आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अमीर लोग कौन से ऐसे दो काम करते हैं जिसकी वजह से अमीर बन जाते हैं ? इसका दो सीक्रेट मैं आप सभी को बताऊंगा आप भी इसके बारे में जानिए और अपनी जिंदगी में अप्लाई कीजिए।
इस दुनिया के जितने भी अरबपति, खरबपति हैं वह लोग दो काम करते हैं अमीर बनने के लिए। अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो अपनी जिंदगी में सिर्फ दो ही काम कीजिए,
1 किताब पढना शुरू कर दीजिये Start Reading Book इंसान का सारा खेल दिमाग का ही होता है, आपको अपने दिमाग को विश्वास दिलाना है कि आप इस काम को कर सकते हैं।
आप जो भी काम कीजिए उस काम को करने से पहले अपने दिमाग से यह बताइए कि मैं इस काम को कर सकता हूं। जितना आपका खर्चा है उससे ज्यादा अगर आपका इनकम है तो आपका लाइफ अच्छा है।
और अगर जितना खर्चा है उससे कम आपका इनकम है तो आपका लाइफ दिन पर दिन खराब होते जाएगा। मैं आप सभी को बता दूं कि सभी लोग अमीर बनना चाहते हैं लेकिन बुक पढ़ना कोई नहीं चाहता है।
आप अपने आप को इंप्रूव करने के लिए या तो हर रोज अच्छी-अच्छी बुक पढ़िए या फिर ट्रेनिंग लीजिए इसे आप अपने आप को इंप्रूव कर पाएंगे।
आप दुनिया की किसी भी अमीर व्यक्ति को देखेंगे तो वह लोग हर रोज बुक पढ़ते हैं रतन टाटा ,मार्क जुकरबर्ग, वारेन बुफेट दुनिया के कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो बिना बुक पढ़े अमीर बना होअपने माइंड को बड़ा करने के लिए ,अपने विश्वास को बड़ा करने के लिए हर रोज बुक रीडिंग करते हैं।
बुक पढ़ने के लिए आप हर रोज थोड़ा -थोड़ा अपना टाइम इन्वेस्ट कीजिए उस बुक को खरीदने के लिए कुछ पैसा इन्वेस्ट कीजिए। अगर आप ₹100-150 रुपए के कोई बुक खरीद लेते हैं उसको पढ़ते हैं तो उसमें वह सारी चीजें बताई जाती है जो आपके लिए जरूरी है।
2 सफल लोगों के साथ जुड़ें Associate with successful people आप जहां पर हैं वहां से अगर आप आगे नहीं बढ़ेंगे तो आप अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।
क्योंकि परिवर्तन ही सफलता का नियम है, अगर आप एक सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आज आप जो है उससे आपको आगे बढ़ना होगा तभी जाकर आप एक सफल व्यक्ति बन पाएंगे।
आपके आसपास जितने भी सफल व्यक्ति है उन लोगों के साथ आप अपना अच्छा रिश्ता बनाइए उन लोगों से अच्छा नॉलेज लीजिए। आप यह देखिए कि वह किसी काम को करने से पहले क्या सोचते हैं, कैसे सोचते हैं जिसकी वजह से वह सफल हो जाते हैं।