You will get tired of joining network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में जॉइनिंग कराते-कराते थक जाओगे बस आज ये जान लो

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसा टेक्निक बताऊंगा जिससे आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन करा पाएंगे। नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए टीम का बड़ा होना और एक्टिव होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Red Section Separator

क्योंकि जब आपका टीम बड़ा होगा और एक्टिव होगा तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग के शिखर तक पहुंच पाएंगे।

Red Section Separator

आपको भी यह बात सुनने को मिला होगा या फिर आप खुद ऐसा करके देखे होंगे कि 8 से 10 लोगों को प्लान दिखाया जाता है तो उनमें से सिर्फ 2 से 3 लोग भी जॉइनिंग लेते हैं।

Red Section Separator

लेकिन आज  के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसा अमेजिंग टेक्निक बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो उसके जरिए आप 10 लोगों को प्लान दिखाएंगे

Red Section Separator

अगर अमेरिका की आबादी की बात की जाए तो क्या आपको अमेरिका की आबादी पता है? तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि अमेरिका की आबादी सिर्फ 32 करोड़ है।

Red Section Separator

यह कहानी है कीचड़ में रहने वाले एक कीड़े की और एक मधुमक्खी की,  क्या होता है कि मधुमक्खी और कीड़े की दोस्ती हो जाती है तो मधुमक्खी और कीड़े हर रोज मिलते थे बातें करते थे 1 दिन क्या हुआ कि मधुमक्खी ने कीड़े से यह पूछने लगी कि क्या तुम इतनी गंदगी में रहते हो इस गंदगी को खाते हो तो क्या तुम्हें बुरा नहीं लगता?

Red Section Separator

तब वह कीड़ा मधुमक्खी से बोलता है कि मैं तो इसी कीचड़ में ही पैदा हुआ हूं और मैं बचपन से यही सब देख रहा हूं मुझे तो यही अच्छा लगता है। तुम कहां रहती हो क्या खाती हो ?

Red Section Separator

तब मधुमक्खी कीड़े से यह बताने लगती है कि मैं एक बहुत ही अच्छा पेड़ पर रहती हूं उसी पेड़ पर मेरा घर है और मैं बहुत ही अच्छा खाना खाती हूं मैं रोज अलग-अलग तरह के फूलों का रस लेती हूं और उसी को खाती हूं जिसको शहद कहा जाता है।

Red Section Separator

तो वह कीड़ा मधुमक्खी से कहने लगता है कि क्या हमारे खाने से भी अच्छा तुम्हारा खाना है? तब वह मधुमक्खी कीड़े से यह बताने लगती है कि तुम्हारा खाना तो कीचड़ है यह सड़ा गला मिट्टी है

Red Section Separator

हमारा खाना तो बहुत ही स्वादिष्ट है तुम कभी मेरे घर आना मैं तुमको वह शहद खिलाऊंगी। तो वह कीड़ा अगले ही दिन मधुमक्खी के घर जाने के लिए तैयार हो जाता है और जब वह कीड़ा मधुमक्खी के घर पहुंचता है

Red Section Separator

तो मधुमक्खी उसको अपने घर पर बैठाती है और यह बताने लगती है कि तुम यहीं बैठो मैं तुम्हारे लिए  शहद लेकर आती हूं। और वह  शहद लिया कर कीड़े को खाने के लिए देती है और यह बोलती है कि यह खाओ बहुत ही स्वादिष्ट है।

Red Section Separator

तब वह कीड़ा  शहद खाने लगता है और शहद को खाने के बाद मधुमक्खी से यह बोलता है कि यह तुम्हारा खाना भी मेरे ही खाने जैसे लग रहा है की यह शहद भी कीचड़ है।

Red Section Separator

तब वह मधुमक्खी बोलती है कि नहीं यह तो बहुत ही मीठा शहद है तो वह कीड़ा फिर बोलता है कि जो मैं खाता हूं उसका स्वाद और यह जो तुम्हारा शहद  है उसका स्वाद मुझे तो एक ही लग रहा है।

Red Section Separator

तुम तो कह रही थी कि शहद बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन यह तो मुझे उसी कीचड़ के जैसे ही लग रहा है। तब मधुमखी गुस्सा हो जाती है और  सोच में पड़ जाती है उसके बाद उस कीड़े के मुंह को खोल कर देखती है तो उसके अंदर पूरा वही कीचड़ भरा होता है। 

You will get tired of joining network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में जॉइनिंग कराते-कराते थक जाओगे बस आज ये जान लो