नेटवर्क मार्केटिंग में लोग असफल क्यूँ हो जाते हैं, बस ये सिख लो 100% प्रतिशल सफल बनोगे Why do people fail in network marketing

आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि हर वह इंसान जो नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ता है, वह कामयाब क्यों नहीं हो पाता है।

Red Section Separator

आखिर वह कौन सी ऐसी गलती करता है कि नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर कामयाब नहीं हो पाता है। बहुत ऐसे नेटवर्कर हैं जो करोड़पति बनने का सपना लेकर आते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन कर लेते हैं

लेकिन वह नेटवर्क मार्केटिंग में असफल क्यों हो जाते हैं? सबसे पहले तो इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझेंगे। मान के चलिए कि एक इंसान जो पहले उत्तर प्रदेश में रहता था वह पिछले 20 सालों से उत्तर प्रदेश में

रह रहा था और अचानक एक दिन उसको तमिलनाडु जाकर रहने की जरूरत पड़ जाए तो आपको क्या लगता है कि वह व्यक्ति बिना अपने अंदर बदलाव किए क्या वह वहां पर स्थिर कर लेगा, सरवाइव कर लेगा, या उसको चेंज लेकर आना होगा।

दूसरा उदाहरण यह है कि कोई इंसान किसी कंपनी में जॉब कर रहा था और उस कंपनी के अंदर जो जॉब था उसको छोड़ना चाह रहा है, और दूसरी कंपनी के अंदर जॉब करना चाह रहा है 

Red Section Separator

तो आपको क्या लगता है जब वह दूसरी कंपनी जोइनिंग करेगा तो उसको अपने अंदर चेंज लाना होगा या नहीं लाना होगा ।

Red Section Separator

मेरे कहने का मतलब यह है कि जब तक कोई व्यक्ति अपने अंदर चेंज नहीं लाता है तब तक वह सफल नहीं हो पाता है ।

बहुत लोग ऐसे हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर आते हैं और आने के बाद भी वह जैसे पहले थे वैसे ही रहते हैं अपने अंदर बदलाव नहीं लाते हैं ऐसे ही लोग नाकामयाब होते हैं ।

नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर आने के बाद अगर कोई व्यक्ति अपने अंदर चेंज नहीं लाता है तो वह व्यक्ति नाकामयाब हो जाएगा ।

अगर आप यह तीन चीजें नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर शुरू कर देते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग में 100% कामयाब हो जाएंगे ।

नेटवर्क मार्केटिंग में लोग असफल क्यूँ हो जाते हैं, बस ये सिख लो 100% प्रतिशल सफल बनोगे Why do people fail in network marketing