What would people say if I do network marketing? अगर मैं नेटवर्क मार्केटिंग करूँगा तो लोग क्या कहेंगे उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि क्या आप भी अपने आप से यह सवाल करते हैं कि अगर मैं यह काम करूंगा तो लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे ?

Red Section Separator

तो मैं यहां पर आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि अगर आप कोई नया काम करेंगे तो लोग कुछ ना कुछ तो जरूर कहेंगे। तो क्या आप उन लोगों के कहने से अपना काम बंद कर देंगे।

Red Section Separator

तो अगर आप भी मार्केट से हटकर कुछ नया काम कर रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे ? तो मैं आप सभी को यह बता दूँ की लोगों का काम है कहना।

Red Section Separator

लोग जो सोचेंगे उनको सोचने दो ,लोग जो कहेंगे उनको कहने दो ,लोग क्या कहेंगे, लोग क्या सोचेंगे यह सोचकर आप अपना करियर खराब मत कीजिए।

Red Section Separator

क्योंकि इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं पहले वह जो सक्सेसफुल हैं, अब सक्सेसफुल का मतलब यह नहीं है कि जिसके पास बहुत अच्छा घर है ,बहुत पैसा कमाता है ,बहुत अमीर है सक्सेसफुल का मतलब यह है कि जो हमेशा पॉजिटिव सोचता है,

Red Section Separator

सक्सेसफुल वह है जो सक्सेज के रास्ते पर चल रहा है और सक्सेसफुल वह है जो हर एक व्यक्ति को अच्छी नजर से देखता है।

Red Section Separator

और दूसरा निकम्मे लोग हैं यह निकम्मे लोग होते हैं जो ना तो अपने जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं और ना ही किसी और को करने देते हैं।

Red Section Separator

यह निकम्मे लोग पिछले 25 से 30 साल से एक ही जगह पर अटके हुए हैं ना तो आगे बढ़ते हैं और ना किसी और को आगे बढ़ने देते हैं।

Red Section Separator

तो वही निकम्मे लोग हैं इन लोगों का काम है सिर्फ दूसरे लोगों में कमियां ढूंढना लोगों को नेगेटिव करना। तो सबसे पहले तो आप यह सोचिए कि आप किस तरह के व्यक्ति के बातों को सुनना पसंद करेंगे?

Red Section Separator

क्या आप सक्सेसफुल लोगों की बात सुनना चाहेंगे ? या फिर अनसक्सेसफुल लोगों का बात सुनना चाहेंगे ?

Red Section Separator

जो सक्सेसफुल व्यक्ति होता है वह कभी भी किसी को भी नेगेटिव नहीं करता है हमेशा पॉजिटिव रहता है और दूसरे को भी पॉजिटिव रखता है।

Red Section Separator

जो सक्सेसफुल व्यक्ति होते हैं वो हमेशा लोगों की तारीफ करते हैं किसी की बुराई नहीं करते हैं। और जो अनसक्सेसफुल लोग हैं जो निकम्मे लोग हैं वह कभी भी किसी की तारीफ नहीं करते हैं।

Red Section Separator

हमेशा दूसरों में बुराइयां ढूंढते रहते हैं वह लोग यह सोचते हैं कि इस दुनिया में मैं ही सब कुछ हूं। आपके बारे में कोई नेगेटिव बोल रहा है तो वह सिर्फ वही व्यक्ति है जो निकम्मा है जो अनसक्सेसफुल है।

Red Section Separator

क्योंकि जो सक्सेसफुल लोग होते हैं उनके पास टाइम ही नहीं है किसी दूसरे के बारे में नेगेटिव बातें करना का। जो सक्सेसफुल लोग होते हैं वह हमेशा अपने लक्ष्य पर काम करते हैं।

What would people say if I do network marketing? अगर मैं नेटवर्क मार्केटिंग करूँगा तो लोग क्या कहेंगे उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं