आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब एक लीडर अपनी टीम को लीड करता है तो उस समय उस लीडर को कौन-कौन से 5 रोल निभाने पड़ते हैं? उसके बारे में आज के लेख मैं आप सभी को विस्तार से बताऊंगा ,
आप इस गोल को कैसे अचीव कर पाएंगे और अपनी टीम के लोगों को कैसे अचीव करवाएंगे उसको प्लानिंग करना आपको आना चाहिए। जो भी आपका या आपके टीम के लोगों का लोंग टर्म गोल है उसको शॉर्ट टर्म को प्लानिंग बनाकर अचीव करना आना चाहिए।
लोंग टर्म गोल में यह आता है कि आप अपना या अपने टीम के लोगों का गोल क्या आप पांच साल में अचीव करना चाहते हैं? या फिर अगर आप आने वाले 1 महीने के अंदर ही अपना या अपने टीम के लोगों का गोल अचीव करना चाहते हैं तो वह शॉर्ट टर्म गोल में आता है।
तो अगर आप एक अच्छे लीडर हैं तो आपको अपनी टीम के साथ मिलकर प्लानिंग करना आना चाहिए। और आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपका लॉन्ग टर्म गोल को शॉर्ट टर्म गोल को कैसे अचीव करना है उसको भी प्लानिंग करना आपको आना चाहिए।
बल्कि आपको प्लानिंग के साथ-साथ आपको उस गोल पर एक्शन लेना पड़ेगा और आपको अपनी टीम के साथ मिलकर उस गोल को अचीव करने के लिए काम करना पड़ेगा।
और जब आप और आपके टीम के लोग एक साथ मिलकर उस गोल को अचीव करने के लिए काम करेंगे तो वहां पर बहुत सारे लोगों से गलतियां भी होंगे।
2 Guide गाइड का रोल जिस तरह से कोई गाइड अपने क्लाइंट को कहीं पर घुमाने लेकर जाता है तो उसको वहां के हर चीज के बारे में पूरी डिटेल में बताता है उनके सारे कंफ्यूजन को दूर करता है।
सेम उसी तरह से जब आप अपनी टीम के लोगों के साथ आपने गोल को अचीव करने के लिए काम करेंगे तो उस टीम में बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जिनके मन में उसको लेकर कुछ कन्फ्यूजन भी होंगे या फिर किसी चीज के बारे में उनको बिल्कुल भी पता नहीं होगा।
3 Motivator आपको अपनी टीम को मोटिवेट करने के लिए रिचार्ज, रिवॉर्ड , रिकॉग्निशन कि आप स्टोरी सुना सकते हैं। आप लोगों को अप्रिशिएट कर सकते हैं आपको हर एक सिचुएशन में अपनी टीम को मोटिवेट कर के रखना होगा।
4 An inclusive thinker थिंक आउटसाइड द बॉक्स आपकी जो थिंकिंग है वह आउटसाइड द बॉक्स होनी चाहिए। जो आप गोल बनाये हैं उस गोल को अचीव करते समय कौन-कौन सी प्रॉब्लम आएगी इसके बारे में आपको पहले से ही पता होना चाहिए।