Why people don't want to join network marketing business लोग नेटवर्क मार्कटिंग बिज़नेस आखिर ज्वाइन क्यूँ नहीं करना चाहते हैं यह 3 मुख्य कारण

Red Section Separator

ज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि लोग ज्वाइन होने से आखिर ना क्यों कहते हैं ? इसका 3 सबसे बड़े कारण मैं आप सभी को बताऊंगा, अगर आप इन तीन कारणों को अच्छे से समझ गए 

Red Section Separator

और इस पर काम कर लिए तो 100% यह गारंटी है कि जॉइनिंग के लिए लोगों की हां की संख्या बढ़ जाएगी और ना की संख्या लगभग खत्म हो जाएगी।

Red Section Separator

1 प्लान समझ में नहीं आता है जो सबसे पहला कारण है वह कारण यह है कि उस सामने वाले व्यक्ति को आपका प्लान समझ में नहीं आता है इसलिए वह ना बोल देता है।

Red Section Separator

कई बार आपको ऐसा लगता है कि यह सामने वाला व्यक्ति सब कुछ समझ रहा है लेकिन उसको कुछ भी समझ में नहीं आता है। और जब उसको समझ में नहीं आता है तो वह आपके बिजनेस में ज्वाइन होने से ना बोल देता है।

Red Section Separator

और आप यह सोचिए कि अगर किसी व्यक्ति को प्लान ही समझ में ना आए, बिजनेस ही समझ में ना आए तो वह व्यक्ति ज्वाइन होने के लिए हां कैसे बोल सकता है। इसको मैं आप सभी को एक बहुत ही अच्छा उदाहरण देकर समझाना चाहूंगा।

Red Section Separator

जिससे आपको यह क्लियर हो जाएगा कि कोई भी व्यक्ति ना क्यों बोलता है जब उसको बिजनेस समझ में नहीं आता है तो ? उदाहरण यह है कि आप यह सोचिए कि जब आप स्कूल में थे तो उस स्कूल के टाइम में बहुत अधिक सब्जेक्ट पढ़ना होता था।

Red Section Separator

और जो सब्जेक्ट आपको समझ में नहीं आता था तो क्या आप उस सब्जेक्ट का क्लास अटेंड करना चाहते थे ? क्या आपको उस सब्जेक्ट का टीचर अच्छा लगता था वह देखने में चाहे कितना भी सुंदर टीचर क्यों ना हो।

Red Section Separator

लेकिन उस टीचर से आप नफरत करते होंगे क्योंकि उनका सब्जेक्ट ही आपको समझ में नहीं आता होगा। उस सब्जेक्ट के क्लास से आप हमेशा अपसेंट रहते होंगे क्लास से बाहर भाग जाते होंगे।

Red Section Separator

क्योंकि वह सब्जेक्ट आपको समझ में नहीं आता था इतनी छोटी सी चीज है सब्जेक्ट। वह सब्जेक्ट अगर आपको समझ में नहीं आता था तो आप सब्जेक्ट से भाग जाते थे क्लास से भागते थे ।

Red Section Separator

तो यह तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इतना बड़ा बिजनेस है अगर यह किसी को समझ में नहीं आएगा तो कोई हां कैसे बोल देगा। वह तो ना ही बोलेगा, क्योंकि उसको आपका प्लान समझ में नहीं आ रहा है।

Red Section Separator

आपको अपने सामने वाले व्यक्ति को बिल्कुल सिंपल तरीके से अपना प्लान समझाना है। ताकि उस व्यक्ति को यह समझ में आए की यह बिजनेस क्या होता है और इस बिजनेस से कैसे पैसा आता है।

Red Section Separator

एक्जेक्टली उसको करना क्या होगा इस बिजनेस में जिससे कि उसको पैसे आएंगे। 2 बैड एक्सपीरियंस

Red Section Separator

 जो दूसरा सबसे बड़ा कारण है वह यह है कि बैड एक्सपीरियंस, या तो उस व्यक्ति के पास कोई अपना बेड एक्सपीरियंस है, अपने जीवन में कभी ना कभी इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन किया था।

Why people don't want to join network marketing business लोग नेटवर्क मार्कटिंग बिज़नेस आखिर ज्वाइन क्यूँ नहीं करना चाहते हैं यह 3 मुख्य कारण