तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि आखिर नेटवर्क मार्केटिंग ( Why Network Marketing or Direct Selling in 2022 ) की जरूरत क्या है पूरी दुनिया में भी और इंडिया में भी
और अगर रोजगार की बात की जाए तो भारत में 9000000 स्टूडेंट हर साल ग्रेजुएशन पूरा करते हैं। अब यहां पर सवाल यह आती है कि क्या 9000000 जॉब क्रिएट हो रही है हर साल में ?
और जिन लोगों के पास जॉब है उनको भी वह काम नहीं मिल रही है जो काम उनको मिलना चाहिए।