What do you do in network marketing? नेटवर्क मार्केटिंग में जब आपसे कोई पूछे की आप क्या करते हैं? तो ऐसे जबाब दीजिये

Red Section Separator

आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते हैं तो अगर आपसे कोई यह पूछता है कि आप क्या करते हैं तो इसका जवाब आपको कैसे देना है?

Red Section Separator

आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा कि जब आपसे कोई यह पूछता होगा कि आप क्या करते हैं तो इस सवाल को सुनकर आप घबरा जाते होंगे।

Red Section Separator

और यह सोचते होंगे कि इसको क्या जवाब दूं कि यह तुरंत मेरे बिजनेस में आ जाए और मेरे प्लान देखने के लिए रेडी हो जाये।

Red Section Separator

वैसे में आप जल्दी-जल्दी में बहुत ही गलत आंसर दे देते हैं, जैसे कि आप यह बोलने लगते हैं कि मैं नेटवर्क मार्केटिंग करता हूं। मैं इस कंपनी में काम करता हूं या मैं पार्ट टाइम में अपने बिजनेस से अर्न करता हूं।

Red Section Separator

इस तरह के कुछ भी बोल देते हैं और बाद में आप यह सोचने लगते हैं कि इसका आंसर कुछ अच्छा होना चाहिए था। मुझे कुछ ऐसा आंसर देना चाहिए था कि वह सामने वाला व्यक्ति तुरंत मेरा प्लान देखने के लिए रेडी हो जाए। इसके लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए

Red Section Separator

1. हमेशा खुश रहें पहला चीज यह है कि हमेशा आपको अच्छे मूड में होना चाहिए और हमेशा आप खुश नजर आना चाहिए वह भी बाहर से नहीं अंदर से। और खुश रहने के लिए आपको अपने घर का माहौल अच्छा करना पड़ेगा।

Red Section Separator

क्योंकि जब किसी भी व्यक्ति के घर का माहौल अच्छा नहीं रहता है तो बाहर भी ठीक से नहीं रह पाता है। तो जब आप अच्छे मूड में होते हैं तो आप सामने वाले व्यक्ति से खुल कर बात करते हैं।

Red Section Separator

और अगर आप अच्छे मूड में नहीं रहेंगे तो वह आपके फेस पर पहले ही दिख जाएगा कि आप अच्छे मूड में नहीं हैं। चाहे भले ही आप कितना भी छुपायेंगे लेकिन वह आपके फेस पर दिखी ही जाता है कि आप टेंशन में हैं।

Red Section Separator

क्योंकि आपको इस बात के बारे में बहुत ही अच्छे से पता है कि लोग दुखी आत्माओं से दूर रहना चाहते हैं। लोग हमेशा खुश लोगों से मिलना चाहते हैं और यह सोचते हैं कि हर रोज मैं उस व्यक्ति से मिलूं जो मेरे लाइफ में कुछ वैल्यू ऐड करें।

Red Section Separator

2. हमेशा ड्रेस-अप में रहें जब भी आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो आप वेल ड्रेस्ड होकर निकलें, मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि आप हमेशा सूट बूट में रहिए यूनिफार्म में रहिए।

Red Section Separator

मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर आप जींस और टीशर्ट पहनकर भी बाहर निकल रहे हैं तो भी आपको देखकर ऐसा लगना चाहिए कि यह एक कामयाब इंसान हैं।

Red Section Separator

और नहाए धोए से लगना चाहिए और आपके कपड़े से अच्छी खुशबू आनी चाहिए। तो यह सारी चीजें आपको करनी पड़ेगी ताकि आप जो भी चीजें सामने वाले व्यक्ति को बताइए तो उस व्यक्ति को आप पर थोड़ा विश्वास हो।

Red Section Separator

ऐसा नहीं कि आप हाफ पेंट और टीशर्ट पहन कर निकल गए और मार्केटिंग के बारे में अच्छी-अच्छी ज्ञान देने लगे तो ऐसे में कोई भी आपके ऊपर विश्वास नहीं करेगा।

Red Section Separator

तो आपको बताना क्या है इसके बारे में अब समझ लेते हैं, आप तो यह जान लिए कि वह सामने वाला व्यक्ति क्या करते हैं। What do you do in network marketing? ...............

What do you do in network marketing? नेटवर्क मार्केटिंग में जब आपसे कोई पूछे की आप क्या करते हैं? तो ऐसे जबाब दीजिये