डायरेक्ट सेलिंग क्या है? MLM क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? किसी को भी सिर्फ 2 मिनट में समझाएं What is Network Marketing?

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? What is Network Marketing in Hindi? इसको एक कहानी के माध्यम से समझते है। एक बार एक राजा ने 4 अंधों को अपने दरबार में बुलाया और उनको बुला कर उनके सामने एक शर्त रखा।

Red Section Separator

राजा का शर्त यह था कि आप लोगों के सामने एक हाथी को रखा जाएगा और आप लोग को उस हाथी को छूकर यह बताना है कि हाथी देखने में कैसा होता है।

Red Section Separator

अगर आप लोगों का जवाब सही निकला तो आप लोगों को इनाम दिए जाएंगे। तो अंधों ने शर्त को मान लिया और शर्त मानने के बाद उन लोगों के सामने एक हाथी को लाया गया और एक एक करके वह चारों अंधों ने हाथी को छुआ और आकर बैठ गए।

Red Section Separator

उसके बाद राजा ने एक-एक करके अंधों को अपने पास बुलाया और पहले वाले से यह पूछा कि बताओ हाथी दिखने में कैसा लगता है?

Red Section Separator

तो पहला अंधा यह बताता है कि हाथी तो देखने में खंभे जैसा होता है। वह इसलिए खंभे जैसे बताया क्योंकि वह हाथी के पैर को छुआ था।

Red Section Separator

और जब दूसरे अंधे से पूछा जाता है कि बताओ हाथी देखने में कैसा लगता है, तो दूसरा अंधा यह जवाब देता है कि हाथी तो देखने में अजगर जैसा दिखता है।

Red Section Separator

उसने अजगर जैसे इसलिए बताया क्योंकि वह हाथी के सुढ को छुआ था। और जब तीसरे अंधे को बुलाकर पूछा गया कि तुम बताओ हाथी देखने में कैसा दिखता है

Red Section Separator

तो तीसरा अंधा जवाब देता है कि हाथी तो देखने में सूप जैसा होता है। क्योंकि वह तीसरा अंधा हाथी के पेट को छुआ था।

Red Section Separator

और फिर जब चौथे अंधे को बुलाकर यह पूछा गया कि अब तुम बताओ हाथी दिखने में कैसा दिखता है, तब वह चौथा अंधा जवाब देता है कि हाथी तो देखने में सांप जैसा होता है। क्योंकि उसने हाथी के पूंछ को छुआ था।

Red Section Separator

कुछ इसी तरह की बातें बहुत लोग नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर करते हैं। वह कुछ देर के लिए इसके संपर्क में आ जाते हैं और फिर बाद में बात करते हैं कि यह तो मेंबर बनाने वाला काम है।

डायरेक्ट सेलिंग क्या है? MLM क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? किसी को भी सिर्फ 2 मिनट में समझाएं What is Network Marketing?

Red Section Separator

तो कोई कहता है यह बेकार लोगों का काम है। इसमें कोई सफल नहीं होता है। कोई कहता है, यह चैन सिस्टम है इसमें ज्यादातर लोग यही बोलते हैं की हमारे बस का काम नहीं है। यह काम तो चलता ही नहीं है, क्योंकि......