Upline and Downline Relationship in Direct Selling, MLM में अप-लाइन का डाउन-लाइन के साथ ऐसा रिश्ता होना चाहिए

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि एक अपलाइन और डाउनलाइन के बीच रिश्ता कैसा होना चाहिए? तो अगर अपलाइन ऐसा सोचता है कि मैं अपलाइन हूं मुझसे बड़ा कोई नहीं है तो यह बहुत ही गलत है।

Red Section Separator

क्योंकि हर एक अपलाइन को अपने डाउनलाइन के साथ बहुत ही अच्छा रिलेशन बनाकर रहना चाहिए। एक अच्छा अपलाइन वही है जो इस बिजनेस में आने के बाद जो कुछ भी सीखा है उसको अपने डाउनलाइन को सिखाना चाहिए।

Red Section Separator

और अपलाइन को अपने डाउनलाइन के साथ एक अच्छे दोस्त बनकर रहना चाहिए। अपलाइन के पास हैप्पी एटीट्यूड होना चाहिए और ईगोलेस होना चाहिए। जिसके पास यह सारे गुण हैं वह है एक बहुत ही अच्छा अपलाइन।

Red Section Separator

और अगर आपकी टीम में 4 से 5 लोगों का भी टीम है और आप उन लोगों को वैल्यू नहीं दे रहे हैं तो आप ऐसा नहीं कीजिए तो अच्छा है।

Red Section Separator

क्या पता कि जो लोग आपके टीम में आज हैं और आप उन लोगों को वैल्यू नहीं दे रहे हैं और वही लोग आगे चलकर आपसे भी बड़ा नेटवर्कर बन जाएं।

Red Section Separator

इसलिए एक अपलाइन को अपने डाउनलाइन के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए यानी कि अपलाइन और डाउनलाइन के बीच एक अच्छा तालमेल होना चाहिए।

Red Section Separator

एक अपलाइन को हमेशा अपने डाउनलाइन को हेल्प करने के बारे में सोचना चाहिए। अगर बहुत अच्छा टीम है तो वहां पर आप लीडरशिप क्रिएट कीजिए। जब आप लीडरशिप क्रिएट करने लगेंगे तो आपका जो काम है वह काफी हद तक कम हो जाएगा।

Red Section Separator

और जहां पर आप कमजोर हैं वहां पर वर्क करना स्टार्ट कर दीजिए और जहां पर आप बहुत अच्छे से काम कर ले रहे हैं वहां पर लीडरशिप क्रिएट कीजिए। तो सबसे पहले तो आप एक अच्छा दोस्त बनिए सबसे इंपॉर्टेंट यह है।

Red Section Separator

यह सारे गुण एक अच्छे अपलाइन में होना चाहिए अपने डाउनलाइन के प्रति। अब बात कर लेते हैं डाउनलाइन का व्यवहार कैसा होना चाहिए अपने अपलाइन के प्रति?

Red Section Separator

तो डाउनलाइन को सबसे पहले तो एक अच्छा स्टूडेंट बनना चाहिए कि मुझे अपने अपलाइन से वह सब कुछ सीखना है जिसके बारे में उनको पता है।

Red Section Separator

सबसे पहली बात तो हर डाउनलाइन को ध्यान में रखना चाहिए कि अपलाइन जो कुछ भी सिखा रहे हैं उसको आपको सीखना चाहिए।

Red Section Separator

अगर हर डाउनलाइन ऐसा करने लगे तो अपलाइन और डाउनलाइन के बीच बहुत ही अच्छा रिलेशनशिप क्रिएट होगा।

Red Section Separator

कभी भी डाउनलाइन को यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे अपलाइन मुझसे कम पढ़े लिखे हैं उनको इसके बारे में कुछ पता नहीं होगा।

Red Section Separator

ऐसा नहीं है अगर आपके अपलाइन आप से पहले आए हैं तो उनको इस बिजनेस के बारे में ज्यादा पता होगा। आपके अपलाइन कुछ ना कुछ ज्यादा जानते हैं आपसे।

Upline and Downline Relationship in Direct Selling, MLM में अप-लाइन का डाउन-लाइन के साथ ऐसा रिश्ता होना चाहिए