आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग कर रहे हैं तो आपका सही समय कब तक आएगा इसी के बारे में आज में इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा।
बहुत लोग ऐसे हैं जो यह बोलते हैं कि मैं तो डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत ज्यादा मेहनत कर रहा हूं लेकिन मुझे रिजल्ट ही नहीं मिल रहा है। पता नहीं मैं कब तक कामयाब हो पाऊंगा इस बिजनेस में मेरा सही समय कब तक आएगा ?
तो इस सवाल का जवाब मैं आप सभी को यही बताना चाहूंगा कि इस दुनिया में जितने भी लोग हैं जो कोई काम कर रहे हैं और सफलता की ओर बढ़ रहे हैं तो क्या उन लोगों को यह पता है कि उनका सही समय कब तक आएगा
या फिर वह सफल कब होंगे क्या इस बात को कोई लिखकर दे सकता है कि तुम आज से 2 साल बाद या 3 साल बाद सफल हो जाओगे। इस बात के बारे में कोई भी नहीं बता सकता है यह किसी को भी नहीं पता है कि किसी भी व्यक्ति का सही समय कब तक आएगा सही समय कभी भी आ सकता है।
लेकिन अगर आप लगातार मेहनत करते रहेंगे तो एक बात तो निश्चित है कि आपका सही समय जरूर आएगा। सही समय तो जरूर आएगा लेकिन वह सही समय आने तक आपको डेडिकेशन ,कन्वेंशन , सैक्रिफाइस ,कमेंटमेंट यह सब कुछ रखना पड़ेगा।
सब कुछ करना पड़ेगा आपको अपने अंदर यह विश्वास रखना पड़ेगा कि मैं इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जरूर कामयाब हो जाऊंगा। तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में अपने आप को कामयाब होते हुए देखना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर पेशेंस रखना पड़ेगा और पूरी इमानदारी और मेहनत के साथ काम करना होगा।
हर कोई चाहता है कि मेरा सही समय आए लेकिन सही समय आने तक क्या आप हार्ड वर्क कर सकते हैं ,अपने अंदर के पेशेंस रख सकते हैं। सैक्रिफाइस कर सकते हैं ,कमिटमेंट रख सकते हैं, कन्वेंशन रख सकते हैं ?
अगर यह सारी चीजें रख सकते हैं और हार्ड वर्क कर सकते हैं तो आपका सही समय आना 100%तय है। जो लोग अपने आप से बार-बार यह सवाल करते रहते हैं कि पता नहीं मुझे कामयाबी कब तक मिलेगा, मेरा सही समय कब तक आएगा ?
उन लोगों को सेल्फ डाउट होता है क्योंकि जिसे यह बात पता होती है कि मुझे कामयाबी किसी भी हाल में चाहिए, चाहे यह कामयाबी 2 साल में मिले या 5 साल में मिले लेकिन मुझे कामयाबी चाहिए।
जिनके अंदर यह जोश और जुनून रहता है वह यह सवाल कभी भी अपने आप से नहीं करते हैं कि मेरा सही समय कब तक आएगा। हमेशा यही सोचना है कि कामयाबी पाना मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं जिस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं उसमें मैं कामयाब होकर रहूंगा।
तो मैं आप सभी से सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि आप कभी भी किसी से भी यह मत पूछिए कि मेरा सही समय कब तक आएगा ? आप सही समय का इंतजार मत कीजिए आप सही समय लेकर आइए।
क्योंकि सही समय कभी आता नहीं है सही समय लेकर आना पड़ता है। लेकिन सही समय लेकर आने तक आपको हार्ड वर्क करना पड़ेगा, अपने अंदर पेशंस रखना पड़ेगा ,मीटिंग करना पड़ेगा, रिजेक्शन और ऑब्जेक्शन का भी सामना करना पड़ेगा।