What is Network Marketing in Hindi 2022 नेटवर्क मार्केटिंग क्या है कम्पलीट जानकारी

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी दूंगा नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग में कौन सा काम होता है और किस तरह से काम होता है इन सारी चीजों के बारे में मैं आप सभी को आज के इस लेख में बताऊंगा।

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में आप जरूर सुने होंगे क्योंकि आज के समय में इस मार्केटिंग के बारे में हर जगह पर बात की जा रही है। यह मार्केटिंग बिल्कुल अलग मॉडल है और बहुत सारी कंपनियां इस मार्केटिंग मॉडल को लंबे समय से अपना भी रही है।

Red Section Separator

क्योंकि ऐसे में आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में यह सब कुछ जानकारी रखना चाहिए तभी तो आप भी इस मार्केटिंग से जुड़ पाएंगे और प्रॉफिट भी ले पाएंगे। तो सबसे पहले यह समझते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?

Red Section Separator

What is Network Marketing in Hindi 2022 नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें लोग एक पिरामिड स्ट्रक्चर के रूप में शामिल होते हैं। अगर आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं तो इस नेटवर्क का हर मेंबर एक इंडिपेंडेंट सेल्स रिप्रेजेंटेटिव होता है।

Red Section Separator

इस नेटवर्क में जुड़ने वाले लोगों को जब भी वह कोई प्रोडक्ट बेचते हैं या उनके द्वारा नेटवर्क में जोड़ा गया नया मेंबर कोई प्रोडक्ट डील करता है तो इस बिजनेस मॉडल में हर पार्टिसिपेंट को IBO कहा जाता है यानीकि Independent business owners.

Red Section Separator

क्योंकि वह अपना बिजनेस खुद प्रमोट करते हैं, नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए प्रोडक्ट को डायरेक्ट कंजूमर तक पहुंचाया जाता है। यानी कि प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेल की जाती है नेटवर्क मार्केटिंग को multi level marketing भी कहा जाता है, इसके अलावा भी नेटवर्क मार्केटिंग का और भी कई सारे नाम हैं,

Red Section Separator

जैसे कि cellular marketing, affiliate marketing, consumer-direct marketing, referral marketing, home-based business franchising. Vestige और Tupperware जैसी कंपनी भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए इसी नेटवर्क मार्केटिंग का इस्तेमाल करती है।

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? What is Network Marketing in Hindi? “कंपनी के किसी भी उत्पाद को नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा उपभोक्ता तक सीधे पहुँचाया जाता है, जिसमे उपभोक्ता सीधा कंपनी से जुड़ता है और प्रोडक्ट को खरीदता है जिसपर कंपनी उपभोक्ता को कुछ फायदा देती है, जैसे कंपनी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और कैशबैक आदि।”

Red Section Separator

अगर इसको एक लाइन में कहें तो “नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नस मॉडल है जहाँ कोई व्यक्ति कम्पनी से जुड़कर किसी प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को सीधे कस्टमर तक पहुंचाता है” इसी कांसेप्ट को नेटवर्क मार्केटिंग कहते हैं।

Red Section Separator

डायरेक्ट सेलिंग क्या है? What is Direct Selling in Hindi? डायरेक्ट सेलिंग को ही नेटवर्क मार्केटिंग और मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम से जाना जाता है। डायरेक्ट सेलिंग का 3 नाम है डायरेक्ट सेलिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM)।

Red Section Separator

यदि इन तीनों एक लाइन बतायें तो वह यह है की “नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) एक ऐसा बिज़नस मॉडल है जहाँ कोई व्यक्ति कम्पनी से जुड़कर किसी प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को सीधे कस्टमर तक पहुंचाता है” इसी कांसेप्ट को नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कहते हैं।

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है यह जानने के बाद इसे एक एग्जांपल के माध्यम से समझने की कोशिश कीजिए। नॉर्मली मार्केटिंग में यह होता है कि जब आप किसी प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट के अकॉर्डिंग कमीशन मिल जाता है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग इससे थोड़ा अलग है।

Red Section Separator

अब आप यह सोचेंगे कि कैसे? तो मैं आप से समझाना चाहूंगा कि मान लीजिए कि आप एक कंपनी से जुड़े हुए हैं और उसका प्रोडक्ट आप अपने दोस्त को बेच देते हैं तो ऐसा करने से आपको कंपनी से कमीशन मिल गया,

Red Section Separator

लेकिन आपका दोस्त भी उसी कंपनी का प्रोडक्ट अपने दोस्त को भी बेच दिया तो आपको क्या लगता है कमीशन किसे मिलेगा आपके दोस्त को, नहीं नेटवर्क मार्केटिंग में उसका कमीशन आपके दोस्त को भी मिलेगा उसके कमीशन का एक फिक्स परसेंटेज आपको भी मिलेगा।

What is Network Marketing in Hindi 2022 नेटवर्क मार्केटिंग क्या है कम्पलीट जानकारी