Why People leave the Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को लोग इसलिए छोड़ देते हैं जानिए मुख्या वजह

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब लोग डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में आते हैं तो डिमोटिवेट क्यों हो जाते हैं और उन लोगों को मोटिवेट कैसे करें ?

Red Section Separator

1 Motivated but ineffective यानी कि प्रेरित लेकिन प्रभावहीन इसका मतलब यह है कि जब कोई व्यक्ति डायरेक्ट सेलिंग में नया नया आता है तो बहुत ही मोटिवेट होता है बहुत ही एक्साइटिड होता है।

Red Section Separator

वह कंपनी के टॉप लेवल पर जल्द से जल्द जाना चाहता है वह इतना ज्यादा एक्साइटिड होता है और मोटिवेटेड होता है। लेकिन मोटिवेटेड होने के बावजूद भी वह अपने काम को पूरी क्षमता के साथ नहीं कर पाता है।

Red Section Separator

क्योंकि वह उस डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के लिए नया होता है उसको डायरेक्ट सेलिंग के बारे में  कुछ भी पता नहीं होता है। कि मुझे इस बिजनेस को क्यों करना है? कब करना है ? कैसे करना है?

Red Section Separator

तो यही वह माहौल होता है जब वह गेस्ट पूरी तरह से उस कंपनी के माहौल में बहुत ही आसानी से ढ़लने के लिए तैयार रहता है। उस समय उसको किसी भी माहौल में बहुत ही आसानी से ढाला जा सकता है।

Red Section Separator

जब भी आप किसी नये गेस्ट को अपने बिजनेस में ज्वाइन कराइए तो उसको अपने कंपनी के बारे में जो भी जरूरी बातें है उसको जरूर बताइए। जैसे कि-

Red Section Separator

1. Introduction of senior 2. Do or don'ts 3. Rule  & regulations 4. Acceptable or non - acceptable 5. Basic training 6. Tools training

Red Section Separator

तो आपको अपने नए गेस्ट को इन सारी चीजों के बारे में इंफॉर्मेशन दे देनी है। क्योंकि अगर उसे बेहतरीन ट्रेनिंग मिलता है तो वह दूसरे स्टेज पर पहुंचता है।

Red Section Separator

2 Motivated or effective यानी कि प्रेरित और प्रभावशाली यहां पर वह गेस्ट जनता है कि मुझे क्या करना है? कब करना है? कैसे करना है? क्यों करना है? और कहां करना है?

Red Section Separator

यानी कि उसका यह विजन क्लियर हो जाता है। तो वह पूरे उत्साह के साथ अपने कार्य को करने में लग जाता है।

Red Section Separator

वह व्यक्ति प्रोस्पेक्टिंग ,फॉलोअप और क्लोजिंग बहुत ही एक्साइटेड होकर करता है। और कुछ दिनों के बाद जब उसका टीम बन जाता है और डाउन लाइन काम करने के लायक हो जाते हैं तो वह तीसरे स्टेज में पहुंचता है।

Red Section Separator

3 Effective but demotivated यानी कि असरदार लेकिन प्रेरणा हीन अभी उसके सभी कार्यों में निपुणता हासिल है वह क्लोजिंग, अप्रोचिंग और फॉलो अप में मास्टर बन जाता है।

Red Section Separator

लेकिन उसके काम में एक्साइटेड की कमी हो जाती है वह अपने काम को अपने डाउन लाइन के ऊपर छोड़ने लगता है और यही वह रास्ता है जो कामयाबी को पाने के लिए नुकसानदायक होता है।

Why People leave the Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को लोग इसलिए छोड़ देते हैं जानिए मुख्या वजह