Whom to consult if you want to be successful in any field? किसी भी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो किस से सलाह लेना चाहिए

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप अपनी जिंदगी में किसी भी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको किस व्यक्ति से सलाह लेना चाहिए और किस व्यक्ति के बातों को इग्नोर कर देना चाहिए?

Red Section Separator

क्योंकि आप अपने जिंदगी में सक्सेसफुल होंगे या नहीं होंगे। यह बात इस पर निर्भर है कि आपका सलाहकार कौन है? क्योंकि हर एक व्यक्ति के जिंदगी में सफलता पाने के लिए सलाहकार की मुख्य भूमिका होती है।

Red Section Separator

तो अब यहां पर बात यह आती है कि आखिर सलाह किससे लेनी चाहिए?

Red Section Separator

तो मैं यहां पर आप सभी को यह बता दूं कि सलाह कभी भी आपको उसी व्यक्ति से लेना चाहिए जो व्यक्ति उम्र में नहीं बल्कि उस काम में बड़ा हो।

Red Section Separator

यानी कि जिस फील्ड में आप कामयाब होना चाहते हैं उस फील्ड में वह कामयाब हो, वह व्यक्ति उस काम में बड़ा हो जिस काम के बारे में आप जानना चाहते हैं। उस फील्ड में उस व्यक्ति का सक्सेज बड़ी हो उसी व्यक्ति से आपको सलाह लेना चाहिए।

Red Section Separator

आप यहां पर मैं आप सभी को यह भी समझाना चाहूंगा कि सलाहकार भी दो तरह के होते हैं,

Red Section Separator

1. Knowledge यानी कि जानकारी वाले। 2. Experience यानी कि अनुभव वाले। जानकारी वाले लोगों में और अनुभव वाले लोगों में बहुत बड़ा अंतर है लेकिन सलाह यह दोनों लोग देते हैं।