आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि एक अपलाइन और डाउनलाइन के बीच रिश्ता कैसा होना चाहिए? तो अगर अपलाइन ऐसा सोचता है कि मैं अपलाइन हूं मुझसे बड़ा कोई नहीं है तो यह बहुत ही गलत है।
और अपलाइन को अपने डाउनलाइन के साथ एक अच्छे दोस्त बनकर रहना चाहिए। अपलाइन के पास हैप्पी एटीट्यूड होना चाहिए और ईगोलेस होना चाहिए। जिसके पास यह सारे गुण हैं वह है एक बहुत ही अच्छा अपलाइन।
ऐसा नहीं है अगर आपके अपलाइन आप से पहले आए हैं तो उनको इस बिजनेस के बारे में ज्यादा पता होगा। आपके अपलाइन कुछ ना कुछ ज्यादा जानते हैं आपसे।