Want to Unlimited Sales in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सेल्स का बौछार करना है तो इन 5 बातों को आज ही जान लो

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो डायरेक्ट सेल्लिंग में जुड़ने और ट्रेनिंग लेने के बावजूद भी सेल्स क्यों नहीं कर पाते हैं? आखिर वह कौन से ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से लोग उनके साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं।

Red Section Separator

तो आज के इस लेख में आप सभी को यह बताऊंगा कि आखिर कौन से ऐसे कारण  है जिसके वजह से लोग उनके साथ जुड़ना नही  चाहते हैं, मैं आप सभी को यह बता दूँ कि बिजनेस को दिखाने के दृष्टिकोण से डायरेक्ट सेल्लिंग में तीन प्रकार के लीडर होते हैं।

Red Section Separator

1 Tell यह जो पहले प्रकार के लोग हैं ये यह जानते हैं कि सिर्फ टेल करना। टेल करने का मतलब यह है कि यह लोग सिर्फ इनफॉर्म करते हैं अपने कंपनी के बारे में अपने कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लोगों को सिर्फ इंफॉर्मेशन देते हैं।

Red Section Separator

और उनको ऐसा लगता है कि इंफॉर्मेशन देने से लोग मेरे साथ जाएंगे। लेकिन  मैं आप सभी को बता दूं कि सिर्फ इंफॉर्मेशन देने से कुछ भी नहीं हो पाएगा यानी कि सिर्फ इंफॉर्मेशन देने से सेल्स नहीं बन पाएगा।

Red Section Separator

2 Explain यह जो दूसरी कैटेगरी के लोग हैं यह लोग सिर्फ एक्सप्लेन करना जानते हैं। यानी कि ये लोगों को सिर्फ इंफॉर्मेशन नहीं देते हैं बल्कि इंफॉर्मेशन के साथ-साथ एक्सप्लेन भी करते हैं।

Red Section Separator

ऐसे लीडर बहुत ही जल्दी फ्रस्ट्रेटेड हो जाते हैं क्योंकि इनको यह पता होता है कि मैं सामने वाले को  समझा रहा हूं और वो अच्छे से समझ भी रहा है लेकिन मेरे साथ क्यों नहीं जुड़ रहा है?

Red Section Separator

ऐसे लीडर बहुत ही जल्दी बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं क्योंकि उनको ऐसा लगता है कि मैं तो सब कुछ अच्छा कर रहा हूं लेकिन कोई भी मेरे साथ जॉइनिंग क्यों नहीं ले रहा है?

Red Section Separator

3 Inspire यह जो तीसरे प्रकार के लीडर होते हैं ये डायरेक्ट सेल्लिंग  में बहुत ही जल्द और बहुत ही आसानी से कामयाब हो जाते हैं।

Red Section Separator

क्योंकि यह लोग लोगों को इंस्पायर करना जानते हैं यह लोग टेल और एक्सप्लेन पर विश्वास नहीं करते हैं।

Red Section Separator

यह लोग लोगों को इंस्पायर करने पर विश्वास रखते हैं और यह जो तीसरी कैटेगरी होती है कि लोगों को इंस्पायर करती है यह कभी भी हार नहीं मानते हैं और इनका जितना सुनिश्चित होता है।

Red Section Separator

इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप भी लोगों को इंस्पायर करना सीखिए। इसलिए आज की इस लेख में मैं आप सभी को 5 ऐसी चीजें बताऊंगा जिसको अगर आप अच्छे से समझ लेते हैं और इस पर काम करना शुरू कर देते हैं तो आपके साथ भी ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ने लगेंगे। 

Red Section Separator

1 Plan आप जब भी किसी से अपना प्लान दिखाइए तो प्लान दिखाने के साथ-साथ अपना जोश भी दिखाइए । क्योंकि कोई भी व्यक्ति मरे हुए  लोगों के साथ जुड़ना नहीं चाहता है।

Red Section Separator

कोई व्यक्ति जिंदा लोगों के साथ जुड़ना चाहता है और जिंदा का मतलब यह होता है कि जोश और जुनून। जब भी बात कीजिए तो पूरी एक्साइटमेंट के साथ बात कीजिए।

Red Section Separator

कोई भी व्यक्ति उसी व्यक्ति के साथ जुड़ना चाहता है जिसके अंदर उससे अधिक जोश और जुनून भरा हुआ हो। अगर आप अपने प्लान के साथ-साथ अपना जोश और जुनून भी दिखाते हैं तो उस सामने वाले व्यक्ति को यह लगने लगता है कि इस व्यक्ति के साथ मैं जुडूँगा तो मैं भी सफल हो जाऊंगा।

Want to Unlimited Sales in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सेल्स का बौछार करना है तो इन 5 बातों को आज ही जान लो