What to do if the guest does not pick up the call क्या करें अगर गेस्ट कॉल नही उठाता है तो 

Red Section Separator

What to do if the guest does not pick up the call. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि जब आपका प्रोस्पेक्ट आपका कॉल नहीं उठाता है तो आपको क्या करना चाहिए?

Red Section Separator

आपको अपने प्रोस्पेक्ट के साथ किस तरह से रिलेशन बिल्ड करना चाहिए ताकि वह आपका कॉल उठाना बंद ना करें?

Red Section Separator

ज्यादातर यह प्रॉब्लम उन्हीं लोगों के साथ आता है जो लोग इस बिजनेस में नए होते हैं जब उनका प्रोस्पेक्ट उनका कॉल उठाना बंद कर देता है तो वह बहुत ही परेशान हो जाते हैं कि अब मुझे क्या करना चाहिए यह सोचने लगते हैं, अब मैं किसको अपने बिजनेस के बारे में समझाऊं?

Red Section Separator

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि आपको अपने गेस्ट से ऐसा क्या बोलना चाहिए, किस तरह से अपना रिलेशनशिप बिल्ड करके रहना चाहिए ताकि आपका गेस्ट आपका कॉल उठाना बंद ना करें?

Red Section Separator

ज्यादातर लोग गलती क्या कर देते हैं कि जब वह अपने गेस्ट को इनवाइट करते हैं तो वो अपने गेस्ट को कॉल का टाइम नही देते हैं की मैं इस समय आपके पास कॉल करूंगा तो इस लिए कॉल एक्टिव नही हो पाता है।

Red Section Separator

तो अगर आप भी यह गलती कर रहे हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है आपको नेटवर्क मार्केटिंग मीटिंग के लिए एक प्रोफेशनल तरीके से अपने गेस्ट को इनवाइट करना है।

Red Section Separator

मान लीजिए कि अगर आपका मीटिंग सुबह में 10:00 बजे होने वाला है तो आप अपने गेस्ट से यह बोल दीजिए कि मीटिंग होने से ठीक 10 मिनट पहले मैं आपके पास कॉल करूंगा, 

Red Section Separator

यह याद दिलाने के लिए कि आप अपना फोन अपने पास ही रखिएगा क्योंकि राइट 10:00 से हम लोगों का मीटिंग शुरू होगा।

Red Section Separator

आप अपने गेस्ट को यह फील मत होने दीजिए कि आपको उसकी जरूरत है बल्कि आप अपने गेस्ट को यह फील कराइए की उसको आपकी जरूरत है। जब आप अपने गेस्ट को यह फील करा देंगे कि आपको उसकी जरूरत नहीं बल्कि उसको आपकी जरूरत है अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए,

Red Section Separator

तो आपका गेस्ट अपने आप ही हर मीटिंग अटेंड करने के लिए और आगे आपका प्लान क्या है उसको जानने के लिए आपके पास कॉल करेगा कि अब आगे कैसे क्या करना है।