनलाइन कभी आपके भरोसे नहीं रहेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि क्या किसी डाउनलाइन को पूरी तरह से अपने आपलाइन पर डिपेंड होना चाहिए?

Red Section Separator

बहुत ऐसे भी अपलाइन हैं जो यह कहते हैं कि मेरे डाउनलाइन पूरी तरह से मेरे ऊपर डिपेंड हो जाते हैं तो ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?

Red Section Separator

और कुछ डाउनलाइन ऐसे भी होते हैं जिनको यह भी पता नहीं होता है कि मुझे अपने अपलाइन पर कितना डिपेंडेंट होना है और कितना नहीं होना है और अगर अपने अपलाइन के ऊपर डिपेंड भी रहना है तो कितने दिनों तक डिपेंड रहना है और कितने दिनों के बाद पूरी तरह से डिपेंडेड छोड़ देना है?

Red Section Separator

तो सबसे पहले तो आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि अपने जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति सक्सेसफुल बन पाता है जो दूसरों के ऊपर डिपेंड नही रहता है।

Red Section Separator

अगर आप अपनी जिंदगी में किसी और के ऊपर डिपेंड हैं तो आपके कामयाबी भी किसी और के ऊपर ही डिपेंड रहेगी। और अगर आपकी कामयाबी किसी और के के ऊपर डिपेंड है तो इसका मतलब आप अपना पूरा के पूरा कंट्रोल अपना जीवन और अपना कामयाबी अपने हाथों में नहीं लिए हैं।

Red Section Separator

अगर आपके हाथों में आपकी कामयाबी का कंट्रोल नहीं आया है तो फिर आप यह नहीं बता सकते हैं कि आप कब सफल होंगे और कब सफल नहीं होंगे।

Red Section Separator

इसको कोई और डिसाइड करेगा कि आप कब सफल होंगे और कब सफल नहीं होंगे। तो सबसे पहले तो आपको इस बात को समझना होगा कि आपको डिपेंडेंसी से बाहर निकलना है। बहुत ऐसे भी लोग हैं जो जब नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो अपलाइन फ्री का मिलता है।

Red Section Separator

वह लोग ऐसे सोचने लगते हैं कि यह अपलाइन तो फ्री में मिल गया है इसको जितना यूज करना चाहे यूज कर सकते हैं।

Red Section Separator

लेकिन ऐसा नहीं होता है, अगर आपको अपलाइन फ्री में मिल रहा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपलाइन को हर समय परेशान ही करते रहेंगे।

Red Section Separator

आपकी सोच यह होनी चाहिए कि आप उसको कुछ दे रहे हैं, उसकी जिंदगी बदलने वाला काम कर रहे हैं ऐसा माइंडसेट आपको रखना है। आप यह मत सोचिए कि पता नहीं वह व्यक्ति ज्वाइन करेगा या नहीं करेगा तो इस माइंडसेट को आप दूर कीजिए।

Red Section Separator

यह बिजनेस तब आपका होता है जब आप इस बिजनेस को पूरी तरह से करना सीख जाते हैं यानी कि इस बिजनेस में आप तभी कामयाब हो पाते हैं जब आप पूरी तरह से अपने ऊपर डिपेंड होते हैं।

Red Section Separator

और यहां पर मैं आप सभी को एक बहुत ही जरूरी बात बताना चाहूंगा यह बहुत ही इंपॉर्टेंट है, नेटवर्क मार्केटिंग में एक बहुत ही वैल्युएबल शब्द है और वह शब्द है सपोर्ट।

Red Section Separator

सपोर्ट एक ऐसा शब्द है जो अधिकतर लीडर इस शब्द का इस्तेमाल सिर्फ लेने के लिए ही करते हैं यानी कि वह सिर्फ सपोर्ट लेते रहते हैं।

Red Section Separator

कंपनी से, अपलाइन से यानी कि जिससे भी सपोर्ट मिल सके उससे वह सिर्फ सपोर्ट लेते रहते हैं। और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो सपोर्ट नाम का जो शब्द है इसको लेने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ देने के लिए यूज करते हैं वह हमेशा दूसरों को सपोर्ट करते हैं।

Your Downline will never depend on you in MLM डायरेक्ट सेलिंग में हैं तो यह समझ लिजिये, आपका डाउनलाइन कभी आपके भरोसे नहीं रहेगा