आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? "If you want increase your net worth so you increas your network" नेटवर्क मार्केटिंग से कंपनी ,कंजूमर,और गवर्नमेंट को क्या-क्या फायदा होता है?
और नेटवर्क मार्केटिंग का उद्देश्य क्या है? तो चलिए सबसे पहले यह समझ लेते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? What is network marketing? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?
मैं आप सभी को अगर नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में समझाना चाहूं तो एक बहुत ही आसान भाषा में समझाना चाहूंगा की नेटवर्क मार्केटिंग की एक स्ट्रेटजी है,
इससे क्या होता है कि कंपनी ,कस्टमर और गवर्नमेंट इन तीनों का फायदा होता है। तो सबसे पहले यह समझते हैं कि इसमें कंपनी को क्या फायदा होता है?
ट्रेडीशनल मार्केटिंग में क्या होता है कि जैसे कि आप अपने घर पर बैठे हैं और आप एक ऐड देख रहे हैं और उस ऐड को देखने के बाद आप मार्केट में पहुंच जाते हैं और मार्केट में जाकर जिस चीज का ऐड आप देखे रहते हैं वह चीज दुकानदार से मांगने लगते हैं।
और दुकानदार से वह सामान लाकर आप यूज भी करने लगते हैं। लेकिन क्या आप यह कभी सोचे हैं कि वह जो रिटेलर हैं वह उस समान को कहां से मंगवाया होगा?
तो मैं आप सभी को समझने के लिए बता दूं कि वह जो रिटेलर है वह उस सामान को होलसेलर से मंगवाता है। आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जब वह सामान रिटेलर होलसेलर से मंगवाता है तो वह होलसेलर उस समान को कहां से मंगवाता है?
तो मैं आप सभी को यह भी बता दूं कि वह जो होलसेलर है वह अपना सामान डिस्ट्रीब्यूटर से मंगवाता है। और वह जो डिस्ट्रीब्यूटर है वह सामान को मैन्युफैक्चरर से लेता है।
और टीवी में भी वही है दिखाए जाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट के बारे में जाने और ज्यादा से ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट खरीदें। इसके लिए वह कंपनी किसी बड़े एक्टर से संपर्क करती है जो कि उस एक्टर का चार्ज ज्यादा होता है।
यहां तक कि 10-10 करोड़ तक का चार्ज होता है पर कुछ लोग एनुअल चार्ज पर भी एडवर्टाइजमेंट कर देते हैं। जो प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट होता है वह अगर ₹10 का कोई चीज कस्टमर खरीद रहा है तो उसका मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट सिर्फ ₹3 का ही होता है।
और बाकी का जो ₹7 है वह ₹7 होलसेलर, रिटेलर और एडवरटाइजमेंट कंपनी के बीच बट जाता है। यह जो डिस्ट्रीब्यूशन मार्केट में होता है उसी को बचाकर नेटवर्क मार्केटिंग में मार्केटिंग प्लान तैयार किया जाता है जिसके अनुसार इंसेटिव का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है।....