Why I Join Your Company? डायरेक्ट सेल्लिंग की और भी बहुत कम्पनियाँ हैं मैं आपकी कम्पनी क्यों जॉइन करूं? ऐसे जवाब दें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर कोई गेस्ट आपसे यह पूछता है कि मार्केट में और भी बहुत सारी कंपनियां है मैं आपकी कंपनी को क्यों ज्वाइन करूं तो कैसे आप इस बात का जवाब दे सकते हैं ?

Red Section Separator

मान लीजिए कि आप किसी गेस्ट को अपना प्लान दिखा दिए और वह गेस्ट आपके प्लान को बहुत ही अच्छे से देख लिया, आपके कंपनी के बारे में जान लिया आपके प्रोडक्ट के बारे में जान लिया और आपको ऐसे लगने लगा कि यह गेस्ट ज्वाइन हो जाएगा।

Red Section Separator

लेकिन लास्ट में यह पूछता है कि मार्केट में और भी बहुत सारी कंपनियां है मैं आपकी कंपनी को क्यों जॉइन करूं ? तो इस ऑब्जेक्शन सुनने के बाद बहुत लोग घबरा जाते हैं कि इसका जवाब क्या दें ?

Red Section Separator

लेकिन मैं आप सभी की यह बता दूं कि जब भी आपके सामने ये ऑब्जेक्शन आता है तो इस ऑब्जेक्शन को टेकल करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Red Section Separator

और यहां पर क्या होता है कि बहुत सारे लोग इस ऑब्जेक्शन को जब हैंडल करते हैं तो  99% लोग गलती कर देते हैं । और एक गलती की वजह से उनकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है।

Red Section Separator

और वह कंफ्यूज हो जाते हैं कि मैं तो बहुत अच्छे से प्लान को दिखाया हूं और बहुत अच्छे से समझाया हूं, लेकिन यह जॉइनिंग क्यों नहीं ले रहा है ?

Red Section Separator

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आखिर वह कौन सी ऐसी गलती है जिसको आपको नहीं करनी चाहिए ? और जो लोग ऐसे ऑब्जेक्शन देते हैं उन लोगों को कैसे अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में लाना है इस चीज को आप को जानने की जरूरत है।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग यह एक ऐसी बिजनेस है जहां पर हर रोज नए नए लोगों से मिलना, उनको प्लान दिखाना ,उनके साथ प्रोडक्ट्स शेयर करना ,उनको अपनी टीम में लेकर आना, उनको अपने जैसे बनाना इस प्रॉसेस का नाम ही है नेटवर्क मार्केटिंग।

Red Section Separator

और इस पूरे प्रोसेस में जो ऑब्जेक्शन हैंडलिंग है वह एक बहुत ही सामान्य बात है। अगर आप ऑब्जेक्शन हैंडलिंग कला के कलाकार बन जाएंगे तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा।

Red Section Separator

लेकिन जब तक आप ऑब्जेक्शन हैंडलिंग का कला नहीं सीखेंगे तब तक आप मीटिंग के भरोसे सेमिनार के भरोसे अपने अप लाइन के भरोसे किसी को ज्वाइन कराते रहेंगे ,

Red Section Separator

लेकिन आप खुद अपने दम पर किसी एक व्यक्ति को भी ज्वाइन नहीं करा पाएंगे। और यह सीधी सी बात है कि अगर आप किसी को ज्वाइन नहीं करा पाएंगे तो आप किसी को कुछ भी इस बिजनेस  के बारे में सिखा भी नहीं पाएंगे।

Red Section Separator

मेरे कहने का मतलब यह है कि जब तक आप ऑब्जेक्शन हैंडलिंग कला को नहीं सीखेंगे, तब तक आप एक अच्छे लीडर नहीं बन पाएंगे और आपकी एक बहुत ही अच्छी टीम नहीं बन पाएगी।

Red Section Separator

तो सबसे पहले यह समझते हैं कि वह कौन सी एक गलती है जो आपको नहीं करनी चाहिए ? तो जब आपका गेस्ट आपसे यह पूछे कि मार्केट में और भी बहुत सारी कंपनियां है मैं आपकी कंपनी को क्यों जॉइन करूं ?

Why I Join Your Company? डायरेक्ट सेल्लिंग की और भी बहुत कम्पनियाँ हैं मैं आपकी कम्पनी क्यों जॉइन करूं? ऐसे जवाब दें