तो प्लान देखने के बाद ऐसा क्यों बोलता है कि मुझे तो आपका प्लान बहुत ही अच्छा लगा लेकिन अभी मेरे पास पैसे नहीं है आप मेरे लिए पैसा लगा दीजिए और मैं आपको बाद में पैसा कमा कर दे दूंगा।
तो ऐसी सिचुएशन में तो डिस्ट्रीब्यूटर कई जगहों पर फंस जाते हैं यानी कि वह सोचने लगते हैं कि अगर मैं पैसा लगा देता हूं और यह काम नहीं करेगा तो मेरा पैसा तो फंस जाएगा?
और अगर मैं अभी पैसा नहीं देता हूं तो यह व्यक्ति तो मेरे हाथों से निकल जाएगा यानी कि यह ज्वाइन नहीं हो पाएगा? वह डिस्ट्रीब्यूटर सोचने लगता है कि इसमें तो दोनों तरफ से मेरा ही नुकसान दिख रहा है।
तो यहां पर सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आखिर कोई भी गेस्ट ऐसा क्यों बोलता है कि पैसा आप लगा दीजिए और मैं कमा कर आपको बाद में दे दूंगा?
1 Negative thinking जिस गेस्ट को आप अपना प्लान दिखाने जाते हैं वह गेस्ट पहले से ही किसी दूसरे से यह सुना होता है कि ऐसे बिजनेस में पैसा डूब जाता है,
इसीलिए वह गेस्ट यह सोचता है कि अगर मैं पैसा लगा दूंगा तो मेरा पैसा डूब जाएगा इसलिए मैं अपना पैसा नहीं लगाऊंगा। और अगर यह मेरे लिए पैसा लगा देंगे तो इनका ही पैसा डूबेगा मेरा क्या जाता है।
आपके बिजनेस प्लान पर विश्वास नहीं होता है। और यही वजह है कि वह गेस्ट आपसे यह बोल देता है कि पैसे आप लगा दीजिए और मैं कमा कर के दे दूंगा।