You will Never Earn Money in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में कभी पैसा नहीं कमा पाएंगे यदि यह 4 गलतियाँ करेंगे तो

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि लोग डायरेक्ट सेल्लिंग के शुरुआती दौर में लोग कौन-कौन सी ऐसी 4 गलतियां करते हैं जिनकी वजह से पैसा नहीं कमा पाते हैं?

Red Section Separator

तो आखिर वह कौन सी ऐसी 4 गलतियां है जिसको लोग डायरेक्ट सेल्लिंग के शुरुआती दौर में करते ही करते हैं? और यही वजह है कि डायरेक्ट सेल्लिंग में पैसा नहीं कमा पाते हैं।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को इन चार गलतियों के बारे में बताऊंगा, अगर आप इन चार गलतियों को सुधार लेते हैं तो डायरेक्ट सेल्लिंग में आप 100% सफल हो जाएंगे।

Red Section Separator

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इन चारों गलतियों के बारे में समझ लेते हैं कि आखिर वह कौन सी ऐसी 4 गलतियां हैं जो आपको डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर नहीं करनी चाहिए?

Red Section Separator

1. Mistake-ego इस पहली गलती को मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा। एक बहुत ही अमीर बिजनेसमैन था उस बिजनेस से वो पैसे तो बहुत कमा लिया था लेकिन उसके पास शांति नहीं थी,

Red Section Separator

तो वह व्यक्ति अपने जीवन में शांति पाने के लिए एक बाबा जी के पास गया और वहां जाकर यह देखा कि बाबा जी के पास जाने के लिए एक बहुत ही लंबी लाइन लगी हुई है।

Red Section Separator

तो वह बिजनेसमैन यह सोचने लगा कि मैं इतना अमीर आदमी हूं मैं इतना बड़ा बिजनेसमैन हूं मैं लाइन में नहीं लगूंगा।

Red Section Separator

और यही सोचकर वह बिजनेसमैन बाबा जी के पास पहुंच गया उसके बाद जब बाबा जी ने उसको देखे तो बैठने के लिए बोले।

Red Section Separator

और वह बिजनेसमैन बाबा जी के पास जाकर बैठ गया और बाबा जी उससे पूछने लगे कि अपनी प्रॉब्लम बताओ क्या प्रॉब्लम है? तब यह बिजनेसमैन यह बोलता है कि मेरे पास पैसे तो बहुत है मैं बहुत अमीर हूं लेकिन मुझे शांति नहीं है।

Red Section Separator

तब बाबा जी ने उस बिजनेसमैन से यह बोले क्या तुम चाय पियोगे तब वह बिजनेसमैन ने चाय के लिए हां बोल दिया।

Red Section Separator

और बाबा जी एक कप चाय अपने लिए मंगवाया और एक कप चाय उस बिजनेसमैन के लिए मंगवाए। उसमें ऊपर से और चाय भरते गए तो कप भरने के बाद चाय नीचे गिरने लगा।

Red Section Separator

यह बिजनेसमैन उस बाबा जी से बोलता है कि अरे बाबा जी आप क्या कर रहे हैं चाय तो नीचे गिर रहा है कप भर चुका है।

Red Section Separator

तब बाबा जी ने उस बिजनेसमैन को यह समझाने लगे कि तुम ठीक कह रहे हो जिस तरह से चाय से भरे हुए कप में एस्ट्रा चाय और नहीं भर सकते,

Red Section Separator

उसी तरह उसी तरह तुम्हारा दिमाग इस समय बहुत सारी चीजों से भरा हुआ है जिसमें मेरा कोई भी शिक्षा कोई भी ज्ञान तुम्हारे दिमाग के अंदर नहीं जा सकता है।

Red Section Separator

तुम उस ज्ञान को प्राप्त नहीं कर सकते हो, क्योंकि तुम्हारा दिमाग तो पहले से ही भरा हुआ है। इतना कहने के बाद उस बिजनेसमैन को सारी बातें समझ में आ गई और वह व्यक्ति बाबा जी के पार से उठकर आकर लाइन में लग गया।

You will Never Earn Money in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में कभी पैसा नहीं कमा पाएंगे यदि यह 4 गलतियाँ करेंगे तो