When someone says in network marketing, I will tell after thinking नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई कहे सोचकर बताऊंगा तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा एक ऐसे ऑब्जेक्शन को हैंडल करना जो आपको 100% फेस करने को यह प्रॉब्लम मिलता होगा।
तो आपको उस व्यक्ति से यह बोलना है कि क्या आपकी यह सच में कोई प्रॉब्लम है या फिर आप ना बोलना चाह रहे हैं ? लेकिन सीधा-सीधा बोल नहीं पा रहे हैं कि मैं आपके बिजनेस में ज्वाइन नहीं हो पाऊंगा,
तो अगर ऐसी कोई बात है तो आप डायरेक्टली मुझे ना बोल सकते हैं। जब आप इतना बात बोलेंगे तो अगर उस व्यक्ति को ना बोलना होगा तो वहीं पर ना बोल देगा वह बात वहीं पर खत्म हो जाएगी।
और अगर उस व्यक्ति को करना होगा और वह व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि मैं सोचकर बताऊंगा, तब आप यह सवाल करेंगे कि क्या आपकी सच में यह प्रॉब्लम है या बहाना है?
तो अगर वह यह बोलता है कि ऐसी कोई बात नहीं है मैं सच में हर काम सोच समझ कर ही करता हूं इसलिए मुझे सोचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। तो वहां पर आपको पूछ लेना है कि आपको यह काम करना है न ?
2 मुझे इस बारे में सोचना पड़ेगा जब कोई व्यक्ति यह बोलता है कि मुझे इस बारे में सोचना पड़ेगा तो यहां पर दो ही कारण होते हैं। पहला या तो उस व्यक्ति को आपका बिजनेस समझ में नहीं आया है।
तो आप उस व्यक्ति से आप यह पूछ सकते हैं कि क्या आपको मेरा बिजनेस समझ में नहीं आया ? या फिर मेरा बिजनेस आपको पसंद नहीं आया ?
अगर आपको मेरा बिजनेस पसंद नहीं आया है तो फिर आगे बात करने की कोई जरूरत ही नहीं है। और अगर आपको मेरा बिजनेस समझ में नहीं आया है तो जो भी ऑब्जेक्शन आपका है, उस ऑब्जेक्शन के बारे में आप मुझसे पूछ सकते हैं और उस ऑब्जेक्शन को मैं 100% क्लियर कर दूंगा।
3 मैं सोचकर बताऊंगा जब कोई व्यक्ति आपसे यह बोले कि मैं सोचकर बताऊंगा, वहां पर आप फील, फेल्ट, फाउंड फॉर्मूला का इस्तेमाल कर सकते हैं।
When someone says in network marketing, I will tell after thinking नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई कहे सोचकर बताऊंगा तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं