When will my time come in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में मेरा टाइम कब आयेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग कर रहे हैं तो आपका सही समय कब तक आएगा इसी के बारे में आज में इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा।

Red Section Separator

बहुत लोग ऐसे हैं जो यह बोलते हैं कि मैं तो डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत ज्यादा मेहनत कर रहा हूं लेकिन मुझे रिजल्ट ही नहीं मिल रहा है। पता नहीं मैं कब तक कामयाब हो पाऊंगा इस बिजनेस में मेरा सही समय कब तक आएगा ?

Red Section Separator

तो इस सवाल का जवाब मैं आप सभी को यही बताना चाहूंगा कि इस दुनिया में जितने भी लोग हैं जो कोई काम कर रहे हैं और सफलता की ओर बढ़ रहे हैं तो क्या उन लोगों को यह पता है  कि उनका सही समय कब तक आएगा

Red Section Separator

या फिर वह सफल कब होंगे क्या इस बात को कोई लिखकर दे सकता है कि तुम आज से 2 साल बाद या 3 साल बाद सफल हो जाओगे। इस बात के बारे में कोई भी नहीं बता सकता है यह किसी को भी नहीं पता है कि किसी भी व्यक्ति का सही समय कब तक आएगा सही समय कभी भी आ सकता है।

Red Section Separator

लेकिन अगर आप लगातार मेहनत करते रहेंगे तो एक बात तो निश्चित है कि आपका सही समय जरूर आएगा। सही समय तो जरूर आएगा लेकिन वह सही समय आने तक आपको डेडिकेशन ,कन्वेंशन , सैक्रिफाइस ,कमेंटमेंट यह सब कुछ रखना पड़ेगा।

Red Section Separator

सब कुछ करना पड़ेगा आपको अपने अंदर यह विश्वास रखना पड़ेगा कि मैं इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जरूर कामयाब हो जाऊंगा। तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में अपने आप को कामयाब होते हुए देखना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर पेशेंस रखना पड़ेगा और पूरी इमानदारी और मेहनत के साथ काम करना होगा।

Red Section Separator

हर कोई चाहता है कि मेरा सही समय आए लेकिन सही समय आने तक क्या आप हार्ड वर्क कर सकते हैं ,अपने अंदर के पेशेंस रख सकते हैं। सैक्रिफाइस कर सकते हैं ,कमिटमेंट रख सकते हैं, कन्वेंशन रख सकते हैं ?

Red Section Separator

अगर यह सारी चीजें रख सकते हैं और हार्ड वर्क कर सकते हैं तो आपका सही समय आना 100%तय है। जो लोग अपने आप से बार-बार यह सवाल करते रहते हैं कि पता नहीं मुझे कामयाबी कब तक मिलेगा, मेरा सही समय कब तक आएगा ?

Red Section Separator

उन लोगों को सेल्फ डाउट होता है क्योंकि जिसे यह बात पता होती है कि मुझे कामयाबी किसी भी हाल में चाहिए, चाहे यह कामयाबी 2 साल में मिले या 5 साल में मिले लेकिन मुझे कामयाबी चाहिए।

Red Section Separator

जिनके अंदर यह जोश और जुनून रहता है वह यह सवाल कभी भी अपने आप से नहीं करते हैं कि मेरा सही समय कब तक आएगा। हमेशा यही सोचना है कि कामयाबी पाना मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं जिस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं उसमें मैं कामयाब होकर रहूंगा।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी से सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि आप कभी भी किसी से भी यह मत पूछिए कि मेरा सही समय कब तक आएगा ? आप सही समय का इंतजार मत कीजिए आप सही समय लेकर आइए।

Red Section Separator

क्योंकि सही समय कभी आता नहीं है सही समय लेकर आना पड़ता है। लेकिन सही समय लेकर आने तक आपको हार्ड वर्क करना पड़ेगा, अपने अंदर पेशंस रखना पड़ेगा ,मीटिंग करना पड़ेगा, रिजेक्शन और ऑब्जेक्शन का भी सामना करना पड़ेगा।

Red Section Separator

लेकिन यह बात तो तय है कि अगर आप यह सारा काम करते रहेंगे तो आप का सही समय 100% आएगा।

When will my time come in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में मेरा टाइम कब आयेगा