When someone says, I will tell by asking my father जब कोई कहे पापा से पूछकर बताऊंगा तो उसको यह जवाब दें तुरंत जॉइनिंग होगी
जब कोई व्यक्ति आपसे यह बोले कि मैं अपने पापा से पूछ कर बताऊंगा या फिर अपनी मम्मी से पूछ कर बताऊंगा, तो उस समय आप उस व्यक्ति से यह पूछ सकते हैं कि क्या सच में यह आपकी कोई प्रॉब्लम है या फिर एक बहाना है ?
तो जब आप ऐसे बोलेंगे तो अगर वह व्यक्ति आपसे बहाना मार रहा होगा तो वह बोल देगा कि जी हां यह बहाना ही है। मुझे आपके बिजनेस में नहीं जुड़ना है मुझे यह काम नहीं करना है।
और अगर वह सच में अपने मम्मी -पापा से पूछना चाहता होगा तो आपसे बोलेगा कि सच में मैं कोई भी काम करता हूं, तो अपने मम्मी पापा से पूछता हूं तो मैं मम्मी -पापा से पूछ कर बताऊंगा।
तब आपको उस व्यक्ति से यह पूछना है कि 100% आप इस काम को करना चाहते हैं। और इसके लिए अपने मम्मी पापा से पूछना चाहते हैं अपने मम्मी -पापा को मनाना चाहते हैं।
तो इसका मैं आपको एक आईडिया दे दूँ यानी कि इसका एक सलूशन दे दूँ तो क्या आप इस बिजनेस को करने के लिए तैयार हो जाएंगे ? जब आप इतना बोलेंगे तो वह सामने वाला व्यक्ति यह जरूर बोलेगा कि जी हां मैं यह काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हो जाऊंगा।
तब आपको यह बोलना है कि आपको अपने जिंदगी में सक्सेसफुल होना है ,या अनसक्सेसफुल जाना है ? आपको अपनी जिंदगी में थोड़ा पैसा कमाना है या बहुत ज्यादा पैसा कमाना है ?
तो वह सामने वाला व्यक्ति आपसे यह बोलेगा कि मैं अपनी जिंदगी में सक्सेसफुल व्यक्ति बनना चाहता हूं ,और बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहता हूं। तब आपको उस व्यक्ति से यह पूछना है कि आपको अपने फोन के अंदर यूट्यूब ,फेसबुक, इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप
चलाना क्या आपके मम्मी- पापा सिखाए थे ,या फिर आप अपने मम्मी -पापा को दिखाए थे ? तो वह व्यक्ति यह बोलेगा कि मेरे मम्मी -पापा को इसके बारे में पता नहीं था मैं अपने मम्मी -पापा को सिखाया हूं।
तो उसके बाद आप उस व्यक्ति से यह बोलिए कि अब आप मुझे यह बताइए कि डिजिटल वर्ल्ड के अंदर किस तरह से अर्निंग करनी है, इसके बारे में नॉलेज आपके मम्मी- पापा के अंदर होगी या नहीं होगी ?
तो वह व्यक्ति बोलेगा कि मेरे मम्मी -पापा के अंदर यह नॉलेज नहीं है कि डिजिटल वर्ल्ड से अरनिंग कैसे करना है। क्योंकि उन लोगों के समय में डिजिटल इतना स्कोप नहीं था लेकिन आज के समय में बहुत सारी चीजें चेंज हो चुकी है और हर काम डिजिटल के माध्यम से ही हो रहा है।
अब आपको उस व्यक्ति से यह बोलना है कि मैं अपने बिजनेस के बारे में जो कुछ भी आपको समझाऊंगा, उसके बारे में जब आप अपने मम्मी -पापा को समझाने जाएंगे तो सिर्फ 5 से 10% ही समझा पाएंगे।
When someone says, I will tell by asking my father जब कोई कहे पापा से पूछकर बताऊंगा तो उसको यह जवाब दें तुरंत जॉइनिंग होगी