क्या आप भी यह सोचते हैं कि मैं काम करूंगा तो मेरी अपलाइन को पैसा मिलेगा इसलिए मैं काम नहीं करूंगा। तो अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि मैं काम करूंगा तो मेरे अपलाइन को पैसा आएगा तो आप दुनिया के सबसे बेवकूफ इंसान हैं।
क्योंकि मैं आप सभी को यह बता दूं कि आप काम नहीं भी करेंगे तब भी आपके अपलाइन को पैसा आएगा। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि रोड पर मत चलिए नहीं तो वह टोल टैक्स वाला पैसा कमाएगा।
आप मोटरसाइकिल मत खरीदिए नहीं तो वह मोटरसाइकिल कंपनी वाला पैसा कमा लेगा। आप उस मोटरसाइकिल में पेट्रोल मत डालिए नहीं तो वह पेट्रोल पंप वाला पैसा कमा लेगा।
आप नहाना बंद कर दीजिए नहीं तो वह साबुन कंपनी वाला पैसा कमाएगा। आप कपड़े मत पहनिए नही तो दर्जी पैसा कमाएगा।
मैं आप सभी को यह बता दूँ कि जो पैसा है वह हमेशा घूमता रहता है आपके नहीं काम करने से किसी की भी इनकम नहीं रुकेगी। अगर आप कोई नौकरी करते हैं महीने की ₹20000 कमाते हैं तो आप उस कंपनी को ₹100000 महीने का कमा कर देते हैं तब आपको ₹20000 मिलता है।
तो वहां पर तो आप यह नहीं सोचते हैं कि मैं महीने का ₹100000 कमा कर इस कंपनी को देता हूं तो मुझे ₹20000 रुपए ही क्यों मिलता है ?
अपलाइन सबसे महत्वपूर्ण या डाउनलाइन? Upline Most important or downline? बहुत अपलाइन ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि डाउनलाइन ज्यादा इंपॉर्टेंट नहीं है अपलाइन सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है।
और डाउनलाइन यह सोचते हैं कि अपलाइन सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट नहीं है डाउनलाइन सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है। अब यहां पर आप यह सोच रहे होंगे कि तो सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट कौन है ?
अपलाइन सबसे इंपोर्टेंट है या फिर डाउनलाइन सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है ? तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आप हमेशा यही मान के चलिए कि जितना महत्व अपलाइन का है उतना ही महत्व डाउनलाइन का भी है।
अगर आप एक डाउनलाइन हैं तो आपको कभी यह नहीं सोचना है कि डाउनलाइन ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। और अगर आप एक अपलाइन हैं तो आप यह मत सोचिए कि अपलाइन ही सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है।