क्योंकि इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं पहले वह जो सक्सेसफुल हैं, अब सक्सेसफुल का मतलब यह नहीं है कि जिसके पास बहुत अच्छा घर है ,बहुत पैसा कमाता है ,बहुत अमीर है सक्सेसफुल का मतलब यह है कि जो हमेशा पॉजिटिव सोचता है,
तो वही निकम्मे लोग हैं इन लोगों का काम है सिर्फ दूसरे लोगों में कमियां ढूंढना लोगों को नेगेटिव करना। तो सबसे पहले तो आप यह सोचिए कि आप किस तरह के व्यक्ति के बातों को सुनना पसंद करेंगे?
जो सक्सेसफुल व्यक्ति होते हैं वो हमेशा लोगों की तारीफ करते हैं किसी की बुराई नहीं करते हैं। और जो अनसक्सेसफुल लोग हैं जो निकम्मे लोग हैं वह कभी भी किसी की तारीफ नहीं करते हैं।
हमेशा दूसरों में बुराइयां ढूंढते रहते हैं वह लोग यह सोचते हैं कि इस दुनिया में मैं ही सब कुछ हूं। आपके बारे में कोई नेगेटिव बोल रहा है तो वह सिर्फ वही व्यक्ति है जो निकम्मा है जो अनसक्सेसफुल है।
क्योंकि जो सक्सेसफुल लोग होते हैं उनके पास टाइम ही नहीं है किसी दूसरे के बारे में नेगेटिव बातें करना का। जो सक्सेसफुल लोग होते हैं वह हमेशा अपने लक्ष्य पर काम करते हैं।