अगर आप इस क्वालिटी के बारे में जान गए और अपने अंदर उतार लिए तो फिर इस दुनिया की कोई भी शक्ति आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने से नहीं रोक सकती।
और उस एक क्वालिटी का नाम है की यह जितने भी सफल नेटवर्क मार्केटर हैं यह अपने कंपनी से और अपने कंपनी के उत्पाद और सेवाओं से बहुत ही खुश रहते हैं। और यही वजह है कि यह अपने कंपनी में Top Earner और बेइंतहा पैसा कमा रहे हैं।
बहुत सारे लोग इस दुनिया में ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुड़ते तो हैं लेकिन अलग-अलग कंपनी में दिमाग लगाते रह जाते हैं वो कभी भी अपना दिल नहीं लगाते हैं।
और जो लोग अलग-अलग कंपनी में दिमाग लगाते हैं सिर्फ कंपनियां ही बदलते रहते हैं वो कभी भी जिंदगी नहीं बदल पाते हैं। लेकिन जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग की अच्छी कंपनियों में जुड़ते हैं और दिल से जुड़ते हैं उस कंपनी में बहुत ही जल्द कामयाब हो जाते हैं।
मैं आप सभी को सिर्फ यहां पर यही समझाना चाहूंगा कि गलती से भी आपको यह गलती नहीं करनी है, कि आज इस कंपनी में फिर कल उस कंपनी में आप जिस भी कंपनी में जुड़े उसमें दिल से जुड़े।
क्योंकि जब आप दिल से जुड़ेंगे तो एक ही कंपनी काफी है आपके सारे सपनों को पूरा करने के लिए हर रोज नये नये कंपनियां बदलने की कोई भी जरूरत नहीं है।
कंपनी बदलने से कोई भी व्यक्ति कामयाब नहीं होता है अगर आपको बदलना ही है तो आप अपने आपको बदलिए। अपने फिलिंग्स को बदलिए आप एक ही कंपनी से जुड़िए और उसी कंपनी में कम से कम 3 साल तक पूरी इमानदारी और शिद्दत के साथ काम कीजिए।
आप अपने आपको उस कंपनी के लिए 3 साल के लिए समर्पित कीजिए, अगर आप ऐसे करेंगे तो वह कंपनी आपको आपके जिंदगी में बहुत ही आगे तक ले कर जाएगी।
लेकिन आपको उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना है, आपको सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना है। आप अपने कंपनी के प्रति अपने मन में कभी भी कोई भी शक मत आने दीजिएगा।
आप अपनी कंपनी से लगाओ रखिये, आप अपने कंपनी के सबसे टॉप लीडर को देखिए इस कंपनी में क्या किए हैं कितने दिन से हैं? जब आप देखेंगे तो आपको यह समझ में आएगा कि उन्होंने अपना 8 से 10 साल इसी कंपनी में लगा दिए हैं और पूरी शिद्दत के साथ काम किए हैं।
वह अपना पूरा जीवन अपनी कंपनी के लिए समर्पित कर दिये हैं और यही वजह है कि आज वह कामयाब है। इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप कंपनी बदलने वालों की केटेगरी में मत आइए।