Whom to consult if you want to be successful in any field? किसी भी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो किस से सलाह लेना चाहिए
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप अपनी जिंदगी में किसी भी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको किस व्यक्ति से सलाह लेना चाहिए और किस व्यक्ति के बातों को इग्नोर कर देना चाहिए?
क्योंकि आप अपने जिंदगी में सक्सेसफुल होंगे या नहीं होंगे। यह बात इस पर निर्भर है कि आपका सलाहकार कौन है? क्योंकि हर एक व्यक्ति के जिंदगी में सफलता पाने के लिए सलाहकार की मुख्य भूमिका होती है।
तो अब यहां पर बात यह आती है कि आखिर सलाह किससे लेनी चाहिए?
तो मैं यहां पर आप सभी को यह बता दूं कि सलाह कभी भी आपको उसी व्यक्ति से लेना चाहिए जो व्यक्ति उम्र में नहीं बल्कि उस काम में बड़ा हो।
यानी कि जिस फील्ड में आप कामयाब होना चाहते हैं उस फील्ड में वह कामयाब हो, वह व्यक्ति उस काम में बड़ा हो जिस काम के बारे में आप जानना चाहते हैं। उस फील्ड में उस व्यक्ति का सक्सेज बड़ी हो उसी व्यक्ति से आपको सलाह लेना चाहिए।
आप यहां पर मैं आप सभी को यह भी समझाना चाहूंगा कि सलाहकार भी दो तरह के होते हैं,
1. Knowledge यानी कि जानकारी वाले।
2. Experience यानी कि अनुभव वाले।
जानकारी वाले लोगों में और अनुभव वाले लोगों में बहुत बड़ा अंतर है लेकिन सलाह यह दोनों लोग देते हैं।