Where to get so many new people in Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में इतने सारे नए लोग कहाँ से लायें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से आप कम से कम जोइनिंग में भी ज्यादा से ज्यादा बिजनेस कर सकते हैं ? नेटवर्क मार्केटिंग में जो टॉप लीडर हैं वह इस बात को अच्छे से समझते हैं।

Red Section Separator

और इस पर काम करते हैं तभी जाकर वह इस बिजनेस के टॉप लीडर बन पाते हैं। तो आज के इस लेख  में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि किस तरह से आप कम लोगों से ज्यादा बिजनेस जरनेट कर सकते हैं ?

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो यह गलती करते हैं कि वह यह समझने लगते हैं कि यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस जॉइनिंग का बिजनेस है।

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन कराना पड़ता है। लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूँ कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कम जॉइनिंग में भी बहुत अच्छा से काम हो जाता है।

Red Section Separator

अगर आपके बिजनेस में एक डाउन लाइन भी ज्वाइन हुआ है तो उस एक डाउन लाइन से भी लाखो डाउन लाइन ज्वाइन हो सकते हैं। वह लाखों लोगों को ज्वाइन करवाना आपको आना चाहिए।

Red Section Separator

आप यह समझ लीजिए जो एक डाउन लाइन जॉइन हुआ है वह एक बीज है, उसके वजह से आप लाखो डाउन लाइन को निकलवा सकते हैं तो वहीं निकालना आपको अच्छे से आना चाहिए।

Red Section Separator

यानी कि आप एक डाउन लाइन से भी हजारों लोगों को ज्वाइन करा सकते हैं तो वह हजार लोग ज्वाइन करवाना आपको आना चाहिए।

Red Section Separator

मान के चलिए कि अगर आपकी बिजनेस में 7 से 8 लोग आ गए हैं आप और ज्वाइन कराने के पीछे लगे हैं आप यह सोच रहे हैं कि मुझे और ज्वाइन कराना है।

Red Section Separator

लेकिन मैं आप सभी से यह बता दूं कि अगर आपके बिजनेस में चार लोग ज्वाइन हो गए हैं तो आप नए लोगों को ढूंढना बंद कर दीजिए और जो 4 लोग आपके बिजनेस में जुड़े हैं,

Red Section Separator

उन लोगों से अच्छा रिलेशनशिप बनाइए और उनकी लिस्ट निकलवाइये उनसे अच्छा रिलेशनशिप बनाइये। यह बहुत ही आसान है नए लोगों को लाना मुश्किल है लेकिन जो आ गए हैं उनके जरिए नए लोगों को लाना बहुत ही आसान है।

Red Section Separator

क्योंकि उस व्यक्ति के रिश्तेदार होंगे ,उसके दोस्त होंगे कोई ना कोई तो होगा ही जिसको वह व्यक्ति जानता होगा। तो आप एक आदमी के पीछे कम से कम 1 सप्ताह दीजिए उसे एक हफ्ते में आप  उनके बारे में, उनके दोस्त के बारे में, उनके रिश्तेदार के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश कीजिए।

Red Section Separator

उसके बाद उन लोगों को भी आप जॉइनिंग करवाइए वह व्यक्ति आपसे खुद ही यह बोलेगा कि इन लोगों से मैं तो बात नहीं कर सकता लेकिन आप बात कीजिए आप ज्वाइन करा दीजिए इन लोगों को।

Red Section Separator

तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि जो लोग आपके साथ जुड़े हैं उन्हीं लोगों पर आप काम कीजिए उन्ही का टीम बढ़ाइए।

Where to get so many new people in Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में इतने सारे नए लोग कहाँ से लायें