ज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि लोग ज्वाइन होने से आखिर ना क्यों कहते हैं ? इसका 3 सबसे बड़े कारण मैं आप सभी को बताऊंगा, अगर आप इन तीन कारणों को अच्छे से समझ गए
कई बार आपको ऐसा लगता है कि यह सामने वाला व्यक्ति सब कुछ समझ रहा है लेकिन उसको कुछ भी समझ में नहीं आता है। और जब उसको समझ में नहीं आता है तो वह आपके बिजनेस में ज्वाइन होने से ना बोल देता है।
और आप यह सोचिए कि अगर किसी व्यक्ति को प्लान ही समझ में ना आए, बिजनेस ही समझ में ना आए तो वह व्यक्ति ज्वाइन होने के लिए हां कैसे बोल सकता है। इसको मैं आप सभी को एक बहुत ही अच्छा उदाहरण देकर समझाना चाहूंगा।
जिससे आपको यह क्लियर हो जाएगा कि कोई भी व्यक्ति ना क्यों बोलता है जब उसको बिजनेस समझ में नहीं आता है तो ? उदाहरण यह है कि आप यह सोचिए कि जब आप स्कूल में थे तो उस स्कूल के टाइम में बहुत अधिक सब्जेक्ट पढ़ना होता था।
और जो सब्जेक्ट आपको समझ में नहीं आता था तो क्या आप उस सब्जेक्ट का क्लास अटेंड करना चाहते थे ? क्या आपको उस सब्जेक्ट का टीचर अच्छा लगता था वह देखने में चाहे कितना भी सुंदर टीचर क्यों ना हो।
लेकिन उस टीचर से आप नफरत करते होंगे क्योंकि उनका सब्जेक्ट ही आपको समझ में नहीं आता होगा। उस सब्जेक्ट के क्लास से आप हमेशा अपसेंट रहते होंगे क्लास से बाहर भाग जाते होंगे।
क्योंकि वह सब्जेक्ट आपको समझ में नहीं आता था इतनी छोटी सी चीज है सब्जेक्ट। वह सब्जेक्ट अगर आपको समझ में नहीं आता था तो आप सब्जेक्ट से भाग जाते थे क्लास से भागते थे ।
तो यह तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इतना बड़ा बिजनेस है अगर यह किसी को समझ में नहीं आएगा तो कोई हां कैसे बोल देगा। वह तो ना ही बोलेगा, क्योंकि उसको आपका प्लान समझ में नहीं आ रहा है।
आपको अपने सामने वाले व्यक्ति को बिल्कुल सिंपल तरीके से अपना प्लान समझाना है। ताकि उस व्यक्ति को यह समझ में आए की यह बिजनेस क्या होता है और इस बिजनेस से कैसे पैसा आता है।
जो दूसरा सबसे बड़ा कारण है वह यह है कि बैड एक्सपीरियंस, या तो उस व्यक्ति के पास कोई अपना बेड एक्सपीरियंस है, अपने जीवन में कभी ना कभी इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन किया था।