Want bread or royalty..Why do network marketing? रोटी चाहिए या रॉयल्टी..क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंग?

Red Section Separator

 Want bread or royalty..Why do network marketing? आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि अगर आप कुछ कर रहे हैं तो क्या आप उसको रोटी के लिए कर रहे हैं कि रॉयल्टी के लिए कर रहे हैं।

Red Section Separator

अगर कोई सामान्य व्यक्ति कोई काम करता है तो वह रोटी के लिए करता है और अगर कोई व्यक्ति अमीर बनने की प्रक्रिया में है या फिर अमीर बन चुका है तो वह भी रॉयल्टी के लिए काम करता है।

Red Section Separator

अब यहां पर आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जो व्यक्ति रोटी के लिए काम करता है वह तो समझ में आ रहा है।

Red Section Separator

लेकिन जो रॉयल्टी के लिए काम करता है वह क्या काम है आखिर रॉयल्टी किसे कहते हैं?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि रॉयल्टी का मतलब यह होता है कि एक ऐसी इनकम जो जब आप काम करते हैं तब भी इनकम आती है और जब आप काम करने की स्थिति में नहीं रहते हैं तब भी इनकम आती है।

Red Section Separator

रॉयल्टी इनकम का मतलब यह होता है कि यह जीवन के साथ भी आती है और जीवन के बाद भी आती है।

Red Section Separator

तो क्या आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिससे वह इनकम आपके जीवन के साथ भी आए और जीवन के बाद भी आए?

Red Section Separator

अगर आप कोई डॉक्टर हैं, कोई इंजीनियर हैं, कोई वकील हैं तो इसमें आपका पैसा तभी आता है जब आप काम करते हैं, जब आप काम नहीं करते हैं तो आपके पास पैसा नहीं आता है।

Red Section Separator

लेकिन जितने भी अमीर लोग होते हैं उनके पास एक ऐसी रॉयल्टी होती है जिससे कि उनके पास अगर वह काम करते हैं तब भी पैसा मिलता है अगर वह काम करने की स्थिति में नहीं रहते हैं तब भी पैसा मिलता है।

Red Section Separator

और अगर कोई लेखक है वह एक बार किताब लिखता है और वह किताब जब भी बिकता है तो उसके पास रॉयल्टी आती है।

Red Section Separator

अगर कोई वैज्ञानिक एक बार किसी चीज का आविष्कार कर देता है तो अगर कोई कंपनी उस प्रोडक्ट को बनाना चाहती है तो उस वैज्ञानिक से परमिशन लेती है और उसके बदले उस वैज्ञानिक को रॉयल्टी भी मिलती है।

Red Section Separator

क्योंकि यह लोग वर्तमान के लिए काम नहीं करते हैं यह लोग अपने भविष्य के लिए काम करते हैं यानी कि यह लोग रोटी के लिए नहीं बल्कि रॉयल्टी के लिए काम करते हैं। 

Red Section Separator

रॉयल्टी इनकम जब तक वह व्यक्ति जिंदा रहता है तो उसको आता है और जब वह व्यक्ति नहीं रहता है तो उनके परिवार वालों के लिए आता है।